Nojoto: Largest Storytelling Platform
smritishah2766
  • 16Stories
  • 39Followers
  • 67Love
    21Views

smriti shah

  • Popular
  • Latest
  • Video
e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

खोने और पाने के हिसाब से दूर हूँ 
यु तो उलझने बहुत हैं जिन्दंगी में
पर अभी मुहबत के धोखे में घिरा हूँ
क्या कहुँ जिन्दंगी तुझे
की फिर करूँगा ज़िन्दगी तेरा हिसाब 
अभी जीने के लिए वजह ढूंढ रहा हूँ
यु तो सवाल मेरे भी कई हैं 
पर जो इनका जवाब दे वो साकि ढूंढ रहा हूँ ##lifelesson###

#lifelesson###

e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

कुछ पुरानी यादें निकली
कुछ पुरानी आरजु आई सामने
क्या की दिवाली की सफाई
मेरे सामने मैं ही आई
घिर गई उन यादो के जंगल में
जिनसे पीछा छुड़ा रही थी ##lifelesson###

#lifelesson###

e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

यु ही तो अकेला नहीं मैं 
काफिले में कई गम शुमार हैं
किस किस बात पर करू अफ़सोस
की ज़िन्दगी की राहों में आने वाले पड़ाव बाकि हैं
ये गमो का सागर कही 
खा न ले मुझे अंदर ही अंदर
की ज़िन्दगी जीना अभी बाकि हैं ####lifelesson####

###lifelesson####

e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

Natural Morning मत देख उसे इतना

पत्थर भी कभी पिघलते है

आसमानो का हौसला करने वाले

कभी ऐसे टुटा करते है ###lifepain###

##lifepain###

e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

जब जीते थे तब हस्ते थे 
अब हर रोज मरते हैं तो पीते है

एक उम्र गुजारी थी उसकी जुल्फों की छाव में
अब तो उम्र गुजरती है शराब में

कह लेने दो लोगो को शराबी हमे
क्या फर्क पड़ता हैं जिंदा लाशों को ####lonleylife#####

###lonleylife#####

e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

अंदाज उसका सबसे बखरा
आँखों मै उसके पैमाने झलकते है

एक नज़र देख ले उसे कोई
दिल से क्या दिमाक से भी जाता है

जीने की वजह है वो मेरी
उसके साथ रहने से मेरा भी मोल हो जाता है ###lifeline####

##lifeline####

e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

####hardlife####

###hardlife####

e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

जिसम है किराया
न जाने कब ये बदल जाये

बची है चंद सासे
न जाने कब ये पूरी हो जाये

अरमानो का पुलिंदा बनाया था
जो कब का ढेर हो गया

बस एक ख्वाहिश ही बची है उन्हें आखिरी बार देखने की
न जाने कब ये आँखे बंद हो जाये ###voiceofmyheart#####

##voiceofmyheart#####

e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

#OpenPoetry वो आदत नही हमारी

जो हर किसी पर शक करे

हम तो जैसे खुद है

वैसे ही दूसरों को समझते है

इसलिए जिन्दंगी से ये तोहफा मिला हैं हमे

जो भी लोग मिले वो बेवफा मिले ###giftfromlife###

##giftfromlife###

e696fc42bf9af25916523c75bc6eff54

smriti shah

जलते है दिए उसकी आँखों की रौशनी से

सांस लेते है हम उसकी मुस्कुराहटो से

उसकी अदाओं से जिंदगी निखर जाती है

हुस्न ऐसा की बनाने वाला भी सोचता है

आती है वो सिमट के मेरे पास ऐसे अपने साथ रात को भी ले आती हैं ####lifeline####

###lifeline####

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile