Nojoto: Largest Storytelling Platform
nehayadav2302
  • 49Stories
  • 148Followers
  • 2.2KLove
    6.7LacViews

Neha Yadav

# follow me on Nojoto #

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ea663b175db9dbeeda06de65698172d1

Neha Yadav

Unsplash अबे सुन बे गुलाब 
भूल मत जो पाई ख़ुशबू रंगो आब।
खून चूसा खाद का तूने अशिष्ट।
डाल पर इतरा रहा है कैपेटलिस्ट।।

सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

©Neha Yadav #निराला #कुकुरमुत्ता #कविता #leafbook
ea663b175db9dbeeda06de65698172d1

Neha Yadav

@'बस,,,एक आवाज़'@

बस,,,बहुत सह लिया मैंने अब 
खौफ़ को तेरे मिटा दूँगी 
छू कर देख तू मुझको अब 
टुकड़े हज़ार तेरे कर दूँगी 

दिल में जलती ज्वाला मेरे 
आंखों में धधकते अंगारे हैं 
मौत से पहले गिन ले तू 
पाप,कुकर्म तेरे सारे हैं 

कब तक डर कर जीती रहूँ मैं 
कब तक आंसू पीती रहूँ मैं 

छू कर देख तू आन मेरी 
अवमान, विनाश तेरा कर दूँगी 
छू कर देख तू मुझको अब 
टुकड़े हज़ार तेरे कर दूँगी

©नेहा यादव
  #बस ,,,,,
ea663b175db9dbeeda06de65698172d1

Neha Yadav

नारी,अबला नारी नहीं 
तू दुर्गा,शक्ति,चन्द्राड़ि है।
पैरों की तू धूल नहीं 
लक्ष्मीबाई स्वाभिमानी है।।

डरकर तुझको रहना नहीं 
गुनाहगारों की चिता जिलानी है।
कमज़ोर तू खुदको समझ नहीं 
तू शक्ति रूप महाकाली है।।

अज्ञान में तुझको रहना नहीं 
तुझे ज्ञान की जोत जलानी है।
समाज से डरकर रहना नहीं 
अपनी पहचान बनानी है।।

नारी,अबला नारी नहीं 
तू दुर्गा,शक्ति,चन्द्राड़ि है।।

©नेहा यादव
  #Nari #Shakti #Women
ea663b175db9dbeeda06de65698172d1

Neha Yadav

दिल की बात, पुरानी याद 

हमेशा तो नहीं पर कभी कभी तेरी बहुत याद आती है
मेरे उदासी भरे चेहरे पर मुस्कान ले आती है 
तेरे चेहरे पर वो बड़ी सी मुस्कान 
हमेशा रहती थी तेरे पास खुशियों की दुकान 
तेरी बातें वो प्रपात हुआ करता था 
जिसमें मेरी खुशियों का कमल खिला करता था 
आज भी याद है वो दिन जब हम रुख़सत हुए थे 
उस दिन हम रोज़ से ज़्यादा हँसे थे 
मुझे बहुत याद आती है वो पतली सी लड़की 
जो खुद भी हमेशा हँसती रहती थी 
और मुझे भी हँसाती रहती थी 

रब्बा तुझसे ये अरदास है 
दोस्त जो जिंदगी के लिए खास है 
सलामत रहे काफ़िला यारों का 
सहचारों का दिलदारो का।

©नेहा यादव
  #puraniyaadein #schoolfriends
ea663b175db9dbeeda06de65698172d1

Neha Yadav

"मोबाइल"
मोबाइल से लोग इस कदर बंध गए है
कि आजकल वो अपने रिश्तों को 
छोड़कर Facebook, WhatsApp,
Instagram जैसी चीजों को 
महत्त्व देने लग गये हैं।
आजकल के तो 
बच्चों के हाथ में किताब हो ना हो
जेब में मोबाइल ज़रूर होगा।

©Neha Yadav
  #मोबाइल📱

मोबाइल📱 #विचार

ea663b175db9dbeeda06de65698172d1

Neha Yadav

"ज़िन्दगी"-एक खुशी

मां का प्यार
पापा का दुलार है ज़िन्दगी
बहन की फटकार
भाई की पुचकार है ज़िन्दगी
बाबा-दादी का लाड़ 
कान्हा की आड़ है ज़िन्दगी
घरवालों की प्रीत
दोस्तों की मीत है ज़िन्दगी
और गुरुओं के आशीष नाल 
ही तो खुशहाल है ज़िन्दगी
इसलिए खुश रहो, खुशहाल रहो
क्योंकि छोटी छोटी खुशियों को खुलकर
जीने का नाम ही तो है ज़िन्दगी

©Neha Yadav #जिंदगी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile