Nojoto: Largest Storytelling Platform
netrapal5135
  • 77Stories
  • 2.3KFollowers
  • 2.2KLove
    50.6KViews

Thakur Netrapal singh

Mathura kanha ki nagri

https://www.instagram.com/thakur_netrapal_singh1?igsh=bWN4YnlwZG80c29v

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

तू झूटा
तेरा प्यार भी झूटा
झूटे तेरे सारे वादे, 
कर के वादा
भूलना फितरत है तेरी
बता कुछ और वादा
कर ने के है क्या इरादे

©Thakur Netrapal singh
  #BadhtiZindagi
eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

चाहत है दीदार की,
जरा पर्दा हटाओ, 
कही ऐसा ना हो
 हम पर्दे मै हो, 
और फिर तुम
 बे पर्दा हो जाओ

©Thakur Netrapal singh
  #rosepetal
eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

बड़ी सिद्दत से मिलने गए थे हम
लेके किसी की परवाह का गम
मगर वो जिस्म के दीवाने थे
जिस्म की आग मे जले परवाने थे
कर के प्यास पूरी वो तो निकल गए
एक हम घर वाली की आग मे जल गए

ना हमें हुस्न की प्यास थी
तुम से भी  मुहबत की आस थी
मगर क्या करे कुछ समय बे रहम होगया
सब कुछ जो कई बर्षो में पाया था
एक पल मै खो गया
वो कर के साबित गुनेहगार मुझे
हमेशा के लिए जुदा होगया

©Thakur Netrapal singh
  #Chhavi
eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

यकीन किया था तुम पर, इंसान अच्छा मान कर
इज्जत भी तुम को दी थी, अपना गुरु मान कर
आप ने तो हमारे खिलाफ ही साजिस रच दी
हम को ना समझ और कमजोर मान कर
पर जनाब ना समझ नही, समझना हमें
हम सब कुछ समझते है, 
लेकिन सिखाया है हमारे माँ बाप ने सब की इज्जत करना
बस उसी का ख्याल रखते है

होंगे आप हुनर मे बड़े, हम भी कम नही
गलती हो गयी यकीन किया उन पर 
जो ना थे  काबिल यकीन के
जब सुना टक्कर लग के आती है अकल
फिर दिल ने कहा अब कोई गम नही

©Thakur Netrapal singh
  #TiTLi
eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

महीना बदला ऋतु बदली, 
बदल गया है साल
सब कहते थे मुझको अपना, 
किसी ने पूँछा ना मेरा हाल

साथ रही मेरे मेरी तन्हाई, 
छोड़ा ना मेरा हाथ
आजमाया मैने सबको मुश्किल मै, 
ना दिया किसी ने मेरा साथ

मै क्यो हू इतना जज्बाती
क्यो जज्बातों मै आता हूँ
मैं हू सबके साथ खडा
फिर क्यो मै अकेला खुद को पाता हू

बार बार मै खुद से 
करता रहता एक सवाल
महीना बदला ऋतु बदली, 
बदल गया है साल
सब कह ते थे मुझको अपना, 
किसी ने पूँछा ना मेरा हाल

©Thakur Netrapal singh
eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

मिलते ही नजर से नजर, 
तुम यूँ मुस्कराए थे
कर के निगाह तिरछी, 
नजरो से तीर चलाए थे
खिल गए मेरे दिल के सारे कमल
जो कभी बर्षो से मुरझाये थे

©Thakur Netrapal singh
  Tum Yu muskraraye the

Tum Yu muskraraye the #Shayari

eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

जिन निगाहों को जो निगाहे
तलासती थी बेसबर
वो निगाहें किसी और की निगाहों की
आज ले रही थी खबर
देखा जो उनकी निगाहों में
कुछ बदलाब हो रहा था
एक नया प्यार जग रहा
मेरा प्यार सो रहा था
वो सहमे सहमे से लगे
जैसे कोई बर्दात हुई
कह रहा था उनका चेहरा
एक और नई मुलाकात हुई
देखते ही मुझे फेर ली निगाह
जैसे कर दिया हो मैंने कोई गुनाह
सबका साथ छोड़ा हमने
वो मंजिल हमारी थी
बड़े चाब से वो हमने
दिल मै उतारी थी
पता लगा है हमको वो है
किसी और पर फनाह
जरा बताओ तो हमसे
हुआ क्या गुनाह

©Thakur Netrapal singh
  Jin निगाहों को

Jin निगाहों को #Poetry

eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

हल्की हल्की बारिश की फुहार थी
आज बाइक पर वो भी सवार थी
बाइक चल रही मंद मंद रफ्तार मै
हम भी डूब रहे थे आज उसके प्यार मै
जी चाह रहा था कर दू प्यार का इजहार
मगर डर था कर ना दे वो कही इनकार
मगर पकड़ा था उसने जिस तरह से
लग रहा था लोंग ड्राइव को तैयार थी
हल्की हल्की बारिश की फुहार थी
आज बाइक पर वो भी सवार थी

हम ने करदी देरी इजहार मै
वो पड़ गये किसी और के प्यार मै
दिल पर चोट लगी ऐसी
जैसे हथौड़े की मार थी
क्यो कि वो किसी और की
बाइक पर सवार थी
हल्की हल्की बारिश की फुहार थी
आज बाइक पर वो भी सवार थी

©Thakur Netrapal singh
eb40167e93d21ec9be063d4f5ea7e73f

Thakur Netrapal singh

काश कोई एसा होता
हाथ थाम के मुझ से कहता
क्यो रहते हो तन्हा तन्हा
तन्हाई का राज वताओ ना
हम को भी चलना है साथ तुम्हारे
जरा हाथ तुम्हारा लाओ ना
आओ मिटाते हैं तन्हाई
बनते है एक दूजे की परछाई
सुर्ख सुर्ख रहती है आँखे
अब इन से अश्क बहाओ ना
क्यो रहते हो तन्हा तन्हा
तन्हाई का राज बताओ ना
तड़प तड़प के दिल मेरा
सायद फिर इतना ना रोता
काश कोई ऐसा होता
हाथ थाम के मुझ से कहता

©Thakur Netrapal singh
  Skumar BIKASH SINGH Praveen Ohlyan Akku chaudhari Rakesh Srivastava

Skumar BIKASH SINGH Praveen Ohlyan Akku chaudhari Rakesh Srivastava #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile