Nojoto: Largest Storytelling Platform
mukeshmishra4158
  • 69Stories
  • 71Followers
  • 872Love
    12.5KViews

Tale of Treatise

फैसले खुदके होने चाहिए दूसरो के आदेश होते है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise

#sad_shayari
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise

White राम मिले सीता से या सीता को राम मिले,
मिले मन की भाषा या गुणों का संग मिले।
राहों में खोते हर पथिक की चाहत हो जैसे,
कैसे मुझसे मिल जाएगी वो मंज़िल, तू जब मिले।
तेरा मिलना ही अभी अधूरा है, बाकी सब चाहे जैसे मिले,
तू जो मिल जाए तो फिर कुछ भी मिले या ना मिले।

©Tale of Treatise #Sad_Status
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise



एक कहानी है एक किरदार है, 
वो शख्स जो हार बैठा है हर शाख अपना। 
जी सके जो कुछ पल को, जो जीने दे ये जहां, 
इस तन्हाई की भीड़ में एक खाली मकान है अपना ।

©Tale of Treatise
  #GoldenHour
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise

दूर कही एक रोशनी देखी थी मैने,
अंधेरा अब भी कायम है मेरे जहां में।

©A_Treatise
  #WoSadak
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise

एक उम्र गुजर गई उसकी चाहत में,
लेकिन चाहत की चाह ना कम हुई।
बहुत दूर तक सफर तय किया है तेरे बगैर,
लेकिन मंजिल की दूरी कम ना हुई।
शौक सारे खत्म हो गए मेरे ऐब ने एक घर बना लिया अब तो,
एक जमाना हो गया तुझे बिछड़े लेकिन ये कहानी कम ना हुई।

©Niaym
  #titliyan
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise

तेरी चालाकी मेरी चाहत ले डूबी,
तेरे जाने के बाद मुझे शराब ले डूबी।
एक शिद्दत से निकला था भंवर से,
मेरी कस्ती मुझे किनारे पे ले डूबी।

©Niaym
  #nojotofamily #shayri #ehsas
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise

एक फुरसत में बैठे थे तेरी तस्वीर जलाने को,
खुद का ही हाथ जलाए बैठे है।
तेरे दिल में इक घर बनाने की उम्मीद में,
खुद का दिल जलाए बैठे है।
जला सकते थे इस शहर को तेरा शहर त्राशने में
कमबख्त दुख ये है खुद का ही घर जलाए बैठे है।

©Niaym
  #touch
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise

कोई इंतजार करता रहा किसी का, कोई किसी का होके रह गया। 
कोई आबाद हो गया किसी पिंजरे से, कोई बर्बाद होके रह गया। 
है शौक ये मोहब्बत जिसकी तालीम किए बैठे है वफादार। 
कोई बेवफाई करता रहा किसी से, कोई किसी से वफा करके बैठ गया।

©Niaym
  #lonely
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise


है गुरूर सिपाही को भी अपने हुजूर की रखवाली का,
वजीर को अपने रुतबे का, घोड़े को अपने चाल की।
मदकल के मौन को उसकी ताकत बेमिसाल की
शतरंज के इस खेल में बारी सबकी आती है।
बदनाम बेगम के जमाने में रानी ही राजा के काम आती है।

©Niaym
  #Chess
e6e46defff3986f4dbb7a345b9f80367

Tale of Treatise

तेरे रहमो करम पे जिंदा थे, तू थोड़ा सा रहम और कर देता,
रूह मेरी को रख तेरे पास, मेरी सांसों को मुझसे जुदा कर देता।
अब जिंदा रहना भी गवारा नहीं लगता मुझे तेरे जाने के बाद,
जाते जाते मेरे हिस्से मौत और कर देता।

©Niaym
  #UskeSaath
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile