Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivamtomar6284
  • 1.1KStories
  • 32.3KFollowers
  • 21.8KLove
    4.1LacViews

SHIVAM TOMAR "सागर"

Life is complicated path it will not be easy way

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

White माफ करना दोस्त 😔

©SHIVAM TOMAR "सागर" #Thinking
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

White में दिल हूं,
फिर भी इक दिल को दुखता हूं।


मैं कुछ गलत से किस्से सुनाता हूं ।


गिराकर किसी को फिर से उठाता हूं।

©SHIVAM TOMAR "सागर" #sad_quotes
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

White आसमान तारों से भरा है,

फिर भी खाली है ।


क्यों कि चांद की बात ही निराली है ।

अंबार लगा हो पकवानों का ।

रोटी न उसमें तो थाली फिर तो खाली है ।

समाज भी देता दो चीज यहां 
गाली है या ताली है।

©SHIVAM TOMAR "सागर" #Sad_Status
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

White एक  एक कर कम हो रहा है ,
जिंदगी का सफर 

लोग लंबी उमर की दुआ दे रहे हैं ।

©SHIVAM TOMAR "सागर" #sad_quotes
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

कोई किसी की मजबूरी है,

कोई बहुत जरूरी है ।

लोग देखते हैं जिस्म किसी का,


यहां मन और तन  में दुरी है ।

इक वैश्या खुद का तन बेच रही थी तब 


मन भर आया होगा उसका भी ,

कि पैसा बहुत जरूरी है।

©SHIVAM TOMAR "सागर"
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

कण से रण तक 
रण से कण तक 


नाम तुम्हारा है  राजे,

हे  छत्रपति , हे वीर शिवा 

भूमि से अम्बर  डंका तुम्हारा ही बाजे 


मुगलों के सीने चीर दिए 


सिंहासन पर , 
जैसे कोई  बब्बर शेर विराजे ,

जय , जय हो वीर तुम्हारी 
तुम सबके मस्तक और मन पर साजे।

©SHIVAM TOMAR "सागर" #ShivajiMaharajJayanti
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

इतिहास नया जो पढ़ कर शेरों का इतिहास भुला बैठे ।

जो आक्रांताओं को महान बताकर 

अपना  सीना फुला बैठे 

अरे एक घाव निज धरम खातिर 

जो तुम खा लेते 

मान जाते इतिहास सत्य तुम्हारा ।

तुम सत्य झूठ के पलड़े में 

वीरों की तलवार तुला बैठे ।

©SHIVAM TOMAR "सागर"
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

धुआं , धुआं  हो गया सब ।

जगा रहे हो अरमान दिल में 
जब धुआं सो गया तब।


अरे राख  हुई हे सिगरेट अभी 

मैं धुएं में खो गया तब ।

©SHIVAM TOMAR "सागर"
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

नदी, समंदर, कुआं सब पानी है।


यहां हर ज़र्रे में बूंद की कहानी है।


कुआं था बचपन उसका,

नदी है यौवन ,

समंदर उस इक बूंद की जवानी है।

©SHIVAM TOMAR "सागर"
e683675a5046d5e2037efcd5ffcb12d4

SHIVAM TOMAR "सागर"

धड़कन दिल जान तुझे सब बोलूंगा ।

बोलती होगी दुनिया तुझे छलिया ।

मैं तो तुझे रब बोलूंगा ।।

©SHIVAM TOMAR "सागर"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile