Nojoto: Largest Storytelling Platform
varungoyal2842
  • 97Stories
  • 215Followers
  • 1.1KLove
    1.1LacViews

Varun Goyal

हर पल मुस्कुराओ😊, बड़ी “खास” है जिंदगी…!😍

  • Popular
  • Latest
  • Video
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

सच कहूं में जनता हु की इस जहा मैं तेरे जैसा कोई नहीं  अगर तुम नहीं तो तुम्हारे बाद भी हमारे दिल में कोई नही होगा 

हम जानते हैं तुम्हारा साथ मिलना हम को थोड़ा मुश्किल होगा पर तुम नही मिले फिर भी ये दिल में तुम्हारा ही नाम रहेगा

माना तुम इतनी भी बुरी नही थी पर  हम को लगा वोह लिखी हुई कहानी तुम्हारी नही थी हम ने देखा तो वोह कहानी तुम्हारे खून से तुमने हमारे याद से लिखी थी

कहे कलम घनश्याम की  लिख दू आज में एक बात तुम्हारी शायरी हमारी ओर अधूरी चाय तुम्हारी

©Varun Goyal
  #boat
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

देखा है मेने बोहोत कुछ  मेने बिखरते सपनो को देखा है सपनो में बिखरे हुए  दो पंछी को जुदा होते मेने अपनी इस आंखो से देखा है

देखा है मेने अपनी ज़िंदगी में  हालातो से बिखर कर टूटते दिल को  देखा है  अपनी आंखो से एक गुलाब को सूखते देखा है

कहे कलम घनश्याम की  देखा है मेने अपने सपनो में खुद को टूटते हुए  वजह जानी तो साथ तेरा भी मेने छूटते हुए देखा है

©Varun Goyal
  #boat
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

वक़्त के पन्नो पर किस्मत की स्याही,
ने जब जब लिखना चाहा इश्क़,
सुनो ! कही स्याही बिखर पड़े,
कही अल्फ़ाज़ बिखर पड़े,
कही इश्क़ टूट गया,
कही वक़्त फिसल गया...

कही कलमें सूख गई,
कही मुरादे डूब गई,
जिंदगी इश्क़ के हाथों का
तमाशा बन गई,
हर पन्ने पर मोहब्बत अधूरी थी,
और,अधूरी ही रह गई.....🖤

©Varun Goyal
  #boat
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

यह जान लो कि जिस तरह सागर लहरों के बिना नहीं रह सकता, आप की ज़िंदगी में भी तूफ़ान अनिवार्य है। 

हर एक तूफ़ान आप को कहीं न कहीं छू जाता है और आप को मजबूत बनाता है। 

एक तूफ़ान आप को अपनी पसंद और नापसंद के बाहर खींच के, आप को पवित्र करता है। 

इसलिए,जो भी हो रहा है, उसे दोनों बाहें खोल कर स्वीकार करें l


♥️♥️♥️♥️

©Varun Goyal
  #lonely
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

उनसे मिलने की चाह है, बता दो उन्हें बस मोहब्बत बेपनाह है, बता दो उन्हें.. 

चाहने वालों को सताया नहीं करते। दिल दुखाना तो गुनाह है, बता दो उन्हें....

वो अपने आप को बेघर नहीं समझें मेरे दिल में तो पनाह है, बता दो उन्हें...।

©Varun Goyal
  #udaasi
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

जब भी गुजरे हुए लम्हों की याद आएगी,
होंठ सी लूँगा मगर आँख तो भर आएगी।

एक आह पे मेरी गिरते थे जिनके हजारो आँसू,
आज वो भी मेरे ज़ख्मों पे मुस्कुराने लगे

©Varun Goyal
  #lonely
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

हर पल मुस्कुराओ😊, बड़ी “खास”
          है जिंदगी…!😍
क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस”
           है जिंदगी… !😍
ना शिकायत करो ना कभी
             उदास हो... 💕 
जिंदा दिल से जीने का “अहसास”
           है जिंदगी…..!!😊💜❤️

©Varun Goyal
  #Likho
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

कौन है...

असीम दूरियां समंदरों की,
अगाध गहराईयां सागरों की,
अनंत ऊंचाईयां आसमां की,
कौन है जो अपने प्यार में समाता है...

तूफानों में भी उम्मीदों की,
अंधियारों में भी उजालों की,
मरूथल में नखलिस्तानों की,
कौन है हसरतें जो मुझमें जगाता है...

सलामती मेरी जो मांगता है,
छुप के मुझे प्यार करता है,
जो हदें सारी पार करता है,
कौन है जो चाहतों से चाहतें मिलाता है...

रूह जो मेरी रूह में मिलाता है,
जो मेरा रूहे सुकून चाहता है,
गैर होकर भी जो मेरा बनता है,
कौन है जो मेरे रग रग में बसता है...

जो छुप छुप के दुआ करता है,
ऐ ख़ुदा तुझसे इल्तिज़ा करता है,
कौन है सांसों में खुश्बू भरता है,
तन्हाइयों में भी मेरे संग रहता है...♥️

©Varun Goyal
  #dilkibaat
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

कुबूल हैं जिदंगी का हर तोहफा मुजे

ख्वाहिशों का नाम बताना छोड़ दिया.मेने

जो दिल के करीब हैं वो मेरा पिर्य हैं

 मैंने गैरों पे हक जताना छोड़ दिया....

जो समझ नहीं सकते दर्द मेरा 

मैने उन्हें जख्म दिखाना छोड़ दिया....

जो गुजरती हैं दिल पे हकीकत मेरी

 मैंने दिखावे के लिए मुस्कुराना छोड़ दिया....

जो महसूस ही नहीं करते जरूरत मेरी

 मैंने उनका साथ निभाना छोड़ दिया...

जो चाहते हैं रहना बस नाराज मुझसे

 मैंने उन्हें बार बार मनाना छोड़ दिया...

जो मेरे अपने हैं वो मिलेंगे जरूर मुझे

 मैंने बेवजह बंदिशे लगाना छोड़ दिया....😇

©Varun Goyal
e5f48a81071d140866a6a21b67b6cf94

Varun Goyal

मुझे बस तेरी आंखों से बतलाना अच्छा लगता हैं...

ना जानें क्यों इनमें सब अपना और सच्चा लगता हैं।

©Varun Goyal
  #angrygirl
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile