Nojoto: Largest Storytelling Platform
raaj23187532
  • 3Stories
  • 63Followers
  • 20Love
    0Views

RAAJ2318

मैं शायर नहीं बस दिल की बात लिखता हूं , सच पूछो तो अपने ज़ज़्बात लिखता हूं ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
e7fe46b4b11c50f97b0ba0afb0abad1b

RAAJ2318

क्या भूल गयी वो राते भी जब मिलकर दोनों जागे थे  ,
तुम बाबू कहके बुलाती थी हम जानू कहके बुलाते थे ।
तुम कभी रुलाया करती थी हम कभी तुम्हे रुलाते थे ,
वो यादें भी क्या यादें है जो बीती बाते बताते है ।
तुम कभी भी गुस्सा करती थी हम कभी नाराज हो जाते थे , 
मैं तुम्हे मनाया करता था हम तुमसे मनाये जाते थे ।
नखरे करके गुस्सा करके और बात न करने की धमकी तुम मुझे सुनाया करती थी हम तुम्हे सुनाये जाते थे । #rक्या याद है

#rक्या याद है

e7fe46b4b11c50f97b0ba0afb0abad1b

RAAJ2318

जो सबको हसाया करता था तुमने उसे भी उदास कर दिया ,
तुमने एक हस्ता खेलता जीवन किसी का बर्बाद कर दिया।
भले ही किसी को खुशियो से अवाद कर दिया ,
तुमने एक हस्ता खेलता जीवन किसी का बर्बाद कर दिया ।
खुद तो ज़िंदा रह लोगी किसी और के साथ लेकिन उसका क्या ,
जिसको  तुमने मरने का अरमान दे दिया ।
तुमने एक हस्ता खेलता जीवन किसी का बर्बाद कर दिया ।
इतनी तो तुमने खुशियां भी ना दी थी मुझे ,
जितना बड़ा तुमने ग़मों का पहाड़ दे दिया ।
हाँ तुमने एक हस्ता खेलता जीवन किसी का बर्बाद कर दिया ।
किसी को भूख ने तड़पाया किसी को प्यास ने तड़पाया
किसी को दुनिया के इन घाटों के ब्यापार ने तड़पाया ,
मुझे तो खुदकी ही नज़रों में तुमने एक लाश बना दिया,
तुमने एक हस्ता खेलता जीवन किसी का बर्बाद कर दिया।
        

                          Written by RAAJ #Dreams hasta khelta jeewan barbaad kar diya

#Dreams hasta khelta jeewan barbaad kar diya

e7fe46b4b11c50f97b0ba0afb0abad1b

RAAJ2318

हम भी कभी किसी के ऑनलाइन आने का इंतज़ार किया करते थे ,
अपनी सारी खुशियां उसपर वार दिया करते थे ,
कोई देखता भी था अगर  झूठी नज़र से  उसको  तो हम दिल ही दिल में उसकी  नज़र उतार दिया करते थे ,
ये बात उस समय की है दोस्तों जब हम भी किसी से बेहद प्यार किया करते थे ।
उसकी हर गलती को हम शवार दिया करते थे ,
उस गलती को अच्छाई की पुस्तक में उतार दिया करते थे , 
अगर उठाता था कोई  ऊँगली उसकी तरफ  तो उस ऊँगली को उखाड़ने का ऐलान किया करते थे ,
ये बात उस समय की है दोस्तों जब हम भी किसी से बेहद प्यार किया करते थे ।
घूमा करते थे घुमाया करते थे रूठा करते थे मनाया करते थे  ,
कभी हम मिलने जाते थे कभी वो बुलाया करते थे कभी कभी तो उनको गोद में भी उठाया करते थे ,
ये बात उस समय की है दोस्तों जब हम भी किसी से  बेहद प्यार किया करते थे । #Wish  बात पुरानी है लेकिन सच है

Wish बात पुरानी है लेकिन सच है


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile