Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajnichauhan0386
  • 25Stories
  • 93Followers
  • 185Love
    0Views

Rajni Chauhan

  • Popular
  • Latest
  • Video
ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

ज़ख्म हरा का हरा रह गया,
दर्द का हिसाब पूरा नहीं हुआ।
कुछ परेशानियां अपनी जड़े मज़बूत रखें
पनपती जाती हैं;
मेरे मालिक मेरा ज़ेहन दुख से कभी खाली
क्यों नहीं होता।
बहुत रोए हैं हम अब तो रोने पे भी 
तरस खाते हैं खुद पर
ये बहुत शर्म है खुद के लिए
कि खुद की हालत से खौफ खाते हैं।
कुछ दर्द जैसे गुनाह बने पीछे साए की तरह फिरते हैं,
ये इतने अजीब हैं कि किसी से बयां भी नहीं  हो सकतें!
ये चोट ऐसी कि खुद के दर्मियां ही कैद रखते हैं
हालात कितने कमज़ोर 
और तन्हा
 हमें कर देते हैं।

©Rajni Chauhan #Life_Experiences 
#standout
ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

दिल को एक घर बनाया जबसे कई कमरे जैसे लोग रहने लगे
तुम पूछते हो हम किस हिस्से की जगह लेते हैं
यकीं मानो जबसे तुमने जिंदगी में जगह बनाई
दिल घर से आशियां बना बैठा है! किसी एक जागीरदार का हो मानो,
जिसके हिस्से पूरी जागीर आ जाए वो कमरों में कैद नहीं होते।
तुम हमारी यादों को आंसुओ में मत घोला करो
कि मैं ऐसे दर्द पीने की मिजाज़ी बिलकुल नहीं हूं।
तुम मुझे सोचो तो मुस्कुराहट खिले, यादों में देखो तो सुकूं दिखे,
साथ के पलों को जिंदा करो तो लबों पे हसी महके
कुछ यूं शामिल किया करो मुझे अपनी ज़िंदगी में।
तुम किसी हिस्से में नहीं जिंदगी में घुली सीख,सबक,रहमत में हो मेरी
और यही दिलों को जिंदा रखते हैं, तुम भी ऐसा ही करना।
                     with 💕
                               didi.........

©Rajni Chauhan #Life❤ 
#lily

Life❤ #lily #Poetry

ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

आगे बढ़ जाना नियम है ज़िंदगी का,
पीछे छूट जाती हैं कहानियां अधूरी, लम्हें ठिठुर जाते हैं!
कुछ किस्सों को बीच राहों पे छोड़ भी आना होता है।
ज़रूरतें पूरी हो जाती हैं,कुछ ख्वाहिशें अधूरी!
ज़िन्दगी है; चीज़ों को पीछे छोड़ आगे बढ़ना होता है।
बदलाव प्रकृति का नियम है; और नियमों पर चलना पड़ता है।
बदलता वक़्त बहुत कुछ सीखा देता है, तज़ुर्बे का हकदार बना देता है।
जब तक नई मंज़िल पर पहुंचोगे, छूट चुकी राहें धुंधली पड़ जाएंगी
नई राहों पर मिली ज़िंदगी खुशगवार लगेगी!
ये ज़िंदगी है, पुराना पिछला छोड़कर 
नई राहों को अपनाना पड़ता है। 
ज़िंदगी है, मुस्कुराना पड़ता है। #Missing #life#lesson#to#learn
ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

तू ज़माने के दस्तूर में थी; अपने ईमान से अमान में थी,
दोष तेरा कुछ नहीं बस इतना की तू औरत के लिबास में थी!
हैवानियत की रिवायत है 
सिर्फ़ स्त्री की पहचान जानती है
ना उम्र की कदर; ना इंसानी खून को परखती है
ये इस दौर की वो भूख है जो केवल जिस्म तराशती है!
कल निर्भया थी,कुछ रोज़ पहले - असिफा
आज तू भी मिट गई वही औरत के हवाले से।
कल भी खौफनाक ही मंज़र दिखता है
डर के साए में रोज़ बच्चियों का दर्द पनपता है। 
                     
वापस घर को सलामत बेदाग लौटेंगे ये खौफ़ में जीते हैं?

तू चली गई सीने का गहरा एक और दूसरा ज़ख़्म बनके;
दुआ में भी कुछ लफ़्ज़ नहीं उठते, कहकर देखना उस खुदा से
गर उसे औरत के दर्द समझते हैं? #RIPPriyankaReddy again a shameful act

#RIPPriyankaReddy again a shameful act

ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

माज़ी मेरा उतना ही ख़ुदग़र्ज़ है
जितना कि मेरा आज उसपे कायल है
वक़्त तब भी सीधा चलकर गलत साबित हुआ था
वक़्त आज भी सही घूमकर उल्टा फिर गया है!
किस्मत अपनी चाल बहुत ईमानदारी से चल रही है
कि वक़्त को खबर नहीं की क्या वक़्त चल रहा है।
वक़्त की सूईयां बखूभी टिकटिका रही हैं
बस एकदुसरे को खबर नहीं कि
कौन किससे आगे निकल रहा है?
खेल सब किस्मत का चल रहा है
हैरां जहां है कि ये चाल कौन चल रहा है?
एक दूसरे पे इल्ज़ाम लगाते वो कितने बेबस 
और लाचार नज़र आते हैं
कि ज़ालिम ज़िंदगी जाल बिछा रही और उलझाकर
 आपस में
 गुमराह लोगों को कर रखा है। #Truth #life#people#zindagi
ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

दलीलों में पेश की हुईं बातें खोखली समझ आती हैं
बेवक्त कही हुई बातें अक़्सर बेमायने हो जाती हैं
अनचाही वफ़ा बोझ बनकर बदमिजाज़ हो जाती है
 बेहद में पनपे रिश्तों की उम्र कच्ची हो जाती है
वैसे ही जैसे बिन मांगी माफी खुद की हैसियत गिरा देती है
जैसे बेवजह कि वजह वजूद मिटा देती है।
बहुत सी बातें बहुत कुछ बयां करती हैं
महज़ बातें बनकर कहानियों में शामिल होती जाती हैं
उसी तरह 
जैसे समंदर कि लहरें वापस समंदर में ही दफना दी जाती हैं। #Love #life #passion #truth
@candid_diaries
#Rajni Chauhan ✍️
instagirl😍

#Love #Life #Passion #Truth @candid_diaries #Rajni Chauhan ✍️ instagirl😍

ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

उलझ गईं उंगलियां उनकी
 वो  इसार सी कुछ मुकम्मल तस्वीर चाह  रहे थे।
मुकम्मल होके भी बहुत कुछ अधुरा सा रह गया,
कुछ एहसास वो उसमें रंगना चाह रहे थे;
वो रंगत पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा था।
इसार,जज़्बात कुछ इस क़दर एक 
रंगीनियत में तब्दील किए गए,
 कैनवास में उतर आयी एक कहानी पुरानी
कि बेटी की शक्ल सी एक लकीर निखर अाई।

   #Rajni Chauhan
         @candid_diaries happy daughters day to me😍😘♥️#Rajni @candid_diaries
 follow for more such in Instagram✌️

happy daughters day to me😍😘♥️#Rajni @candid_diaries follow for more such in Instagram✌️

ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

कोई दुआ मेरी कुबूल नहीं हो रही-

नज़रों - करम से लगता है
 मेरा कोई मज़हब - ए - खुदा नहीं है
तभी तो उसे इल्म नहीं कि
सूरत - ए - हाल मेरा क्या है! #Wish  #khwaish kuch ansuni si

Wish #Khwaish kuch ansuni si

ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

सफ़र ज़ारी है मेरा इम्तिहान भरा अब भी
कितनी बातें हैं जिन्हें पीछे छोड़कर आई हूं,
 कई यादें पुरानी मिटाकर अाई हूं!
बस चलते रहना है सो चल रही हूं
इसी उम्मीद से कई सारी बातों को
 अपनाकर फिर नए शहर को
 आज़माने चली अाई हूं। #Happiness #life #struggle #badmemories #zindagi
ebef7855ee9173959c876ab51d85d867

Rajni Chauhan

Your smile  तू ज़रा कम मुस्कुराया कर
तेरी मुस्कुराहट तेरा हाल नाप लेती है;
तू ; हमेशा, न मुस्कुराया कर कि
तेरे सुर्ख लबों को कहीं भी ज़ाहिर कर बैठती है।
मुस्कुराहट की भी तहज़ीब है
उसकी तवज्जो समझ, कहते हैं वरना
वो अक्सर हस्ती शक्ल का घर उजाड़ देती है। #Smile #quote #life
#reality
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile