Nojoto: Largest Storytelling Platform
neetivats3731
  • 210Stories
  • 1.9KFollowers
  • 3.2KLove
    10.1LacViews

नीति.......

पैसा सच में बलवान है मैंने पैसे की कमी से अपनों को दूर जाते देखा है......

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

White यूं ऊंचाइयों पे ले जाके, 
अचानक से गिरा दिया मुझे,
दर्द मुझको जो हुआ होगा,
 क्या उसका एहसास नहीं तुझे।

अपना अपना बोलकर ,
वो छलनी कर गया मुझे,
जब तुम ही परायेपन पे आ गए,
तो क्यूं ही अपना कहूं तुझे।

क्यूं तुम्हारे साथ जीवन,
जीने की आस है मुझे, 
मेरे लिए जितना जरूरी है तू,
तो क्या मेरे साथ की जरूरत नहीं तुझे।

©नीति.......
  #Sad_shayri
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

White लगता है कुछ तो खास खास सा है
दिल में मेरे प्यारा सा एहसास सा है
बेशक तू दूर सही मुझसे,बेशक तू दूर सही मुझसे
         फिर भी जाने क्यूं पास पास सा है ❤️❤️

©नीति.......
  #love_shayari
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

White जिंदा हूं इसलिए ज़िद करती हूं
जब ज़िद ना करूं समझ जाना मर गई


ज़िद भी अपनों से की जाती है
नहीं करूंगी ज़िद जो तुम कह दो तुम पराए हो

हर ओर से हारा इंसान ज़िद पे आ जाता है
ज़िद भी किसी और की नहीं कभी न हारने की होती है

©नीति.......
  #ज़िद  दुर्लभ "दर्शन" ख्वाहिश _writes Satyam Singh Prince_" अल्फाज़" #शून्य राणा  saini Niaa_choubey Vaani म्हारो प्यारों rajasthan

#ज़िद दुर्लभ "दर्शन" ख्वाहिश _writes Satyam Singh Prince_" अल्फाज़" #शून्य राणा saini Niaa_choubey Vaani म्हारो प्यारों rajasthan #SAD

e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

White शायद अतीत भुलाना इतना भी मुश्किल न होता
गर वो हमारे साथ हमारा वर्तमान और भविष्य होता ।।

©नीति.......
  #SAD

SAD

e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

थक गई हूं अच्छी होकर सबका भला सोचते सोचते 
जी करता है क्यूं न चंद घड़ी भर मैं भी थोड़ा बिगड़ जाऊं
लोग कहते हैं तो कहने देते है उनको तो बस बोलना ही बाकी है
बिना बिगड़े जब मुझे कहते हैं कि मैं सुधर जाऊं
जब सुनना ही है सबके ज्ञान को हमें
तो क्यूं न चंद घड़ी भर मैं भी थोड़ा बिगड़ जाऊं
सुधरे हुए हाल से भी क्या पाया ही है जिंदगी से 
तो बेहतर यही लगता है कि क्यूं न चंद घड़ी भर 
मैं भी थोड़ा बिगड़ जाऊं

©नीति.......
  #थोड़ा #बिगड़ #जाऊं
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

हमारे लिए सबने क्या किया सब गिनाया जाता है
हमारा किया तो सब धूल भर भी नहीं गिनते

रिश्तों की भीड़ में एक बात तो तय है
अपने होके भी तुम कुछ नहीं कर पाओगे
जो पराए दूर से रिश्ता निभाके कर जाएंगे 

हम तो सबसे बस ज्ञान लेने आए है
सबका किया याद रखने आए है
सब ज्ञान दे और करे तो ज्ञान लेने वाला
और एहसान पाने वाला भी तो होना चाहिए

©नीति.......
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

तेरा साथ अभिशाप
तेरा जाना वरदान बना
तेरे साथ जग बैरी
मेरे लिए जग साथ बना

तेरे जाने के बाद खुद को तरासा है
बिना तेरे भी अब मेरा रुतबा पहले से अच्छा खासा है

मर जाऊंगी तेरे जाने से 
कुछ ऐसी ही गलत फहमी में तू था
मुश्किल ही सही पर संभाल लिया अच्छे से खुद को
माना थोड़ा वक्त वो मेरा अजीब ही गहमा गहमी में था

गलत उस हद तक झेलो जब सुधरने के आसार हो
फिर भूल जाना बेहतर उस रिश्ते को 
जिसमें बस अत्याचार हो

©नीति.......
  #बस #अब #और #नहीं
e49e69e74a91e82ae555fe0d79cb23c5

नीति.......

वाह रे लोगो पुलवामा अटैक भूल कर
सब वेलेंटाइन मना रहे हैं 
क्या सोचती होगी उन शहीदों की आत्मा
कि देखो हमारे लोग हमें ही भूले जा रहे हैं
मुझे तो हर इक चीख सुनाई देती है 
उन शहीदों के परिवार की
तो सब क्यूं उन आवाजों को 
अनसुना किए जा रहे हैं

बस इतना ही कहूंगी
कि कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए 
😢😢😢😢

©नीति....... कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए 😢😢😢😢

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए 😢😢😢😢 #Mythology

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile