Nojoto: Largest Storytelling Platform
maakunwarsisodiy9777
  • 22Stories
  • 38Followers
  • 149Love
    18Views

maaही Kunwar sisodiya

wirite by passion✍✍ # baisarazz...

  • Popular
  • Latest
  • Video
ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

रिश्तों के मोह में है माया का बन्धन,
कई नातों से बङा है ये दोस्ती का सम्बन्ध....
गुण से गुणों के मिलने का बन्धन,
जैसे मिला हो हवाओं में चन्दन.....
सखा जो समझता है हर एक क्रन्दन,
खुशकिस्मत हूं मै कि है ऐसा सम्बंध....
    करता हूं मेरे ईश्वर को वन्दन,
भेजा है तुम्हें जो मेरे संग-संग.....
इबादत से बरसे नूर का बन्धन,
ऐसा मित्र हो तो हर क्षण में है आनंद।। #Dosti😘

Dosti😘

ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

रज़ा थी मेरी की चाँद को देखुं,
तुम मिली तो मुराद हुई है पूरी....
तमन्नाओं से भरा,ठहरा था जीवन!
तुम्हारे साथ से उमंग नयी खिली.....
दोस्त हो,अर्धांगिनी हो...मेरा जीवन भी हो तुम,
तुम्हारे रूप में सर्वंगुण सम्पन्न वांमागिनी मिली....
कदमों से तुम्हारे रोशन  मेरी दुनियाँ,
जीवन में बहार कुछ ऐसी घुली....
सोचा नहीं था, अभिलाषा से ऊपर,
कोहिनूर सी मेरी मुस्कुराहट है खिली....
 दुआओं में असर कुछ ऐसा हुआ,
 मेरे जीवन को तुमसे ही  फिर पूर्णता मिली। #Heartbeat
ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

In friendship कोहीनूर सी उज्ज्वल चमकती है फिर भी,
सादगी की कोई मुरत है वो....
सिम्पल है, सीधी-साधी सी है ,
पर झुमको की शौकिन है वो...
बूंद से सागर बना सकती है,
ऐसी शक्सीयत की मल्लिका है वो....
दुनियां को अपने से आगे रखती है,
पर अपनो के लिए कुर्बान है वो....
कम शब्दों में बयां हो वो नाम नहीं है "शैलवी"
योग्यता से चमके जुगुनू सी वो....
अर्जुन के लिए जो प्रेरणा थे कृष्ण,
मेरे लिए मेरी शैलू दी है वो।
            "maaही kanwar" #Friendship
ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

सात फेरों के बन्धन में बंधा हूं,
फिर भी तुझ ही से प्यार करता हूं....
रूकमनी तो ना बना सका तुझे पर,
राधा समझ कर प्यार करता हूं,
सालों बीत गये जिन्द़गी के सफर में....
पर तेरे संग गुजरे लम्हों में जिया हूं,
जिम्मेदारियों के ऐसे भंवर में गिरा हूं.....
भावनाओं को तुझसे कह ना सका हूं,
सात फेरों का बन्धन तो दुनिया के लिए है....
पर आज भी तेरे लिए जी रहा हूं,
अगले जनम में तू मिल जाए...
ऐसी दुआ मैं हर पल कर रहा हूं।

                   " ✍maaही kanwar✍" #loveforever
ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

सुकून की तलाश थी,
    और महोब्बत कर बैठी...
चाहना तो था ही नहीं तुझे,
और मैं एतबार कर बैठी...
थामा है हाथ जबसे तुने,
जून की गर्मी से जुलाई की बरसात हो बैठी....
शान्ति सी रहती थी जीवन में पहले,
तुझसे मिली फिर आफत कर बैठी....
यूं तो कुछ पल का साथ है तेरा,
पर कुछ पल में ही मैं सदिया जी बैठी....
इतनी है दूरी के पास नहीं हम,
फिर भी...तेरी यादों के संग मैं तेरी हो बैठी....
महोब्बत,ईश्क और प्यार की दुनियां में,
अपनी तलाश को....
तुझ ही पे आकर खत्म कर बैठी।
                              "maaही कंवर" #talash
ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

जिन्द़गी की नाव में मांझी है तू😘
तूफान जो आये तो,
       कश्ती में साहिल है तू...
ठेहरे हुए पानी की, 
हलचल है तू😘
कम शब्दों में कहूं तो,
"अनमोल" है तू😘
जीवन जो उङती पंतग सा मेरा...
उसको सम्भाले वो मान्जा है तू😘
रिश्ते तो बहुत से है मेरे संग, 
पर मेरे लिए मेरा doremon है तू😘
साथ नहीं है हर दिन का हमारा,
फिर भी पता है 
"मेरी #जान😍 है तू"😘
                       "maaही" #bestfriend😘

bestfriend😘

ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

मैं अपना पहला प्यार लिखूं तो,
तू नाम अपना समझ लेना.....
तेरे ईश्क में ङूबी रहती हूं अक्सर,
नशे का छलकता कोई जाम समझ लेना......
सपनो में आऊ तेरे कभी तो,
गहरी है यादें समझ लेना.....
जिक्र जो मेरे प्यार का हो तो,
मेरी जिन्दगी हो तुम....ये समझ लेना।। 
                      "maaही" #पहलाप्यार😘

पहलाप्यार😘

ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

सर्द रातें और हवाओं का क्या खूब मन्ज़र है....
भिनी- भिनी तेरी खुश्बू और ख्यालों में भी तेरा असर है,
आसमा में छाये चाँद में कुछ तो बाकी कसर है....
चाँदनी जो छू ले....बस....फिर तो कहर है।
रूकसत हुए लम्हों में नज्म सी लहर है ,
मौसम के मिज़ाज में ङूबा, मेरा शहर है........
कुछ पल तो साथ बीता,
        फिर तो हर पल में एक पहर है......
ठण्ङी ठण्ङी हवाएं और बस तेरी यादों का ये सफर है।
                                             "माही" #सर्दरातें😘😘😘

सर्दरातें😘😘😘

ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

चाँद कहता है दिदार कर,
इस कदर तन्हा हूं....एक तो मुलाकात कर....!
रूह का रूह से मुक्म्मल हो ईश्क
दुवाओं में मेरी कुछ तो असर कर.....,
दुनियाँ के रिश्तों में खोया है ऐसे,
कभी तो मेरी कमी को महसूस कर....
चाँद की चाँदनी बन के महकुंगी
बातों ही बातों में कुछ तो इज़हार कर,
आसमा में इतना चमकता है जैसे....
धरती पर आकर कभी मुझ पर भी महर कर।। #merachand😘

merachand😘

ead085a354dca92039d5c1d896e164cf

maaही Kunwar sisodiya

एक चेहरे पर पहने यहाँ नकाब हज़ार है....,
पीठ पीछे बात करने वालो की भी, क्या खूब बहार है।
मुंह पर बने दोस्त ऐसे, "माही" के हज़ार है....
ऐसो को दोस्त कहकर अपनी ही नज़रों में,
 हम गिरे बार-बार है।
एक चेहरे पर पहने यहाँ नकाब हज़ार है....,
"तेरी कसम सच कह रहा हूं".....ये ही सुनकर हम टूटे कई बार है...,
पर दोस्त है मेरे यही सोचकर, इन पर जान भी निसार है, 
फिर भी ईनके तो चेहरे हज़ार है।
एक चेहरे पर पहने यहाँ नकाब हज़ार है....।। #jokar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile