Nojoto: Largest Storytelling Platform
rupeshshah9564
  • 204Stories
  • 7Followers
  • 1Love
    80Views

Rupesh Shah

  • Popular
  • Latest
  • Video
e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

सुनो न! 
अपनी पैरों की पायल को,कभी अपनें पैरों से जुदा नहीं करना।
इसकी खंखनाहट से मेरी सांसे चलती है। #yourquotedidi 
#yourquotebaba
e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

Lesson that i learn from my life:

When you fail in life, then one small mistake of yours raises questions on your talent. #yourquote
e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

वो हकीक़त है या ख्वाब है पर सच्चा लगता है
वो तेरा मुस्कुराकर मुझे देखना बहुत अच्छा लगता है

वो तेरा हिरनी सा चहकना और तेरा फूलों सा महकना वो तेरा खुश होकर जाना तुझे खुश देख कर मेरे होठों का मुस्कुराना बरा अच्छा लगता है,

वो तेरे आंखों का मुस्कुराकर पलके झपकाना फिर प्यार से पलके उठाना फिर थोड़ी आगे जाकर फिर मुस्कुराना बरा अच्छा लगता है

वो तेरी कुछ हसीन जुल्फों का तेरे गालों पर होना फिर उंगलियों से उसे कानों पे संजोना बरा अच्छा लगता है

और वो थोड़ी देर तुझ से मिलना वक्त का फूलों सा खिलना वो तेरे से कुछ देर मीठी बातें करना मेरे चेहरे पर ख़ुशी का संवरना बरा अच्छा लगता है #yourquote #yourquotebaba #yourquotehindi #yourquotedidi
e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

           जिंदगी गुजरते गुजरेगी.. 

जिंदगी गुजरते गुजरेगी
इम्तिहान में...
कभी दाग के फसाने मिलेंगे
कभी सबक के अफसानो से शाम सजेगी
हर बात बेअसर होगी, 
हर नुक्स के अरमान सजेंगे
कभी अपनी, 
कभी औरों की महरुमिया छुपाते छुपाते
ये उम्र गुजरेगी,
 दर्द को लिखने में अभी एक
उम्र गुजरेगी
ये मुश्किल के आसमान समझने में अभी वक्त लगेगा नसीम-ए-बहार में बहना है अभी
चैन के शख्स को
अभी जीना है बाकी
इस जहर को पीना है बाकी

e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

स्त्री...  की कामना कामना में डूबी स्त्री की 
आँखें लाल ❤️
और होंठ नीले होते हैं

जब तुम इन नीले होंठों को चूमते हो
तो नाभि के पास खिंच जाती हैं दो लकीरें
एक होती है लज्जा 
और एक अधैर्य की

कामना में डूबी स्त्री की आँखें लाल ❤️ और होंठ नीले होते हैं जब तुम इन नीले होंठों को चूमते हो तो नाभि के पास खिंच जाती हैं दो लकीरें एक होती है लज्जा और एक अधैर्य की #yqbaba #yqdidi #yourquotehindi

e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

ईश्वर मौन ही रहेंगे,
उस वक़्त भी जब उन पर विश्वास करने वाला अंतिम व्यक्ति उन्हें पुकार रहा होगा!
ईश्वर मूक ही होंगे,
जब सुंदर आंखो का अंतिम स्वप्न तोड़ दिया जाएगा
ईश्वर तब भी चुप होंगे
जब उनके बनाए अंतिम हाथ उन्हें झकझोर रहे होंगे
संभवत: हमने ही ईश्वर को पत्थर बना दिया है!🖤 #yourquotedidi #yqdidi #yourquotebaba #yqbaba
e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

तुम्हारे दिए हर ज़ख्म ,
की दावा बता.....
तुझे जीते कैसे हैं?
जिंदगी तू ही बता.....

तुझे जीना कठिन – सा लगता हैं,
हर इंसान यहां एक फरेब – सा दिखता है।
कांटे बिछे है ,
मंजिल के हर मोड़ पर,
जिस मोड़ पर फूल खिले है 
उस मोड़ का तू पता बता......

बेरुखी है , जज्बातों का सफ़र
बिखरी पड़ी है तू, टूटे कांच की भांति
सिमटू कैसे तुझे एक डोर में
तू कोई तरीका बता...........

 ज़िन्दगी तू ही बता,
आख़िर थी मेरी क्या ख़ता...
#ज़िन्दगीबता #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

ज़िन्दगी तू ही बता, आख़िर थी मेरी क्या ख़ता... #ज़िन्दगीबता #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

अपना गांव

e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

                      अपना कौन है ?

ख़ामोश लम्हें अक्सर इस सवाल के लिए, 
ईंधन - सा काम करता है,
यहां अपना कौन है ?
वो दोस्त, 
जो वफ़ा को भुलाकर दगा दे गया ?
या वो भाई ,
जो चंद मिट्टी के खातिर,
दिलों का बंटवारा कर गया?
बहन ??? 
वो तो अपनी कभी थी ही नहीं ,
बस राखी भर तक का तो रिश्ता है ।
मां - बाप पे यह सवाल अर्धविराम लगता है,
सूक्ष्म लम्हों बाद फिर उबाल आता है,
छोटे बेटे को इतना प्यार,
बड़े पे खत्म क्यों हो जाता है ?
आखिर में यह सवाल
इस सार पे खत्म हो जाता है, 
अपना तो सांस नहीं है,
जो बुरे वक़्त में साथ छोड़ जाता है ।।



 To be continued.......

                      अपना कौन है ?

ख़ामोश लम्हें अक्सर इस सवाल के लिए, 
ईंधन - सा काम करता है,
यहां अपना कौन है ?
वो दोस्त,

To be continued....... अपना कौन है ? ख़ामोश लम्हें अक्सर इस सवाल के लिए, ईंधन - सा काम करता है, यहां अपना कौन है ? वो दोस्त, #yourquote #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yourquotebaba #yourquotedidi

e443494752dc2471af1887c072ab2f49

Rupesh Shah

संघर्ष का पर्यायवाची ही 
"पिता" है  #yourquotebaba
 #yourquotedidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile