Nojoto: Largest Storytelling Platform
prashantmishra3930
  • 1.0KStories
  • 0Followers
  • 2Love
    0Views

Prashant Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

ये न सोचो बिछड़कर बिखर जाएँगे
ठोकरों से, ये पत्थर सँवर जाएंगे
तुम मिलो ना मिलो,हम कलमकार हैं
प्रेम के गीत गा-गाके मर जाएंगे

--प्रशान्त मिश्रा प्रेम के गीत गा-गाके मर जायेंगे

प्रेम के गीत गा-गाके मर जायेंगे

e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

जन्म जन्मों के शापित हैं तर जाएंगे
तेरा स्पर्श पाकर  उबर जाएंगे
है प्रतीक्षा में तन-मन अहिल्या हुआ
तुम जो पगधूलि दे दो सँवर जाएंगे

--प्रशान्त मिश्रा है प्रतीक्षा में जीवन अहिल्या हुआ

है प्रतीक्षा में जीवन अहिल्या हुआ

e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

परेशां जब करे ये तन, तेरे दरबार आता हूँ
रुलाये जब मुझे जीवन, तेरे दरबार आता हूँ
तुम्हीं से आस है शम्भू, तुम्हीं सबका सहारा हो
व्यथित होता है जब भी मन, तेरे दरबार आता हूँ

--प्रशान्त मिश्रा तेरे दरबार आता हूँ

तेरे दरबार आता हूँ

e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

मोहब्ब्त में मलिन मुखड़े नहीं होते
ज़ियादा दिन तलक दुखड़े नहीं होते
'हवस' टुकड़ों में बंटती देखी है लेकिन
'मोहब्ब्त' के कभी टुकड़े नहीं होते

--प्रशान्त मिश्रा #श्रद्धा मर्डर केस , हवस टुकड़ों में बंटती देखी है लेकिन

#श्रद्धा मर्डर केस , हवस टुकड़ों में बंटती देखी है लेकिन

e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

मोहब्ब्त में मलिन मुखड़े नहीं होते
ज़ियादा देर तक  दुखड़े नहीं होते
'हवस' टुकड़ों में बँट जाती है साहब
'मोहब्ब्त' के कभी टुकड़े नहीं होते

--प्रशान्त मिश्रा #श्रद्धामर्डरकेस हवस टुकड़ों में बंट जाती है अक्सर

#श्रद्धामर्डरकेस हवस टुकड़ों में बंट जाती है अक्सर

e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

सफर में ज़िंदगानी के  हज़ारों मोड़ आएंगे
कोई छोड़ेगा हमको, हम किसीको छोड़ आएंगे
ये है जीवन, यहाँ अच्छा ही अच्छा हो असम्भव है
कोई तोड़ेगा मेरा दिल, किसीका तोड़ आएंगे

--प्रशान्त मिश्रा छोड़ आएंगे

छोड़ आएंगे

e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

#नारी

स्नेह से पुकारता है कोई यदि नारी को, तो स्नेह ममता से भरी थाली बन जाती है
जीजा बनके कोई पुकार ले जो नारी को, तो हास-परिहास हेतु साली बन जाती है
जीवन की बगिया में फलफूल रही कलियों को पालने के लिए माली बन जाती है
रणभूमि में कोई पुकार ले जो नारी को तो शत्रु के विनाश हेतु काली बन जाती है

-प्रशान्त मिश्रा नारी बन जाती है

नारी बन जाती है

e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

हर हालत में हँसते और मुस्काते हैं
तुम क्या जानो कितने दर्द छुपाते हैं

असली चेहरा ढक मुस्कान की चादर में
दुनिया को झूठा चेहरा दिखलाते हैं

पहले घण्टों रोते हैं तन्हाई में
फिर जाकर दुनिया को खूब हँसाते हैं

--प्रशान्त मिश्रा झूठा चेहरा दिखलाते हैं

झूठा चेहरा दिखलाते हैं

e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

जब अपना परिवार छोड़कर जाना पड़ता है
दिल रोता है, पर लब से मुस्काना पड़ता है
मुझको रोता देखके माँ की आँखें ना नम हो जाएँ
बात-बात पे हँसकर दर्द छुपाना पड़ता है

-- प्रशान्त मिश्रा जब परिवार छोड़कर जाना पड़ता है

जब परिवार छोड़कर जाना पड़ता है

e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

भले मँहगा हो या सस्ता, किसी भी दाम का पत्थर
मैं भेड़ाघाट से लाऊंगा  तेरे नाम का पत्थर
मुझे मालुम है मम्मी फेंक देंगी,  तोड़कर उसको
कहेंगी के, नहीं है ये  तुम्हारे काम का पत्थर

--प्रशान्त मिश्रा तुम्हारे नाम का पत्थर

तुम्हारे नाम का पत्थर

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile