Nojoto: Largest Storytelling Platform
rkrahul9845
  • 1Stories
  • 4.7KFollowers
  • 118Love
    767Views

RkRahul

बस यूं ही

  • Popular
  • Latest
  • Video
e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

याद आते हो तुम, तुम्हारा हंसना, तुम्हारा मुस्कुराना
याद हो तुम, तुम्हारा चहकना , तुम्हारा खिलखिलाना
याद हो तुम, तुम्हारा देखना और तुम्हारा शर्माना
पर अब ये बात पुरानी हो गई, अब तो बस है
तेरी बातें और तुम्हारे अफसाने,
याद आते हो अब भी तुम, वो तुम्हारी बहकी बहकी बाते करना।

©RkRahul
  #you #SAD  #alone  #missingyou
e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

कुछ बातें है जो तुम्हे बतानी है,
सुनो न सुनो मुझे सुनानी है,
कुछ नई हैं, कुछ पुरानी है,
यही मेरी अनकही कहानी है।

एक जमाना था, बातों का अफसाना था,
मिलने का बहाना था,
उसकी गलिंयो में आना जाना था,
शायद खुशियों का जमाना था।

पर ये बातें उसे कहां गवारा था ..

ना जाने कौन सी घड़ी थी आई,
जब उसने उसे खुद के करीब पाई,
दूर नहीं हुई वो मुझसे, पर किसी के नज़दीक थी आई,
मैं हूं संकोची मन, शायद किसी की बातों ने उसे सुकून लाई।

एक जमाना था, जब वो हमारा था,
बातों का अफसाना था, मिलने का बहाना था,
शायद खुशियों का ज़माना था,
कुछ बातें जो मुझे सुनाना था। #Nowyouaregone  #Sad  #Love 
#She 
#InspireThroughWriting
e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

लगता है अब जैसे,
मन में तेरे गलतफहमी है आई,
इस दोस्ती के रिश्ते में तुम,
अल्फ़ाज के फेर समझ ना पाई,
इसलिए शायद, कर दी तूने बनानी,
इस दोस्ती के रिश्ते में खाई।

नहीं लगेगी हमारी दोस्ती को कोई नज़र,
बदनाम ना कर इसे कोई नाम देकर,
गर फिर भी तू जाना चाहती,
सुन ले मेरी बात जरा ठहर कर।

e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

सोचा था जो बात कई दिनों से,
कहने की उसे घड़ी है आयी,
सोचा नहीं था कभी मैंने,
देनी पड़ेगी मुझे आज सफाई,
वो लफ्ज़ ज़ुबान पर है आयी।

दोस्त माना है मैंने तुम्हें,
सिर्फ दोस्ती का है रिश्ता,
कोई कुछ कहे इस रिश्ते को,
क्या हमारा इसमें जाता,
हम दोस्त हैं सिर्फ दोस्त रहेंगे,
नहीं गहरा कोई इससे नाता।

e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

Virginity doesn't define someone's character.. 
If someone is not virgin 
it doesn't mean he/she is characterless. 
When you fall in love with someone 
you won't see his/her physique, 
his/her wealth. 
You will fall for her/ his soul, 
his/ her inner beauty.
Bcoz one day the outer beauty 
will lose it's charm. 
But inner beauty will 
remain  for ever and forever.
A person with good physique can 
make your night beautiful,
But a person with beautiful soul will 
make your life beautiful 
that's matter the most.
And When you will fall for someone
his/ her virginity won't bother you. love

love

e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

Yes, I was living my life happily before you came into my life.
But the way you make efforts just to make me smile when even I don't want to......  I feel blessed.

Thank you so much for coming into my life and making it more beautiful, more adventurous and most importantly more worth living. #NojotoQuote love
#Meandyou #love #feelings
e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

I love you but I won't tell you,
It's not because I'm afraid
of your rejection.
It's because I don't wanna
give you falls hope,
falls promises and 
sleepless wet eyes.
In fact even I'm not prepared for it.
For now I just want to 
hold your hands and 
spending time with you,
Just me and you. 
It doesn't mean doing
 something together,
But it's just sitting together
 and doing nothing. #NojotoQuote love
#Meandyou #love #Feelings
e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

I hope you find a boy who calls you at 3AM just because he misses you. I hope he holds your hands and hugs you often. I hope he surprises you with flowers at your front door. I hope he loves hanging out with your family. I hope he gets you your favourite Chocolates and Cakes  just because you like these. I hope he can cry in front of you. I hope he loves you with and without makeup. I hope he screenshot your selfies because he finds them pretty. I hope he can sit in the rootop of your home listening to Nagpuri songs because he knows you like it.  I hope he is the boy version of you. I hope he respects your boundaries. I hope he lets you fall asleep on him. I hope he cares for you when you are on your period. I hope he is proud of you.  I hope he shows you like there is no other girls in the world. I hope he talks to his mom about you. I hope he loves you and isn't just saying because you say it. #NojotoQuote i hope

i hope

e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

ख़ामोश से रहने वाले दरख़्त भी मुझसे सवाल कर बैठे,
क्यों बैठे हो उदास किसी शाम की तरह,
जैसे कोई हमराह, हमसफ़र छूट गयी,
मैंने कहा, न हमराह छूटी है, न हमसफ़र
नहीं पता मुझे, कौन सी ख़ता मुझसे हो गयी,
जो उसे थोड़ी ख़फ़ा और खामोश कर गयी।

न उसने ख़ामोशी तोड़ी, न उसने गुस्सा दिखाया,
बिना एक लफ्ज़ कहे, मुझे सताती रही,
कोशिश की लाख मैंने उसे मनाने की,
पर शायद उसने कसम ली हो मुझसे न मुख़ातिब होने की,
बस उसकी ख़ामोशी, अनकहे अल्फ़ाज़ मुझे रुलाती रही।

गर हो गयी ख़ता मुझसे, मुझे माफ़ कर दो,
हो कोई गिला शिक़वा गर, उसे साफ कर दो,
नहीं चाहिए मुझे आपसे कुछ,
बस अपनी दिल में जगह और जुबां पर मेरा नाम रख लो। #NojotoQuote sorry
#sorry #love
e856049680284abafaa23aa5b69f7231

RkRahul

वह तुम ही हो,
चुराया मेरा जिसने दिन का चैन,
छीना जिसने रात का सुकून,
बढ़ाई जिसने मेरे दिल के धड़कन,
भरा जिसने मुझमें जोश और जुनून ,
वह तुम ही हो।

तुम आये मेरे ज़िन्दगी में इस तरह,
बाग में खिले कलियाँ जिस तरह,
वादा है मेरा तुमसे, न छोड़ूंगा तेरा हाथ,
चाहे क्यों न साँस ही छोड़ दे मेरा साथ,
रहोगी मेरे दिल में इस तरह,
भगवान बसते हो जैसे हर कहीं हर जगह।

महरूम न होगी तुम मेरी मोहब्बत से,
चाहा है मैंने तुमको, कुछ ज्यादा ही ख़ुद से,
बयां होगी हमारी मोहब्बत, मेरे हर नज़्म से,
नज़र न लगे तुझे, पलकों  में मेरे तुम रहोगी 
छुप कर इस ज़ालिम जग से।

वह तुम ही हो.... #NojotoQuote वह तुम ही हो
#प्यार #Love

वह तुम ही हो #प्यार #Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile