Nojoto: Largest Storytelling Platform
mihirchoudhary3050
  • 74Stories
  • 26Followers
  • 588Love
    0Views

Mihir Choudhary

  • Popular
  • Latest
  • Video
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

डर था दुखों का
और मैन तुम्हे जाने दिया 
ताकि तुम्हे बचा सकु दुखों से
तुमने भी चले जाना सही समझा
और शामिल नही हुए मेरी दुखों में
देखो 

मैंने और तुमने मिलकर
सिर्फ एक को चुना दुखो के लिए 

काश ऐसा होता
प्रेम के लिए मैन 
तुम्हारी जगह खुद को चुन लिया होता !!

©Mihir Choudhary #CityEvening
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

माना कि
हैँ अकेले
हां है अकेलापन

पर क्यों
सिर्फ इसलिए क्योंकि
लोंगों की भीड़ तो है
फिर भी कोई मिला नहीं

या फिर 
भीड़ है भेड़चाल है
लोग है पर
जिन्हें मिलना था
बस वो नही मिले !!

©Mihir Choudhary #moonbeauty
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

जहां दो लोग है 
जो दो लोगों के बीच का है
हां वही जो प्रेम है
जिसमें लोग सिर्फ भावनाओ का दरिया मानते है
पर होता है उसमें भी जिम्मेदारियों का बोझ
पर ये हर किसी के पल्ले नहीं पड़ता
तभी तो 
दोनों में से एक का
जाते जाते बस ये कहना
पता नहीं अब कैसे रहेंगे तुम्हारे बिना ?
पूरा नहीं करता प्रेम को
वहां छिपा होता है एक और सवाल 
जिसमें जानना होता है 
अपने प्रेमी का हाल
क्या तुम रह पाओगे मेरे बिना !!

©Mihir Choudhary #Drops
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

ये कांपती टांगें
ये पस्त हौसले

©Mihir Choudhary #shadesoflife
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

आप को क्या लगता है ?
कैसे रीढ़ की हड्डी टूटी ?
सोचो ना  कैसे उसकी 
गर्दन टूटी ?
क्या लगता है 
लात से तोड़ा हाथ से तोड़ा
या फिर पटक पटक के तोड़ा
या फिर उन्मादियों ने वैहशियों ने
सहवास के चरमसुख के लिए तोड़ मोड़ के 
सुख भोगा

©Mihir Choudhary #Stoprape
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

हम चाहे जितनी गालियां दें
सरकारों को 
प्रशाषण को 
हालात बदतर ही रहेंगे 
तब तक जब तक कि वो समाज जहां
ये अपराधी पनपता है 
सालों तक पलता है
आंखे मूंदे रहेगा
हां ये अत्याचार होते रहेंगे
तब तक जब तक ये समाज 
नपुंसक रहेगा 
कुंठित रहेगा 
विवेकहीन रहेगा 
ये अपराध होते रहेंगे

©Mihir Choudhary #Stoprape
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

देवपुरुष मोदी जी ने अपने
६ वर्षाें के कार्यकाल में 
एक बात साफ कर दिया है।
देश, सरकार और जनता सब 
राम भरोसे ही है । 
मानो या ना मानो 
सब भगवान भरोसे ही है ।।

और ये सब किया सोए हिन्दू को जगाने के लिए
इसे ही कहते है सच्चा हिन्दू कर्मठ राष्ट्रवादी
भगवान के प्रति श्रद्धा जगाने के लिए धन्यवाद ।
वाह मोदी जी वाह!!

©Mihir Choudhary #raindrops
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

ये ना तो तुम थे
ना ही तुम्हारा प्रेम था
जिसे प्रेम समझा
वो कस्तूरी थी
जो मेरे ही अन्दर थी
जिसकी गंध को
मैंने वर्षों ढूंढा
वो मेरी ही प्रकृति थी
जिसे मैने 
तुम्हारा दिया माना था
वो दरअसल मेरा ही प्रेम था
और देखो मै बेवजह 
आत्ममुग्ध था
तुम से 
तुम पे



मिहिर #lightindark
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

हम कैसे उम्मीद करते हैं लोकतंत्र का उस देश में
जहां चुनवों में भाग लेने वाली हर पार्टी अलोकतांत्रिक तरीके से बनी हुई हो  जिनको चलने वाले तानाशाह हो और 
जिनकी सभाओं में केवल उनका गुणगान और महिमांडन किया जाता हों 


मिहिर #India
e8a28e3c152a3787398d531314acee00

Mihir Choudhary

किसी और का जूठन मालपुआ नहीं 
मेरे हिस्से की सूखी रोटी छोड़ देना 

आप के जैसा इंसान ही तो हूं जनाब

मत करना अहसान कोई
बस मेरे हिस्से का हक छोड़ देना 


मिहिर #RaysOfHope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile