Nojoto: Largest Storytelling Platform
neerajmeena9306
  • 1.7KStories
  • 494Followers
  • 23.4KLove
    1.3LacViews

कृतान्त अनन्त नीरज...

मेरी माँ ही मेरी पहचान है... 📝माँ है तो मैं हूँ, वरना वजूद क्या मेरा ज़िन्दा हूँ जो आज मैं, तो यह भी करम है तेरा...♥️✨

  • Popular
  • Latest
  • Video
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

गुटखा तंबाकू और बीड़ी की 
बुरी लत मैं रखता नही 
जीवन में "स्वास्थ्य" की 
प्राथमिकता का मत रखता हूँ...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Health
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

White जिस तरह से समाज में तलाक में वृद्धि हुई है 
और Extra Marital Affair बढ़े है
और जब इन सबके कारण कोई मर जाता है
या फिर वे किसी कानूनी प्रक्रिया से गुजरते है
तब उनके साथ उनके परिवार का भी
बहुत तमाशा बन जाता है
धन और समय की बर्बादी होती है वो अलग,
तब मुझे विचार आता है कि
इतने तमाशे से तो लाखों गुना बेहतर कि
थोड़ी सी "हिम्मत विवाह करने से पूर्व" ही दिखा दी जाए
और जहाँ आपका दिल और भावनाएं न जुड़ी हो 
वहाँ शादी से पूरी स्पष्टता से इंकार कर अपने प्रेमी से 
विवाह करने के लिये माता- पिता को समझाने का प्रयास करें
क्यूँकि शुरुआत में थोड़ा नाराज़गी तो यहाँ झेलनी पड़ती है
लेकिन आगे चलकर यदि आप प्रसन्न रहते है तो
आपको खुश देखकर सभी खुश हो जाते है यह संभावना ज़्यादा है
साथ ही यहाँ आप घूट घूटकर नही मरते
और अनेक ज़िन्दगीयां भी  बर्बाद होने से बच जाती है
अब आप अपना विकल्प चुनने के लिये स्वतंत्र है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Couple #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

Love partner SMS quotes सामान्यतः प्रत्येक सांसारिक मनुष्य 
अपने प्रेम को पाना चाहता है
लेकिन वास्तव में सच्चे प्रेमी की परीक्षा
तो उसके त्याग और बलिदान से होती है
यदि आपको किसी कारण वश अपने प्रेमी के
परिवार और उसकी खुशियों के लिये  
हमेशा के लिये उससे ही  दूर होना  पड़े
और तुम उस वक़्त भी इसे
ईश्वर की इच्छा समझकर मुस्कुरा दो
तब इतना समझ लेना कि
प्यार की दुनियां में जब भी 
लोग प्रेम को समझना चाहेंगे
तब तुम्हें भी याद किया जाएगा...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

यदि आप सही हो
तो खुद को सही साबित करने के लिये 
कभी बहस मत करो
बस शांत हो जाओ और आगे बढ़ो
क्यूँकि आपकी खमोशी वो करने में सक्षम है
जो आपके शब्दों से कभी नही हो सकता था...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

दाम्पत्य जीवन में जब
वफ़ा का श्रृंगार न हो
आपको डूबकर प्यार करने वाला
अगर कोई सच्चा दिलदार न हो
तो मेरी दृष्टि में
ऐसा "गृहस्थ" जीवन 
पूर्णतः अपूर्ण है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Love #life
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

यदि आपके जीवन में
एक हँसता खेलता परिवार हो
जीवन में खुशियों की बहार हो
और रिश्तों में "वफा" का श्रृंगार हो
तो आप विश्व के महान धनी और 
समृद्ध व्यक्तियों में से एक है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Internationalfamilyday #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

#FourlinePoetry जाने दो उसे
जो जाना चाहता है
अगर होगा सच में आपका
तो धरती के कोने से भी
फिर "लौटकर" आएगा...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #fourlinepoetry #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

मैं क्यूँ चाहूं कि वो मुझे चाहे
मैं यही चाहूं कि वो जिसे चाहे
वो उसे "खूब" चाहे...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

इस दुनिया में अधिकतर लोगों के लिये
विवाह शरीर की ज़रूरत है 
लेकिन मेरे लिये
यह "आत्मा" की ज़रूरत है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

प्यार कोई भीख नही है
जिसके लिये आपको बार बार हाथ फैलाना पड़े
बल्कि प्रेम तो स्वयं में ही अनन्त शक्ति और
ईश्वर का ऐसा "अनमोल वरदान" है
जिसके दम पर आप सम्पूर्ण विश्व की झोली 
खुशी और प्रेम से भर सकते हो...
अतः अपनी स्थिति का मूल्यांकन अवश्य करते रहे
कि प्रेम में आपकी स्थिति याचक की भांति कुछ लेने की है या फिर राजा की भांति बहुत कुछ देने की...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Love #nojoto

Love nojoto #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile