Nojoto: Largest Storytelling Platform
neetivats3731
  • 219Stories
  • 1.9KFollowers
  • 3.3KLove
    10.2LacViews

नीति.......

पैसा सच में बलवान है मैंने पैसे की कमी से अपनों को दूर जाते देखा है......

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

Maa  अब अकेले थक गई हूं मां
ऐसे छोड़ अकेले तुम्हें मुझे नहीं जाना था मां
बिना तुम्हारे जीने का तरीका ही नहीं आता
पहले दुनिया से लड़ना सिखाना था न मां
कुछ तो कर पाती तुम्हारे लिए इस जनम में
इतना तो समय मुझे दे जाना था न मां
मां मां मां मां मां मां 
अपने ही साथ ले जाना था न मां 😭😭

©नीति....... #मां #मां #मां #मां #😭😭
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

green-leaves सफर दोनों का ही चल रहा था 
मैं करीब आ रही थी
वो दूर जा रहा था

©नीति....... #सफर  sad shayari

#सफर sad shayari

e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

जिंदगी भर साथ तेरा चाहिए मां
कहती नहीं पर जान से ज्यादा तुमको चाहती हूं मां
दिखाती हूं बहुत मजबूत हूं पर
दिल से बहुत नाज़ुक हूं मां
डर लगता है तुम्हारे बिन जिंदगी सोच के भी
तुमको हरदम आंखों के सामने चाहती हूं मां
मतलबी दुनिया में जीना नहीं आता मुझको
हर कदम पे तुम्हारा मशवरा चाहती हूं मां
अब बहुत हुआ यूं ऐसी हालत में तुमको
फिर से हंसती बोलती चलती हुई तुमको चाहती हूं मां
कैसे हाल में कर रखा है तुमने मुझे
जल्दी ठीक हो मेरा हाल सुधार दो ना मां

©नीति....... #MainAurMaa
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

White अंधकार

काली घटाओं का घेरा है
मेरा मन क्यूं दुखों का डेरा है
जब अपनों के सहारे की उम्मीद में थे
तब ही सबने हमसे मुंह फेरा है
हर उस रिश्ते की रही कच्ची डोर
जिसे समझ हम बैठे गहरा है
😔😔

©नीति.......
  #sad_shayari  sad shayari

#sad_shayari sad shayari #SAD

e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

White जब तुम ही हमपे इल्जाम लगाओगे,
तो बस यही कहेंगे इल्जाम अच्छे हैं।


फिर क्या ही फर्क पड़ता है,
कि इल्जाम झूठे हैं या सच्चे हैं।

😔😔

©नीति.......
  #sad_shayari
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

ना गहना ना कंगना ना साड़ी चाहिए
पहली और आखिरी ख्वाइश है हमारी
बस तेरे साथ ऐ सनम ये जिंदगानी चाहिए

©नीति.......
  तेरा साथ

तेरा साथ #Love

e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

क्या फूटी किस्मत हमारी 
हम तो ये बारिश के मौसम  में 
ये भी नहीं कह सकते
 आओ गरम चाय और गरम पकोड़े तैयार है ।



तेरा साथ कैसा है 
बिल्कुल धरती आकाश जैसा है
जो देख तो रहे हैं
पर साथ होना किस्मत में नहीं।

©नीति.......
  #rain
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

नींद बैरी हो गई 
शायद तेरी हो गई

     हम तो बन ही न सके हम
बस तेरी मेरी हो गई

   कुछ न आगे बढ़ा कुछ तो पीछे गया
तू कहीं खो गया मैं कहीं खो गई

                       मेरी किस्मत गुम हुई तेरी रहमत कम हुई
              मुझे कर तन्हा हाए कुदरत सो गई

         नींद बैरी हो गई 
           शायद तेरी हो गई

©नीति.......
  #DREAMING_GIRL
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

White जरूरी नहीं कोई बहुत अच्छा हो तभी 
जिंदगी भर याद रहे 
कभी कभी किसी के इतने सताए भी होते हैं हम
कि जिंदगी भर उसे भूलाए नहीं भूलते। 🥺🥺

©नीति.......
  #SAD
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

White यूं ऊंचाइयों पे ले जाके, 
अचानक से गिरा दिया मुझे,
दर्द मुझको जो हुआ होगा,
 क्या उसका एहसास नहीं तुझे।

अपना अपना बोलकर ,
वो छलनी कर गया मुझे,
जब तुम ही परायेपन पे आ गए,
तो क्यूं ही अपना कहूं तुझे।

क्यूं तुम्हारे साथ जीवन,
जीने की आस है मुझे, 
मेरे लिए जितना जरूरी है तू,
तो क्या मेरे साथ की जरूरत नहीं तुझे।

©नीति.......
  #Sad_shayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile