Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaushikraj3187
  • 22Stories
  • 4.8KFollowers
  • 241Love
    0Views

Kaushik Raj

  • Popular
  • Latest
  • Video
e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

मुझ पर आए ख़तरों से
सुरक्षा का वादा था जिन बंदूकों से,
आज निशाना मेरी ओर ही है
ख़तरा मुझे ही बता रहे हैं। #nojoto #nojotohindi
e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

जब हलक में हाथ डाल कांटे सजाए जाएंगे,
हम ख़ून की उल्टियों से आज़ादी लिख आएंगे।

जब ज़ुबां हुकूमत के तलवे तले दबाए जाएंगे,
हमारे अल्फ़ाज़ कील बन घाव कर आएंगे।

जब तख़्त - ए - क़ैद में नज़रबंद किए जाएंगे,
हम सलाखों को भी बगावत सीखा आएंगे।

जब ज़ुबां पर हुकूमत के प्लास्टर चढ़ाए जाएंगे,
हम सीलन से अल्फ़ाज़ों का सैलाब ले आएंगे।

जब हुकूमत के तकिए तले क़ैद किए जाएंगे,
हम करवटों में प्रतिकार कर आएंगे।

जब ज़ुबां सत्ता की आंच पर पिघलाए जाएंगे,
हम बेमौसम बारिश बन इन्कलाब ले आएंगे।

जब जिस्म गोलियों से छलनी किए जाएंगे,
हम शब्द बनकर वापस आएंगे। Free Speech! #nojoto #nojotohindi #freedom #independence
e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

ख़ौफ़ज़दा हो जाती है
मेरे घर की दहलीज़
हर दफा मेरे उसे लांघने पर।
पहला गवाह बनती है जो
हर शाम मेरे पसीने की बदबू का,
डरती है वो
कि कहीं लहू पसीने की जगह न ले ले।

डरती है वो 
कि मेरी कमीज़
या मेरा जिस्म
खून से लथपथ होगी,
भीड़ का सिपाही
या शिकार बना दिया जाऊंगा। #nojoto #nojotohindi
e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

ज़रूरी तो नहीं
हर बार रोशनी का 
उम्मीद की किरण बनकर आना
जैसे आपके टेलीविजन से निकलने वाली रोशनी
जिसका मकसद है
अंधेरे को निगल जाना,
झूठ के उजाले सौंप कर
आपको सच के अंधेरे से दूर रखना।

ये रोशनी डरावनी है
जो रास्ता दिखाती नहीं,
बंद करती है
सोचने के सारे।

खैर ये स्वाभाविक भी है जब
दवात सत्ता की,
कलम सत्ता की,
स्याही सच उगलेगी
ऐसी उम्मीद बेवकूफी है। गोदी मीडिया। #nojoto #media #nojotohindi

गोदी मीडिया। #Nojoto #Media #nojotohindi

7 Love

e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

जिस भारतीय ज़मीन पर कभी बहुलवाद के फसल लहलहाते थे,
वहां हुकूमत ने बहुसंख्यकवाद के बीज़ बो दिए।
मज़हबी नफ़रत अपने सीने में दबाए भीड़ में जैसे जान फूंक दी,
नफ़रत की खाद डाल वो बहुसंख्यकवाद की खेती में जुट गई।

अफवाहों की सीढ़ी बनाकर 
गाय का सहारा लेकर
ये असहिष्णु भीड़ धार्मिक उन्माद को अपने अंजाम तक पहुंचाती है,
अल्पसंख्यकों के खून से ये भीड़ अपनी प्यास बुझाती है। Some lines from my piece on mob lynchings. #NojotoGurgaon #nojoto Internet Jockey

Some lines from my piece on mob lynchings. Gurgaon #Nojoto Internet Jockey #NojotoGurgaon

7 Love

e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

किसी की मां, किसी का बाप मरा तो होगा
सत्ता के गलियारों में सन्नाटा पसरा तो होगा,
यूं ही हुकूमत के खून के प्यासे नहीं हो जाते लोग
संसद में बैठा कोई हत्यारा तो होगा। #nojoto #politics #life #nojotogurgaon
e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

वर्ल्ड कप उसने अकेले नहीं उठाया था
उसके साथ इस देश के गली - गली में 
क्रिकेट खेलने वाले हर बच्चे ने उठाया था।
आखिर महेंद्र सिंह धोनी भी तो इन्हीं गलियों से निकला था।

उस लड़के के सिर्फ बाल ही नहीं,
सपने भी बड़े थे।
छोटे शहर होते हैं,
सपने नहीं।

दिल्ली, मुंबई के इन लड़कों की तरह
वो 17, 18 साल की उम्र में नहीं,
बल्कि 23 साल की उम्र में आया था।
लेकिन जब आया तो उसने साबित कर दिया कि
छोटे शहरों में मौकों की कमी है, हुनर की नहीं। Happy Birthday, Dhoni!  #nojoto #dhoni #inspiration

Happy Birthday, Dhoni! #Nojoto #Dhoni #Inspiration

8 Love

e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

मैं ' मैं ' हूं या शामिल है तू मुझ में,
मानो एक जंग चल रही हो मुझ में।

आईना देखूं और तू दिखे
मानो जिस्म के अंदर लहू का रंग लाल
और ऊपर बस तेरा रंग चढ़ा हो जैसे।
 #nojoto #love #life #lovequotes
e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

दिन के शोर में दबी आवाज़ हूं ,
सन्नाटे को सीढ़ी बना
मेरी खामोशियां भी फ़लक चुमेंगी
एक रात ऐसी मेरी भी होगी।

बेज़ुबां हूं या
दिन के शोर में बहरे हुए कानों द्वारा 
करार दिया जा चुका हूं ,
मेरे मुकदमे को वजूद मिल जाए
उस रात मेरा भी फ़ैसला आ जाए। #nojoto #life #lifequotes
e41e02897f7d5edec727ae78c5b230e4

Kaushik Raj

तेरी शख्सित का आईना 
इस क़दर बन बैठा हूं
कि अब जो तू नहीं है
ज़माना बेखबर है। #love #life #nojoto #love #life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile