Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshudadhich4260
  • 11Stories
  • 27Followers
  • 49Love
    0Views

Himanshu Dadhich

on the path of learning new things

  • Popular
  • Latest
  • Video
e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

चलो आओ तुमसे कुछ सवाल जवाब करते हैं 
ना इसके, ना उसके,तुम्हारी नापाक मोहब्बत की बात करते हैं। 

कि, मेरी जागते हुये गुजरी हर एक रात, तुम्हारा सवाल होगी 
तो, तुम्हारी हर एक सूकून भरी नींद, उसका जवाब होगी ।

मेरा घर वालों से बोला हर एक झूठ, तुम्हारा सवाल होगा 
तो तुम्हारी मेरे से छुपायी हर एक बात, उसका जवाब होगी ।

अपने प्यार में कुर्बान हुआ मेरा हर एक सपना, तुम्हारा सवाल होगा 
तो मेरे कारण पूरे हुए तुम्हारे हर सपने, उसका जवाब होंगे ।

अपने प्यार में मुझसे दूर हुआ मेरा हर एक अपना, तुम्हारा सवाल होगा 
तो किसी पराये के लिए इस अपने को छोड़ देना, उसका जवाब होगा ।

अपने प्यार में बहा मेरा हर एक आँसू ,तुम्हारा सवाल होगा 
तो मेरे कारण तुम्हारे चेहरे पे आयीं हर एक मुस्कराहट, उसका जवाब होगी ।

बस यहीं खत्म करते हैं ये सवाल जवाब का सिलसिला, 
क्योंकि शायद तुम तो हो वो गी लेकिन मैं ना हो ऊँ गा ।
.....................................
✍✍✍♠️H.D.♠️ #चलोआओतुमसेकुछबातकरतेहै।

चलोआओतुमसेकुछबातकरतेहै।

e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

मेरी दीदू, 
यूँ तो उपर वाले ने मुझे बहुत से रिश्तों से नवाज़ा है ,
पर उनमें जो सबसे खास रिश्ता है वो है मेरा और मेरी बहन का,
उसे अपनी बहन कहना,मेरी जिंदगी में उसकी अहमियत कम करना होगा,  
मेरी बहन, मेरी वो माँ है, 
जिसने भले ही मुझे माँ का दूध ना पिलाया हो
जिसने भले ही मुझे अपनी कोख से जन्म ना दिया हो 
लेकिन मेरी माँ के बाद, अगर किसी के आँखों में मैने अपने  लिए आंसू देखे हैं ना, 
तो वो और कोई नहीं मेरी ये वाली माँ हैं, मेरी दीदू ।
दीदू अगर आप ना होती तो क्या पता मैं, मै ना होता 
दीदू अगर आप ना होती तो क्या पता गलत हमेशा सही होता 
दीदू अगर आप ना होती तो क्या पता मेरी एक और माँ ना होती 
आज बहुत याद आ रही है इस माँ की ,इस माँ के प्यार की 
अपनी माँ के पास हूँ, पर इस माँ के प्यार से कोसों दूर हूँ। 
बहुत मन करता है इस भाई का कि वो हमेशा अपनी बहन के साथ रहे 
पर दुनिया की रीत में ऐसा लिखा नही होता कि एक भाई हमेशा अपनी बहन के पास रहे 
ये रिश्ते,ये बंधन, भाई-बहन के रिश्तों से कहीं बढकर हो जाते हैं 
ये कर्तव्य,ये मजबूरियाँ, एक भाई को उसकी बहन से जुदा कर जाते हैं 
और तो कुछ नहीं दीदू, बस आज फिर से मन को वो माँ वाला प्यार याद आया, 
फर्क बस इतना था कि आज हाथ में कलम थी, और सामने कागज,
उतार दिया अपने इस मन को कागज पर, और लिखा डाला 
एक नखवत भरा पैगाम - 'मेरी दीदू'
................................................
#bhaibhankapyar❤
✍✍✍♠️H.D.♠️ #bhaibhankapyar❤

bhaibhankapyar❤

e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

जी करता है,
धीरे से तेरे सपनों में आऊँ 

सपनों में आकर, 
तुझे अपनी नींद से जगाऊँ 

कहीं डर ना जाए तू,
इसलिए तेरे हाथों को मेरे हाथों में थमाऊँ 
फिर कसकर उन्हें अपने सीने से लगाऊँ 

तेरे सर पे अपना हाथ रख,
तुझे अपने होने का अहसास करवाऊँ 

इनसे जब तेरी आँखें खुल जाए,
तब तुझे तेरे सपनों का राजकुमार दिखलाऊँ

धीरे से तुझे अपने गले लगाऊँ ,
ऐसा करके तेरे भीतर समा जाऊँ 
और घंटों तक इन बाहों में कहीं खो जाऊँ 

आखिर में तेरे गालों पर अपने प्यार की निशानी दूं,
और धीरे से तेरे सपनों से वापस लौट आऊँ 

जी करता है, 
कुछ इस कदर तुझे अपना प्यार जताऊँ। 
............
#Datha❤kamini 
✍✍✍♠️H.D.♠️ एक और खत उनके नाम ❣❣

एक और खत उनके नाम ❣❣ #Datha❤kamini

e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

जिदंगी में कुछ रिश्ते यूँ बन जाते है, 

भाई-भाई  करते खून से बढकर हो जाते हैं, 

ऐसे ही कुछ रिश्तो से तराशा गया हूँ मैं, 

पता नहीं आज कल ,

कुछ लोगों के मुंह से "दोस्त" बुलाया गया हूँ मैं ।
.
.
.
.
.
♠️H.D.♠️ कुछ लोगों के मुंह से "दोस्त" बुलाया गया हूँ मैं ........
♠️H.D.♠️

कुछ लोगों के मुंह से "दोस्त" बुलाया गया हूँ मैं ........ ♠️H.D.♠️

e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

मत डर ए-दिल इन तन्हाइयों से
कुछ समय का खेल है इनका 
कल फिर से रात ढल, दिन उग जाना है ।
कल फिर से काले बादल छंट, नीला आसमान दिख जाना है ।
कुछ समय मिला है, अपने सपनो को आराम दे
कल फिर से इन्हें पंख लगा, क्षितिज पार कर जाना है ।
अगर रात ना आए तो कैसे चमकेंगे ये तारे भला 
अभी चमकते तारों का आनंद ले 
कल फिर से ये तारे,  कहीं दिन के आगोश मे सो जाने है ।
इसलिए, ऐ-दिल मत डर इन तन्हाईयों से 
कल फिर से ये रूह , अपने जिस्म से मिल जानी है ।
                               .........♠️H.D.♠️........ #matdarऐदिल.....
e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

सब कुछ होकर भी, कुछ तन्हा-सा हूँ मैं आज
पता नहीं क्यूँ,  बस कुछ रूठा-सा हूँ मैं आज 
यूँ तो सब पास है मेरे,  फिर भी कुछ अधूरा-सा हूँ मैं आज 
मन में हजारों खयालात उमङ रहे हैं, बस इन्हीं ख्यालों से कुछ सहमा-सा हूँ मैं आज 
ना जाने इस हंसते खेलते चेहरे पर कौन-सी मुस्कराहट आखिरी होगी 
ना जाने इन नशीली आँखो में कौन-सा  जाम आखिरी होगा 
ना जाने दिल की इस सूखी जमीं पर कौन-सी बूंद आखिरी होगी 
ना जाने इस विछौरे की कौन-सी शाम आखिरी होगी 
बस अब और ना सताओ मुझे, बहुत रुलाया गया हूँ मैं आज ।
.
.
.
♠️H.D.♠️ बहुत रुलाया गया हूँ मैं आज

बहुत रुलाया गया हूँ मैं आज

e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

कहते हैं कि, जरूरते खुशियों का गला घोट देती है ,
ऐसी ही खुशियोंसे अभी मिला ही था कि
जरूरतों ने दरवाजे पर दस्तक दे दी,
अपनी अंगुलियों को स्याही से भरा ही था कि 
कलम की नीब ने दुनिया से रुख़सत ले ली,
अपने मन की उलझनो को कागज पर उतारा ही था कि
कागज ने खुद पर लिखने की नामंजूरी दे दी,
 अब ये परेशान मन भला _किसके आगे रोएगा, 
      अपने अंदर दफन राज भला किसके आगे खोलेगा, 
अब मन की व्यथा मन में ही रह जानी है क्योंकि
अब मन की जगह जरूरतों ने ले ली, 
क्योंकि अब मन की जगह जरूरतों ने ले ली। 
♠️H.D.♠️ क्योंकि अब मन की जगह जरूरतों ने ले ली .........
#मनकीबात

क्योंकि अब मन की जगह जरूरतों ने ले ली ......... #मनकीबात #अनुभव

e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

तुम साथ हो ,तो  सारा जहान  साथ है ।
.
.
तुम पास हो ,तो  सारी दुनिया पास है ।
.
.
कहने को तो केवल ये  अपनी यारी है ,
.
.
पर इस यारी पे सारी दुनिया वारी है। 
.
.
............................................♠️H.D. #mereyaarmerapyar❤ ....♠️H.D.♠️

mereyaarmerapyar❤ ....♠️H.D.♠️

e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

एक सूखी सी रेत था मैं, 
तुने मिट्टी का घङा बना दिया ।
बिना पत्तों की टहनी सा था मैं,
 तुने हरा-भरा पेङ बना दिया ।
और तो क्या लिखूं  तेरे बारे में, 
एक जंग लगा लोहा  सा था मैं, 
तुने छूकर सोना बना दिया ।
(मेरा पारस)
....................H.D. (मेरा पारस)❤

(मेरा पारस)❤

e5887d6d1824fbc7809e4fb3e02e3585

Himanshu Dadhich

हम कुछ कह ना सके,
 तुम कुछ जता ना सके।
तुम्हारे लबों से मेरे लब जा मिले, 
हम कुछ समझ ना सके,तुम कुछ समझा ना सके। 
तुम्हारी आँखें मेरी आँखों से जा मिली,
हम कुछ देख ना सके, तुम कुछ दिखा ना सके। 
तुम्हारी सांसें मेरी साँसों से जा मिली, 
इस बढती हुई धङकन को हम रोक ना सके,और तुम इसे रुकवा ना सके। 
लगा शायद हम प्यार से जा मिले, 
लेकिन हकीकत तो ये थी,कि 
हम कुछ कह ना सके,
 तुम कुछ जता ना सके।
..............................................................................♤.H.D.♤ #हम कुछ कह ना सके,
 तुम कुछ जता ना सके।
#lovelife

#हम कुछ कह ना सके, तुम कुछ जता ना सके। #lovelife

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile