Nojoto: Largest Storytelling Platform
varshaparihar4972
  • 98Stories
  • 83Followers
  • 871Love
    434Views

Varsha Parihar

शायर भी अजीब तरह से इश्क फरमाते है, आंसुओ को दावत पर बुलाते है और दर्द का जश्न मनाते है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

waqt hai hairaan or  dil tarsa hua jaise khamosh hai
koi badal barsa hua tumse mile  mujhe ek arsa hua.

©Varsha Parihar #sunflower
e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

आँखे बन्द करके एक चेहरा नज़र आया है क्या वो वही है 
जिसकी तलाश मुझे बरसो से रही है।♥️🧿

©Varsha Parihar #Love
e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

न जाने किधर जाएंगे
 तम गए उधर हम इधर जाएंगे।
 ये दिन ही तो है गुजर जाएंगे।
 सोचा था साथ में सवर जाएंगे।
 एक बार बोल्डो प्यार से
 हम्म फ़िर पिघल जाएंगे।❤️🧿

©Varsha Parihar #lovetaj
e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

दिल को छू जाने वाली बात थी वो
 तुमसे मेरी पहली मुलाकात थी वो।❤️🧿

©Varsha Parihar #lord_krishna
e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

सुनो पिछले होली का कुछ गुलाल रखा है 
तुम्हारे इश्क को कुछ यूं सम्भाल के रखा है।♥️

©Varsha Parihar #Holi
e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

प्यार करते हो, तो बताया करो,,,,
नही ज्यादा तो थोड़ा ही सही जताया तो करो ।
मेरे इस दिल मे तुम हो,तुम्हारे दिल मे मै हूं ,
मुझे ये धड़कने सुनाया तो करो ।
प्यार करते हो , तो बताया करो ,,,
थोड़ा ही सही पर मुझपर अपना हक जताया तो करो ।
साथ रहते हो है पल ,साथ अच्छे से निभाया तो करो ,,
थोड़ा ही सही पर मुझपर अपना हक जताया तो करो ।
मेरे हो मेरे रहने का अहसास मुझे दिलाया तो करो ,कभी रुलाते हो अगर तो कभी हसाया तो करो ,,,,
कभी रात रात भर जागते हो ,तो कभी अपनी बाहों में चैन की नींद सुलाया तो करो ।
थोड़ा ही सही पर मुझे अपने सीने से लगाया तो करो,,,
मेरे हो मेरे ही रहोगे ये अहसास मुझे हर पल दिलाया करो।।।।।

©Varsha Parihar #vacation
e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

नजरे तुम्हारी पहली दफा मिली थी हमको जो होके खफा, 
जो बेवजह मुस्कुरा देते है उसकी तुम हो वजह ।
साथ निभायेंगे जिंदगी भर ये वादा रहा ,
सायद इसी ही होती है वफा ।।♥️

©Varsha Parihar #Glow
e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

फासले है चंद शहरो के,
दूरियों का एहसास कहां।
वक्त बेवक्त इंतजार है ,
पहले की तरह तुम पास कहां।♥️

©Varsha Parihar #friends
e41956fc168881a108f56692319bcf4d

Varsha Parihar

तुम्हारी एहमियत मै तुमको बता नही  सकती   , इस दिल मे तुम्हारी जगह तुम्हे दिखा नही  सकती  ।।
कुछ रिश्ते बेहद खास होते है ,
इससे ज्यादा मै तुमको समझा नही सकती♥️🧿

©Varsha Parihar #TomAndJerryMovie
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile