Nojoto: Largest Storytelling Platform
virtuousthought7675
  • 38Stories
  • 226Followers
  • 704Love
    18.4KViews

Er.Rajeev "ऋतुज"

Er.Rajeev "ऋतुज" ( A drop of pure ink ✍ ] BE THE REASON SOMEONE SMILES TODAY ! Spread Love Inspire Others, And Lift People up. Thank you so much for connecting, viewing my profile and sending your feedback.😊

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ead585b3eea78138b5726a4244f1e5e6

Er.Rajeev "ऋतुज"

किसी ने किसी को पाने को ही प्यार  कहा,
किसी ने किसी को खोने को ही प्यार कहा।

किसी को खोना या पाना तो खुदा ही जानें,
हमने तो बस रिश्तें  निभाने को प्यार कहा।

मोम सा जलकर मैनें रोशनी ही दिया तुम्हें,
पिघले हुए मोम को सबने बेकार ही  कहा।

ऐ खुदा, तू पाषाण कर दें न इस दिल  को,
जब इस दिल को  सबने  बेकार ही  कहा।

©कच्ची कलम -"राख"
  #Love 
#lifequotes 
#HeartfeltMessage
ead585b3eea78138b5726a4244f1e5e6

Er.Rajeev "ऋतुज"

तो यही पाया कि हमेशा दूर 
से दिखनी वाली प्रत्येक 
तस्वीर गंदी नहीं 
होती है।
कभी अपनी आँखों 
के देखने के नजरिये का 
दोष तो कभी अपने 
मन का दर्पण भी
गंदा पाया।

©कच्ची कलम -"राख"
  मन का दर्पण 
🌹🌷

#SelfAssesment 
#MyThoughts 
#bestlifequotes 
#hapiiness 
#behappyalways
ead585b3eea78138b5726a4244f1e5e6

Er.Rajeev "ऋतुज"

दुख में हैं माँ बाप तो तेरी खुशी किस काम की
माँ बाप ने तो कमाई है दौलत बस तेरे नाम की।

तुम रखना उन्हें खुश सदा,यही है दौलत तेरी,
मुस्कराता है रब भी देखकर खुशी तेरे नाम की।

कितने मंदिरों में माथा टेका होगा तुम्हें पाने को,
तब उसके लब पर आयी मुस्कान तेरे नाम की।

यूँ ही बिन मांगे भी दे दिया करो कुछ रूपये उन्हें,
उन्हीं की है दौलत जो आज दिखती तेरेे नाम की।

यूँ ही बेवजह हर एक बात पर उन्हें न रूलाया करो 
माँ बाप दुख में हैं तो झूठी है मुस्कान तेरे नाम की।

©कच्ची कलम -"राख"
  #motherlove  
#ParentsLove 
#Incrediblelove 
#motheriseverything 
#neverhurtmother
#RESPECT
ead585b3eea78138b5726a4244f1e5e6

Er.Rajeev "ऋतुज"

।। माँ।।

माँ मेरे साथ है तो,मुझे न कोई कमी है,
साक्षात देव मिले,दर्शन की न कमी है।

माँ के प्यार की यहाँ कोई समता नहीं,
ऐसा निस्वार्थ,निष्काम प्रेम मिलता नहीं।

खुद टूटकर जीवनभर हमें समेटती है,
प्यार की माला में फिर हमें लपेटती है।

सदा सुखद आँचल की छाँव में रखती है,
धूप,बरसात या ठंड हो,खुद ही सहती है।

हमारी खुशी के लिए हर गम सहती है,
खुद दर्द में,हमें मुस्कराने को कहती है।

©कच्ची कलम -"राख"
  
"थक हार कर माँ, जब भी घर मैं आता हूँ,
सबसे पहले माँ तेरी तस्वीर को लाता हूँ।
दिन भर की थकावट छूमंतर हो जाती है,
देख तेरी तस्वीर को जब मैं मुस्कराता हूँ।"
                
                  👸❣👀👀

"थक हार कर माँ, जब भी घर मैं आता हूँ, सबसे पहले माँ तेरी तस्वीर को लाता हूँ। दिन भर की थकावट छूमंतर हो जाती है, देख तेरी तस्वीर को जब मैं मुस्कराता हूँ।" 👸❣👀👀 #Poetry #motherlove #PARENTS #ParentsLove #neverhurtanyone #motherlover

ead585b3eea78138b5726a4244f1e5e6

Er.Rajeev "ऋतुज"


"जीवन का गणित"

1) नकारात्मक लोगों की संगत से नकारात्मक विचार आते हैं ,क्योंकि 
(-X) + (-X) = -2X

२) सकारात्मक लोगों की संगत से सकारात्मक विचार आते हैं, क्योंकि 
(+X) + (+X) = +2X

३) विषम परिस्थित में भी सम रहने से समस्या शून्य हो जाती है।क्योंकि ,
 (+X)+(-X) = 0

४) जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएँ। 
अपनी उपस्थित को शून्य न होने दें।क्योंकि,
0+X = X 

५) नकारात्मक लोगों व विचारों को कभी भी न जुड़ने दें।क्योंकि ,
(-X)+(-X) = -2X

©कच्ची कलम -"राख"
  #bepostive 
#positivethoughts 
#positivevibes 
#lifequotes 
#lifelessons 
#Success
ead585b3eea78138b5726a4244f1e5e6

Er.Rajeev "ऋतुज"

लड़़की होना भी इतना आसान नहीं होता,
गम में भी मुस्कराना आसान नहीं  होता।

कौन कहता है लड़की हार  मान जाती हैं,
बिन हार के हार जाना आसान नहीं होता।

बिन बोले ही हमारे वो सब समझ जाती है,
ऐसी समझदारी होना आसान नहीं होता।

हर कदम पे हों काँटे और बोझ भी भारी,
ऐसे रास्तों से गुजरना आसान नहीं होता।

बिन जवाब के सवाल अक्सर किये जाते,
सवालों का जवाब देना आसान नही होता।

कभी बेटी,कभी बहन व माँ का किरदार है,
हर इक किरदार निभाना आसान नहीं होता।

यूँ तो हर कोई अक्सर रूठ जाता है उससे,
हर इक को मनाना इतना आसान नहीं होता।

तुम्हारी खुशी में वो अक्सर खुश हो जाती है,
ऐसी चाहत का होना भी आसान नहीं होता।

©कच्ची कलम -"राख"
  #Poetry 
#Girlslife 
#Girlpain 
#Women
ead585b3eea78138b5726a4244f1e5e6

Er.Rajeev "ऋतुज"

मेरे हमसफ़र,मेरे हमदम अब 
मेरे साथ-साथ चलना,
हाथ पकड़ लिया है तो अब 
पकड़कर ही चलना।

तुम्हारी हर मंजिल की अब 
मैं राह बन जाऊँगा,
धूप आएगी राह मे कहीें तो 
मैं छाँव बन जाऊँगा।

तुम बनोगी सीता तो मैं तुम्हारा 
राम बन जाऊँगा ,
तुम बनोगी राधा तो मैं तुम्हारा 
घनस्याम बन जाऊँगा।

तुम बनोगी मकरंद तो मैं तुम्हारा 
भ्रमर बन जाऊँगा,
तुम बनोगी चकोर तो मैं तुम्हारा 
चाँद बन जाऊँगा।

तुम बनोगी धरा तो मैं तुम्हारा 
गगन बन जाऊँगा,
तुम्हारी हर आपूर्ति की फिर 
मैं पूर्ति बन जाऊँगा।

©कच्ची कलम -"राख"

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile