Nojoto: Largest Storytelling Platform
pushpakhare1558
  • 25Stories
  • 20Followers
  • 285Love
    2.4KViews

Anjaly Khare

कलम पूरी थी मेरी🫀🌿 बस अल्फाज अधूरे रह गए... कोशिश थी कुछ पाने की🌿🫀 पर ख्वाब अधूरे रह गए... writing and photography 🌿🫀 CG agriculture girl 🌾🌿🌾

https://www.instagram.com/anjal_y2001?r=nametag

  • Popular
  • Latest
  • Video
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

...hjb vvv

©Anjaly Khare
  #khud_ki_talash 
#uljhane 
#new_life 
#new_beginning 
#poem✍🧡🧡💛 
#PeacefulQuotes
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

मैंने इस छोटी सी जिंदगी में तमाशे बहुत देखें हैं
समंदर की गहराइयों को भी किनारों से लड़ते देखें हैं

ये छोटी छोटी बारिश की बूंदों से डरने वालों को 
समंदर की उस गहराई में भी खूब तैरते देखें हैं

अच्छा वही जो सबकुछ मुंह पर बोल देते हैं
अक्सर इन खामोश लफ्ज़ों में शिकारी बहुत देखें हैं 

दो पल लगते हैं हर खामोशी को तोड़ने में
मैंने उस खामोशी को बरसों खामोश रहते देखें हैं

सब्र तब तक ही सहीं हैं जब तक कुछ उम्मीद हों
मैंने न जाने कितने सब्र के अंजाम बुरे देखें हैं 

सोचते हैं कुछ वक्त मिलेगा जिंदगी संभल जायेगी
मैंने न जाने कितने संभलते पैरों को लड़खड़ाते देखें हैं 

सुना है छूट जाता है सबकुछ पीछे वक्त के साथ पर
मैंने हर कदम पर उन पुरानी आदतों के दस्तक देखें हैं

©Anjaly Khare
  #Barsaat
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

कहते हैं आज से बेहतर कल होगा
बेरंग सितारों में भी कोई रंग होगा

हालात बदलेंगे जिंदगी में भी
फिर तेरे संग मेरा हर कदम होगा

तू चल मुसाफिर बन इन राहों में
मुकम्मल खुशियों का एक घर होगा

तू चाहे या न चाहे तुझसे जुड़ी मैं
और मुझसे जुड़ा तेरा हर पल होगा

ढूंढों मिल जायेगी वो खुशी भी
जिसमें बीते गमों का न कोई गम होगा

न होगा कोई मलाल अपनी जिंदगी से
जब तेरी जिंदगी से जुड़ा मेरा भी कल होगा 

देखूंगी इस जहां को कभी तेरी नजरों से
जब उन नजरों में मेरी जिंदगी का पहल होगा

©Anjaly Khare
  #Nojotoshayeri✍️
#m_nothing_without_you 
#motavitonal #Mobbhat 
#rabta 
#tujhe_kitna_chahne_lage_hum
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

माना प्रेम का तात्पर्य त्याग होता हैं
फिर मन में ये असहनीय पीड़ा क्यों उत्पन्न होता हैं

सब कहते हैं न ये प्रेम एक छलावा है
फिर उनसे बिछड़कर ये मिथ्या दूर क्यों होता है

प्रेम तो सदृश्य व्यर्थ स्वपन दिखाता है
फिर मन में उसकी ही छवि क्यों तैयार होता हैं

अनगिनत कहानियां सुनने को मिलती हैं प्रेम की
फिर ये कहानियां अधूरा अस्वीकार क्यों होता है

सहसा सहज प्रवृत्ति जान पड़ती हैं इस प्रेम की
फिर प्राणी जगत में ये असह्य बेरंग क्यों होता हैं

जीवन की नईं नईं शैली सिखाती हैं ये प्रेम
फिर संसार के लिए वो इतना असभ्य क्यों होता हैं

निंदा का पात्र बना हुआ है ये प्रेम आजकल
फिर न जाने क्यों हर किसी को ये प्रेम क्यों होता हैं

©Anjaly Khare
  #Prem 
#Prem❤ 
#lovethoughts💖 
#lovethosedays #lovethesayeri
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

उनसे मिलना एक इत्तेफाक सा लगता हैं
इतना फासला होकर भी वो पास सा लगता हैं
न जाने हमारी बीच की ये दूरियां कैसे खत्म हो गई
मुझे तो आज भी उनसे मिलना कोई ख्वाब सा लगता हैं

©Anjaly Khare
  #Nawaaz
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

कितना अच्छा होता हैं न वो सफर
जिसमें मम्मी पापा का साथ होता हैं
चाहें  दुनियां  के  किसी  कोने पर हो
सफर  बडी  आसानी  से  तय होता हैं

उनके   गोद  में   सर   रखकर 
बिना चिंता के फासला तय होता हैं
न  भूख  की फिक्र होती न नींद की
उनके साथ रहते सब आसान होता हैं 

नईं  नईं  चीजें  जो  पापा  बताते  जाते हैं
उनपर मम्मी का नजरिया कितना साफ होता हैं
न  कहीं  रुकने  की  चिंता  न  कहीं  जानें  की
मम्मी पापा के साथ मंजिल कितना पास होता हैं

©Anjaly Khare
  #TravelDiaries 
#Travelstories #Travel 
#traveller #travelin9words 
#mummypapa❤️ 
#SaferMotherHoodDay 
#safer_ki__talash #saferzindagika 
#saferahoindia
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

तुम्हें सोचना जैसे अब कोई गुनाह होगा
जैसे इन हजारों तारों को छोड़ मेरा एक आसमान होगा

©Anjaly Khare
  #boat
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

लिखते हैं तुम्हें रोज याद करके
तुम्हारी यादों को भुलाया नहीं जा सकता

तुम दूर हो गए हो न मेरी जिंदगी से
इसके लिए तुम्हें सराहा नहीं जा सकता

एक बार जो चला जाता हैं जिंदगी से 
उसको फिर दोबारा पाया नहीं जा सकता 

तुम लाख कोशिश करोगे मुझे मनाने की
पर मेरी इजाजत के बिना मनाया नहीं जा सकता 

कभी तो खलेगी न तुम्हें मेरी कमी
इतनी जल्दी तस्वीरों को मिटाया नहीं जा सकता

मेरी एक एक कलम तुमपर इल्जाम लगाएगी
इसे  चाह  कर भी  तुमसे  हटाया  नहीं  जा सकता

वो रास्ते याद आयेंगे तुम्हें भी जब गुजरोगे 
उन रास्तों में बिना मेरी यादों के जाया नहीं जा सकता

©Anjaly Khare
  #Nojotoshayeri✍️
#poetcommunity 
#poetclub #poet_neer 
#brockenheart #Brackup 
#poam #writtenbyheart 
#healingheart 
#healing

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile