आपका प्रयास ही आपको औरों से अलग बनाता है....... स्मार्ट, टेलेंटेड और मेहनती होना आपको जिन्दगी में आगे तो ले जाता है मगर बहुत दूर तक नहीं ले जा पाता, जब अपने गोल और सक्सेस तक पहुँचने की बात आती है तो आपको डिसीप्लीन होने की जरूरत है अपने उन सैकड़ों लोगों के बीच एक पुल यानी कनेक्शन बनाना होगा जो आपको सक्सेसफुल होने में मदद कर सकते हैं ................................................................................ एस. डी.आर