Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6559569740
  • 25Stories
  • 119Followers
  • 189Love
    86Views

जेआर'बिश्नोई'

  • Popular
  • Latest
  • Video
e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

 दोहे  Dr.Imran Hassan Barbhuiya Pooja Goyal Sandeep Kumar Gauri Gupta Pratibha Tiwari(smile)🙂

दोहे Dr.Imran Hassan Barbhuiya Pooja Goyal Sandeep Kumar Gauri Gupta Pratibha Tiwari(smile)🙂 #कविता #nojotophoto

1 Love

e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

'राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर एक अच्छे कल के लिये बेटियों को बचाने और सुरक्षित करने का संकल्प लें। बालिका दिवस

बालिका दिवस

3 Love

e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

गुजरता हुआ वर्ष एक मौका है
बीते वर्ष खुद के आकलन का।

13 Love

e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

स्कूल और बेंच स्कूल जाने से इतराते जाना नही चाहते है 
जब स्कूल जाने का समय होता है जब समय निकल जाता है
तब भी इतराते है पर अब स्कूल जाना चाहते है 
समय समय की बात है समय की कारामत है
अब चाहते है वट वृक्ष को उखाड़कर फेकना जो अब हो नही सकता है 
अब उड़ना चाहते है नभ के पंछी बनकर जो अब हो नही सकता है
अब स्कूल जाना चाहते है पर जा नही सकते है खेर 
यह तो है एक बार फिर याद साझा करना चाहता है 
कोई स्टूडेंट्स है सतरह अठारह बैंच का जो स्कूल पास कर निकला है ।

2 Love

e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

काश की हम चाय हो जाते, सुबह से लेकर शाम तक 
बच्चो से लेकर बूढ़ो  तक 
हमारे ही जलवे होते
हम ही राज करते 
हम ही राज करते 
अथिति सत्कार से लेकर
 अकेले मे अवसाद तक 
दिन के उजाले से लेकर रात के अन्धेरे तक 
 लोगों के दिल मे होते 
काश की हम चाय हो जाते। चाय

चाय

3 Love

e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

ख़ुशनसीब होते है वो, खुशनसीब होते है वो जो इश्क से दूर रहते है हर पल अपनी ही मस्ती मे खोये रहते है।
नही होता है उनको कभी इश्क का दर्द हर पल अपने ही दर्द मे खोये रहते है।
नही होता है उनको कभी बेकअप का दर्द हर पल अपनी ही गम मे खोये रहते है।
नही होता है उनको कभी शॉपिंग का दर्द हर पल अपने ही खुशी मे खोये रहते है। इश्क

इश्क

3 Love

e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

सामने मंज़िल थी और, 
निकला हूँ जब से घर छोड़कर मंजिल की तलाश में
तब से तलाश मे ही घूम रहा हूँ कभी धरती कभी आकाश में
मंजिल सामने थी मेरे उस समय पर भुल कर दी उस और जाने वाले 
मार्ग की  पहचान में
चुन लिया मार्ग जब दुसरा गलती से तब से घूम रहा हूँ 
उसकी तलाश में पथ-प्रदर्शक भी मिले और मिले वो साथी  
जो थे मंजिल की तलाश में
उनके साथ हो लिया मै भी कुछ साथ रहे
कुछ छोड़ चले मंजिल की तलाश में
कुछ को मिल गई मंजिल 
कुछ अभी भी है उस मंजिल की तलाश मे मंजिल

मंजिल

5 Love

e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

स्कूल और बेंच झूठ को भी सच बना देगे हम जब उठा लेंगे कलम का हथियार
हम नही किसी से कम मनु मे भी नही है दम 
जो मिटा दे हमारे इतिहास को 
हमारे इतिहास को
हम काम सच्चाई से करेंगे वो भी
नेक व ईमानदारी से करेंगे  
दिखा देंगे दुनिया मे इस ब्रह्मांड को भी घुमा देंगे
अब एक बात और गौर से सुन लो 
जो हो रहा है देखते रहो
 हमे मत पुछो हमारा इतिहास 
हम सतरह अठारह बैंच के बच्चे है
बात के हम पुरे पक्के है। स्कूल

स्कूल

2 Love

e4f85f389d17bdc8d46c96962b510f6e

जेआर'बिश्नोई'

स्कूल और बेंच हम लिख कर बता देंगे हमारा इतिहास भावी पीढ़ी को जो हुआ अन्याय और जिसने किया अन्याय उसको पीढ़ी दर पीढ़ी सजा दिलवा देगे
हम उठा लेंगे कलम का हथियार और विद्रोही हो जायेंगे 
जिसने किया हम पर राज उस पर हम करेंगे राज
हम करेंगे राज
अब कुछ अलग होगा जिसमे हमारा भी नाम होगा 
हमारा ही इतिहास होगा 
हमने सोच लिया तो इतिहास तो क्या भूगोल भी बदल देंगे 
और गोल भी बदल देंगे 
सब मिलकर करेंगे काम 
सतरह अठारह बैंच का करेंगे नाम। स्कूल

स्कूल

2 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile