#janmashtami कितना भी शोक संताप भरा जीवन हो ,पथिक को राह सुझाने वाले कृष्ण है।
स्वामी बने बैठे हैं वो तीन लोक भुवन के , छाछ दूद दधि भी चुराने वाले कृष्ण है।
काल के फन पे भी हुए भयभीत नही, नाच-नाच मुरली बजाने वाले कृष्ण है।
भीत पार्थ को दिला के साहस व धैर्य फिर गीता जैसा ज्ञान सुनाने वाले कृष्ण है ।
@भानू शुक्ल
#Poetry