Nojoto: Largest Storytelling Platform
dayatriapthi8931
  • 220Stories
  • 29Followers
  • 2.1KLove
    3.1KViews

Daya Triapthi

I'm belong to Rewa and live in bhopal m.p and studies in graduation and prepration of neet for mbbs

  • Popular
  • Latest
  • Video
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

मैं पता नही किस आश में बैठा हुं,
खुद बेख्याल होकर आपके खयाल में बैठा हुं।

आपने तो सारे वक्त के हर मंजर को,
अपने  इन चूड़ियों में पिरोए रखीं हैं,

इनकी खंखानहट को को सुनने के लिए तो 
ये दिल भी खूब तब्ज्जो चाहता है ,

और इनका इजहार करना भी इकबाल होगा मेरे लिए,
इन आंखों की नुमाईश भी फकत कुछ यही चाहता है।

समेट लो एक टूटा खिलौना समझ कर मुझे ,
जोड़ना या तोड़ना ये तो तुम्हारे हाथ में ही है।

©Daya Triapthi #Flower
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

जिनके नजरों की फलक ढलती शाम से मिलती हो,
उन नजरों पर  कोई क्यू  ना फिदा हो जाएं।

©Daya Triapthi
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

हर रास्ते का आखिरी मंजिल अगर हसीं होगा,
तो वो रास्ता भी कितना खुशनसीब होगा।
इतने दूर आसमा के फलक तक जाने 
कि चाह कौन ही करता है,
अगर उसे पता हो,
इस जमीं पर भी एक चांद मशहूर होगा।

©Daya Triapthi #aashiqui
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

मैंने पहली बार,
 ख़ूबसूरती को बिखरते देखा है,
मैंने इस ज़मीन पर,
 एक और चाँद को चमकते देखा है। 
उसकी रौशनी की रौनक के सामने ,
ख़फ़ा है ,इस जहां के सारे  नूर,
 मैंने खुले बालों में ,
उस चाँद को निखरते देखा है ।।

©Daya Triapthi
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

इन लंबी दूरियों को अकेले हम कब तक तय करेंगे ,
यार अब तुम्ही बताओ हम दोनो फिर कब साथ चलेंगे।

 और ये वक्त ढल जायेगा  यूं ही कुछ दिनों में ,
आखिर कब तक इस जिन्दगी में ये गुमराह रास्ता तय करेंगे।

©Daya Triapthi
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

मिलोगे जब तुम कभी ,
बताएंगे की क्या हुआ ।

असर अभी तक है रुका ,
कोई कसर तक नही छूटा।

सताता है ये रात भर,
रुलाता है हर बात पर ।

किधर भी फेरूं निगाहें ये ,
तलाशती है हर राह पर।

और बैठता हूं कभी किधर,
जिक्र तुम्हारा ही हर बात पर।

कई वक्त हो चुका है ,
साथ चलते एक राह पर ।

©Daya Triapthi #cycle
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

कोई आईना अगर गुफ्तगू करके देखे उनसे,
तो वक्त उसे भी अपना मिजाज बदलने को मजबूर कर देगा।

©Daya Triapthi #tanha
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

आखिर में मुझको क्या ही चाहिए था , 
 मुझे जैसे को कोई मुझ जैसा चाहिए था।

 और किसी बेहतर तो मेरी वैसे भी मेरी बनती नहीं है,
 मुझे तो बस अपने ख्वाबों की बुनी दीवारों में गुजारा चाहिए था। 

 इस आफताब से भी तो छुपा कर रखा था उसे,                                                                   क्युकी मुझको तो बस जीने का सहारा चाहिए था। 

 और उसके सारे इत्ताहाम, खता, कुसूर, गुरुर, जुल्म,
 सब पर इश्क की चादर डाल कर सो जाता था मैं।
 
 क्युकी मुझको तो बस एक गुजारे के लिए,
 उसके आशियाने पर ठिकाना चाहिए था।

©Daya Triapthi #alonegirl
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

#HappyStorytelling
e93b9b2adb8e57be37f2721e0ffd527f

Daya Triapthi

एक दफा,
 पीछे मुड़कर देख तो सही।

 इन आंखों में अधूरे ख्वाब के मंजर, 
 सब बंजर पड़े हैं ।

और इन ख्वाबों की इक्तिजा तो तेरे इकबाल होने की है,
तू भी इनके गुजरे की कुछ दिलासा दे इन्हे।

बगैर तेरे इनका जहां तबाही में तब्दील हो चुका है,
तरस कर और इनको तस्सली की कोई तर्कीब दे इन्हे।

और इनकी फरमाइशों को फर्ज समझ तू अपना,
अपने फैसले में ठहरने के लिए घर दे इन्हे।

और इनकी हर दुआ अव्वल होगी तेरे लिए,
बस तू इनकी गैरत के लिए चस्म - ओ - चिराग दे इन्हे।

©Daya Triapthi #selflove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile