Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishi3163368185831
  • 19Stories
  • 56Followers
  • 92Love
    0Views

Vishi

i have tasty life with bitter truths, but i love to live with it.

  • Popular
  • Latest
  • Video
e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

हंस हँस के बर्बाद की है मेने जिंदगी मेरी,
तुम क्या अंदाज़ा लगाओगे हमारी बड़े दिल का। #जानी
e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

हंसना मुस्कुराना बोलना, 
सब याद आ रहा है हमे।
वापिस आ कर उदास कर जाओ ना।। #वापिसकबआओगे
e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

खता माफ हो जायेगी तेरी,
जिस दिन जिंदगी पूरी हो जाएगी मेरी।। #जानी
e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

सिर्फ लिखावट देखी जाती है अब बदन की,
लिखा क्या है किताब में ये तो मालूम नही ।

e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

Loneliness in 7 Words  ख्वाहिशे अनजान है मेरे हालातों से,
इश्क़ मुकम्मल न हो किसी का ऐसा कौन चाहता होगा। #ख्वाहिश
e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

कहते थे जो कि चलेंगे साथ हर मुश्किल कदम पर,
छुड़ाया है हाथ पहले ही दम पर।
मुस्कुराते थे जो तुम पहले उसकी शरारतों पर,
अब छोड़ तो दिया है उसने तुम्हे
सच बताओ मुस्कुराते हो न उसके दिए गम पर।।
देखा होगा उसने मेरा आने वाला कल या लगाया है अनुमान मेरे बीते हुए कल के दम पर।
तुझे ही इतनी मोहब्बत हुई है उससे "विशी", वो थोड़े रो रही है तुझे मिले गम पर।
नाम उसने तुझे दिया था  वो किसी और को दे चुकी है वो अब यो कम्बख्त उसकी यादों में रोना कम कर। #मेरा नाम मेरा न रहा

#मेरा नाम मेरा न रहा

e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

2 Years of Nojoto कुछ पलों में भूल जाते हैं लोग,
और जाहिर ऐसे करते है कि सदियों तक भूल नही पाएंगे। #हाथी के दांत,

#हाथी के दांत,

e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

ये जो तेरे गालो पर लाली छाई है,
रात को जो तूने होठों पर सुर्खी चढ़ायी है।
बेवकूफ तो नही कहूंगा खुद को पर हां जो बना चुकी हो ग़ुलाम खुद का, 
आज भला किसकी शामत आयी है।।
मांगता रहा मैं फोटो तेरी तेरे दीदार की खातिर,
मिलवाना मुझे उस शक्श से जो हुआ है तेरा अपना और जिकी खातिर तूने अपनी DP लगाई है।। झूठ से तो नफरत है हमको,
बुरी लगे चाहे बहुत बुरी पर ये तो सिर्फ सच्चाई है।

झूठ से तो नफरत है हमको, बुरी लगे चाहे बहुत बुरी पर ये तो सिर्फ सच्चाई है।

e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

हां, मानता हूं शक करना ग़लत था।
पर शक बिल्कुल सही था।।

e83de408a4b3d50fa57bd954d68f5d1c

Vishi

ख्वाब वो देखने थे विशी, 
जिनके टूटने पर तु न टूटता।
उसे सारा जहां मान कर मां को भूल गया,
उसके गलीयारे में बिताए कुछ महीनों की खातिर
अपने घर वालो की खुशियां तो न लुटता।
क्या बाबू शोना कह कर उसी की गलती पर उसे मनाते हो, 
एक बार उधर भी देख लो जो तुम्हारी ऊंची आवाज सुनने के बाद भी तुमसे नही रूठता। 
रह गया न अकेला, दिखा दिया तुम्हे उसने रास्ता, लग गया पता कि बाबू मैं सिर्फ तुम्हारी ही हु, तुम्हे नही छोड़ूमगी ये सब तो बस झूठ था। #भूल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile