Nojoto: Largest Storytelling Platform
jitendrarigry4603
  • 46Stories
  • 146Followers
  • 481Love
    0Views

Jitendra Rigry

  • Popular
  • Latest
  • Video
e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

तुम बारिश की बूँदों की तरह शीतल कोमल।
मैं प्यासी धरा जो बारिश की बूँदों के मिलन से हो खुसनुमा

©Jitendra Rigry #baarish
e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

खुशनुमा हसीन रातो में ये जुगनु चाँद सितारो से

ये परिया भी मुलाकात कर रही हैं  मुझसे ख्वाबों में

©Jitendra Rigry qoute

#CityEvening
e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

इस नई सुबह का आगाज भी वही होगा।

और ढ़लती शाम में सूर्य की सुनहरी किरणों से रंगीन आसमां होगा। 

होगी गूफ़्तगू  अपनो से और कुछ अजनबियों से मुलाकात का दौर भी खासम खास होगा। 

होगी आँखों में मंजिल और रास्ता भी गुमनाम होगा। 

हो रहा हैं नये वर्ष का आगाज भी और ये वक्त भी खुशनुमां होगा। 

अहल-ए-दुनियां के लिए  नये कैलेंडर का पहला दिन कुछ खास होगा।। #NojotoQuote शायरी 

अहल-ए-दुनियां - संसार के लोग

शायरी अहल-ए-दुनियां - संसार के लोग

e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

अगर मेरी खामोशी तुम्हें पसंद हो तुम मेरी अावाज बन जाना। 

मेरी भावनाओं की गहराई तुम्हें समझ आए तो उन गहराइयों की हकीकत बन जाना।।  #NojotoQuote love shayari

love shayari

e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

मोहब्बत को पहली और आखिरी दफा सिर्फ तुझमे ही पढ़ता हूँ। 
इबादत में भी जुबां पर सिर्फ तेरा नाम रखता हूँ।। #NojotoQuote shayari 
इबादत - पूजा

shayari इबादत - पूजा

e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

तू ही इबादत-ए-ईमान मेरा तुमसे ही सच्ची मोहब्बत और तुम ही हो धर्म मेरा।
तू मेरे दिल में बसी और तेरा चेहरा आँखों  का चिराग़ हो मेरा। 
तुम ही हो मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत
और बस तेरे संग ही गुजरे जिंदगी एेसे कोई लम्हे से एेतबार हो मेरा।। 
 #NojotoQuote इबादत - पूजा
चिराग़ - दीया
एेतबार - विश्वास

इबादत - पूजा चिराग़ - दीया एेतबार - विश्वास

e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

गिरते नही आँखों से आसू जब भी तेरी याद अाती हैं। 

तेरी यादे आसू में बह जाए एेसी कोई शाम नही आती हैं। #NojotoQuote sad shayari

sad shayari

e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

अक्सर वक्त ए हालात ही व्यक्ति की आदते बतला देती हैं। 

कि व्यक्ति की हसरतें भी दूसरे को उस व्यक्ति की फ़ितरत बतला देती हैं।  #NojotoQuote quote 
हसरत- इच्छा 
फ़ितरत - स्वभाव

quote हसरत- इच्छा फ़ितरत - स्वभाव

e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

मैं वफा भी  निभा जाता हूँ ,क्योकि तू  सिर्फ वजह से  ही याद कर जाती हैं। 

आती हैं तुझ पर जब भी कोई आफ़त,तो याद तुझे सिर्फ मेरी ही आती हैं।।  #NojotoQuote quote

quote

e51adb14d380688fc95253cac882fda9

Jitendra Rigry

ख़ुदा ने इंसान बनाया, और इंसानियत को इबादत-ए-ख़ुदा का दर बताया। 

ईमान-ए-कर्म अता करने वाला हर बंदा बेईमान कहलाया। 

इंसानियत के नाते कर दे मदद इंसान, इंसान की ऐसा फ़ितरत भी इंसान को पसंद नही आया। 

तेरे बंदे को हर जख्म मिले इस जमाने से,पर फिर भी तेरे बंदे की फ़ितरत में कोई बदलाव न आया। 

कर इंसानियत-ए-कर्म तेरा बंदा टूटता गया एे मालिक। 

उस मतलबी इंसान के साथ कैसे इंसानियत निभा जाऊ, ऐसी कोई राह अता कर एे मालिक।। #NojotoQuote इंसानियत 

अता- प्रदान करना
फ़ितरत - स्वभाव
इबादत- पूजा

इंसानियत अता- प्रदान करना फ़ितरत - स्वभाव इबादत- पूजा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile