Nojoto: Largest Storytelling Platform
geetapanjwani2716
  • 66Stories
  • 112Followers
  • 279Love
    0Views

Geeta Panjwani

  • Popular
  • Latest
  • Video
ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

नाराज हो लेता हुं कभी कभी 
पर 
खफा हर दफा होता नही 
जो मेरा फलसफा है 
वो 
मेरा फलसफा है !!!
मुजसे मेरा अपनापन 
करता हमेशा वफा है  
तभी तो 
नाराज हो लेता हुं कभी कभी 
पर 
खफा हर दफा होता नही

ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

तुजे खुश रहने नही आता
मुजे सिर्फ वोही आता है 
दुनिया में जीने के दो ही तरीके है 
ईक तुजे नही आता 
ईक मुजे नही आता

ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

कहते थे ; 
आशाऐ बेवजह है 
उम्मीदे सिर्फ वक्त को आगे ले जाईगी ।
पर 
बारिश आई न ,
भोर ने अपनी रोशनी फैलाई न ,
कल तक की बंजर जमीन में हरियाली लहराई न ,
डुबा चांद ,बीती गहरी रात,
आया सुरज लेके चहचहाता सा सवेरा ......
होता है सबकुछ अपने सही समय पे 
बस 
रखना होता है आशावादो सा बसेरा ।।।

ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

हकीकतो में जीना
जमीन पे रहना
कल की मायुसिंयो को भुल जाना
आनेवाले कल को बेहतर करने की को शिश करना
आज को सजाना 
बस 
ईसी का नाम जीवन है 
ईसमें क्या समझना 
और 
क्या समजाना ??

ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

थोड़ी सी उलजी
थोड़ी सी बेबाक।
थोडी सी रुकी हरकदम चलती सी 
कंहा ईक जैसी है रहती 
ये तो रोज ब रोज बदलती है 
तेरी मेरी जिंदगी ।।

ये तो घड़ी की सुईया नही 
जो एक ढर्रे पे ईक सी चलती रहे ।।
येतो रोज नये नये रंग ढंग दिखाईगी
तेरी मेरी ये जिंदगी

ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

मैं गर मेरा नही 
तो 
सब पराया है ।
ये ही सोच के सब से पहले 
मैनै खुद को ही अपनाया है ।
कर पाया गर अपने लिए कुछ 
तो 
तेरे लिए भी कर जाउंगा ।
अकेले आया जरुर हुं 
पर साथ 
सबका प्यार सम्मान तो यकीन न ले जाउंगा ।।

ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

कुछ युं खामोश हुआ है मौसम ;
के शोर भी बहुत है 
और सुनाई भी नही दे रहा ।।

जर्रा जर्रा सा गुजर रहा है 
रूह को तड़पा तड़पा के 
पर अफसोस 
 रिहाई भी नही दे रहा ।।

नजर के समक्ष होता तो रोक लेते 
ये "गीत"
पर क्या करे ??? दिखाई भी नही दे रहा । 

कुछ युं खामोश हुआ है मौसम ;
के शोर भी बहुत है 
और सुनाई भी नही दे रहा ।।
✍गीत⚘

ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

रखो दुर ईसे
कमब्खत !!!
मायुसी बड़ी खुदगर्ज होती है ।
महसुस ही नही करने देती 
मौसम खुशियों का ।।।

ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

दर्द बहुत खास है 
दर्द एक एहसास है
रखो न ईस खास चीज को अपने ही पास


कीमती चींजे युंही  सबमे बांटी नही जाती ।।

ead81b66179a1743045feb5d0e6cd63c

Geeta Panjwani

पंख है तो फैलाओ
पैर है तो उनहे चलाओ
भावनाओ की कहानिया दोहराओ
थोडी सी जमीन छोड़ दो 
थोड़ा और उंचे उठ जाओ 

थोड़ा मन से नाच जाओ
कभी युंही "गीत" गुनगुनाओ

अपने सोच के परिंदो को उड्ने दो 
कभी कुछ अलग सा अनुमान भी तो लगाओ

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile