Nojoto: Largest Storytelling Platform
poonaramchoudhar8074
  • 99Stories
  • 141Followers
  • 458Love
    0Views

POONARAM CHOUDHARY

contact number 8769866042

  • Popular
  • Latest
  • Video
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

अपने जब पराये हो जाते हैं, शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं। #paraye
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा।
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा।
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा। #acchedin
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

रिश्ते की शुरुआत जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं। #Relationship
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

मेरे संघर्ष की कहानी ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है। #Struggle
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

ज़िन्दगी का सफर जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है। #Life
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

मौसम की तरह तुम मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता। #mausam
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते। #better
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

एक अजनबी हसीना से  जैसे आचरण की तुम दूसरों से अपेक्षा रखते हो,
 वैसा ही आचरण तुम दूसरों के प्रति करो। #Ajnabi
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

चरित्र की पहचान के लिए 
संगति की आवश्यकता नहीं।
 वार्तालाप से ही उसका ज्ञान हो जाता है। #alone
e75ccedb651bd9f9455b0cf2f5c0dc89

POONARAM CHOUDHARY

तेरा इंतज़ार  स्त्री कभी भी पति की दौलत के सुखी या दुखी नहीं होती। 
उसका सुख या दुख पति की योग्यता और चरित्र पर निर्भर करता है। #intezar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile