Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshukumar6101
  • 966Stories
  • 1Followers
  • 0Love
    0Views

Himanshu Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

तुम्हारे होंगे हजारों चाहने वाले 
लेकिन हमारी तो चाहत ही तुम तक थी।
मिले हमे भी कई और चाहने वाले
लेकिन सिवा तेरे दिलमे किसी को देखा न कभी।

e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

चाहा तो मैंने भी बहोत कुछ था
लेकिन उसने चाहा किसी और को।
बढ़ गया हूँ अपनी जिंदगी में आगे मैं
लेकिन नही बसाया दिलमे किसी और को।

e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

क्या करूँ मैं शिकवा और किससे करूँ मैं शिकायत
जब उस रब ने ही दर्द देते वक्त मुझे नही दिया रियायत।

e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

लिखे है कुछ शब्द लेकिन पूर्ण विराम अभी बाकी है
लिख दिया है अपना नाम लेकिन तेरा नाम अभी बाकी है

e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

फ़र्क नही पड़ता अब उसकी बातों से
जो खेल गया है मेरे जज़्बातो से।

e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

भले अपनी एकतरफा मोहब्बत को अंजाम मैं नही दूँगा
गर हुई मेरी बेटी तो उसको तेरा नाम मैं जरूर दूँगा।

e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

उनका तो भावनाओ से खेलना और दिल तोड़ना व्यापार है
गर उनके इस ज़ुल्म पे आह भी भरदे तो हम गुनहगार है

e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

मर्ज़ी थी जब तलक उसने खेला मेरे दिल से और दिल तोड़ दिया है,
मिल गए उसे अब नए चाहने वाले इसलिए उसने मुँह मोड़ लिया है।

e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

जो तुम्हारे बुरे वक्त में कभी काम ना आये,
तो तुम्हारा वक्त आने पर उनकी तरफ मुड़कर भी मत देखना।
जो तुम्हारे गिरने पर हर बार हाँथ आगे बढ़ाये,
गर सामने मौत भी आ जाये तो उसका साँथ कभी न छोड़ना।

e4f51c3d4389a4f45260b1cc46c442f9

Himanshu Kumar

कि तेरे एक मैसेज पर खिल जाती है मुस्कान मेरी
लेकिन तेरा इग्नोर करना ले लेता है जान मेरी।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile