Nojoto: Largest Storytelling Platform
shekharsrivastav4122
  • 30Stories
  • 65Followers
  • 306Love
    489Views

Shekhar Srivastav

  • Popular
  • Latest
  • Video
e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

सादर नंदन अभिनंदन, आज करिश्मा करता हूं
इतिहास ब्रह्मास्त्र की पुस्तक की, खूब प्रशंसा करता हूं
इस पुस्तक को हल करके, हमें आकलन करना है 
कहां तलक की है तैयारी, खुद को आज परखना है।

परीक्षा कक्ष की याद दिलाते, प्रश्न ब्रह्मास्त्र में ऐसे है
बता रहा हूं सुनो पाठकों, रामबाण के जैसे है
गर पंखों को आसमान है देना, मेहनत बहुत जरूरी है 
सरकारी पद की चाहत है, तो यह पुस्तक बहुत जरूरी है।
                             ✍️✍️      शेखर श्रीवास्तव
e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

देशभक्ति थी जिसके रग में, बल्लभ ऐसा दीवाना था
दुश्मन खातिर आंधी और, ज्वालामुखी सा फटने वाला था
चाहे कितने युग बीते पर, हो सकती नहीं पुरानी ये
ऐसी सुंदर मनमोहक है, एकता दिवस की कहानी ये
गुजरात राज्य के नाडियाड में, देखो जिसका जन्म हुआ 
लौह पुरुष से आगे जाकर, जिसका नाम अमर हुआ
 सरदार पटेल ने पहले अंग्रेजो के दिल में, भय को बांधा था
स्वतंत्र भारत को फिर अपनी धुन पर, एक सूत्र में बांधा था
जेल गए, कष्ट सहे पर न चलने दिया था मनमानी
550 से ज्यादा रियासत लाने वाला वह मर्द था हिंदुस्तानी
स्वतंत्र रहने वाले रजवाड़ों की, खत्म करी कहानी थी 
अब उनके आगे चलने वाली, न कोई मनमानी थी
बुढ़ापे में भी बल्लभ की, बेमिसाल जवानी थी
झवेरभाई पिता थे और, लाडबा मातारानी थी
केवाडिया गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, जिसकी निशानी आसमानी है
नमन उन्हें इस जन्मदिवस पर, रोमांचकारी जिसकी हर एक कहानी है|
                          ✍️✍️   करिश्मा अग्रवाल

12 Love

e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

कष्ट भरा जीवन था जिसका, पथ से फिर भी डिगा नही 
गरीबी में रह कर भी, वह लाल कभी भी झुका नहीं
सादा जीवन उच्च विचार से, जीवन अपना पाला था 
जय जवान जय किसान कहने वाला, वह हिंदुस्तानी मतवाला था।
                       ✍️✍️  करिश्मा अग्रवाल

13 Love

e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

परम सनातनी मां दुर्गा तू, जग की सृजनकार
जीवन बीते चरणों में तेरे, दे ऐसा आशीर्वाद
 नवरात्रि में आकर हे मां, जग का कर कल्याण
प्यार से बीते जीवन सारा, मुझे दे ऐसा वरदान।
        ✍️✍️   करिश्मा अग्रवाल
                       प्रवक्ता - इतिहास
e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

हिंदी न केवल बोली भाषा, यह तो हमारी शान है
हिंदी हिंद की माता है, भारत की पहचान है 
देशभक्ति गीतों से लेकर, राष्ट्रगान की भाषा तक 
कंठ विराजित मां हिंदी से, हम सबको ही प्यार है।
                            ✍️✍️  करिश्मा अग्रवाल

1 Love

e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

तेरी सूरत से ना मिलती, जहां में कोई भी सूरत
मुझे तो तू सदा लगती , कोई ऐश्वर्य की मूरत
जहां में खूब ढूंढा है, मगर तुझसा नहीं पाया 
मुझे दिन रात रहती अब, बस तुम्हारी जरूरत||
                                 ✍️  शेखर श्रीवास्तव

Happy Valentine Day Poochiya

11 Love

e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

माँ इन बच्चों को राह दिखाती रहना 
   कांटों में भी राह बनाती रहना 
फैला सकूँ जहां में शिक्षा की रोशनी 
मेरी लेखनी में माँ सदा विराजित रहना|
            ✍✍  शेखर श्रीवास्तव

8 Love

e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

27 Views

e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

#myvoice
e9e35888c9cfd2c843ec3ebaffb77d94

Shekhar Srivastav

जन्म हुआ उस धरा पर मेरा, जहां राम और घनश्याम हुए
उस पावन मिट्टी में जहां वायु पुत्र हनुमान हुए|

मान धरा का रखने खातिर महाराणा प्रताप हुए 
इस मिट्टी में आगे चलकर शेखर और सुभाष हुए|

मैं उस मिट्टी का बेटा हूं जहां रानी झांसी की आती है 
मान धरा के खातिर देखो गोरो से लड़ जाती है|

जहां बलिदान का एक परिचय मां पन्ना दिखला देती है
राष्ट्र की सेवा के खातिर निज बेटा कटवा देती है|

यह वह मिट्टी है जिसमें बहती त्रिवेणी की धारा है 
श्रद्धा और विश्वास की जहां बहती रहती रसधारा है|

चोटी जहां हिमालय की छूती देखो आसमान है 
पूजी जाती है नदिया जो माता के समान है|

बोली कूक जहां कोयल की वहीं सिंहो का भी गर्जन है
जहां मां बाप की डाँटो में भी देखो ईश्वर रूपी दर्शन है|

राम श्रीराम से गूंज रही जहां रामलला दरबार है 
हनुमानगढ़ी भी है सुसज्जित ज्योतिर्मय संसार है|

जहां दानी कर्ण ने जन्म लिया जहाँ हरिश्चंद्र सत्यवादी है
अहिंसा का पथ जो चुनते हम वो गांधीवादी हैं|
                    शेखर श्रीवास्तव #HopeMessage
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile