Nojoto: Largest Storytelling Platform
neerajmeena9306
  • 1.6KStories
  • 475Followers
  • 22.0KLove
    1.2LacViews

कृतान्त अनन्त नीरज...

मेरी माँ ही मेरी पहचान है... 📝माँ है तो मैं हूँ, वरना वजूद क्या मेरा ज़िन्दा हूँ जो आज मैं, तो यह भी करम है तेरा...♥️✨

  • Popular
  • Latest
  • Video
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

हाथों की लकीरें बदल जाएगी खुद ही
बस तेरे "नेक इरादे" न बदल जाए...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #RainOnMyHand #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

White एक अच्छी Family बनाने के लिये 
पहले शादी होना ज़रूरी है
विवाह सफल हो उसके लिये वहाँ 
प्यार और भरोसा होना ज़रूरी है
प्रेम और विश्वास हमेशा बनाये रखने के लिये
एक "प्रतिबद्ध चरित्र" का होना ज़रूरी है
और एक सुन्दर चरित्र के लिये
महान मूल्यों की आवश्यकता होगी 
अतः हमारा फ़ोकस अपने विचारों 
व संस्कारों की प्रबलता पर होना चाहिये
क्यूँकि यही आधार है
और यदि "आधार मजबूत" है
तो बहुत बड़े व्यक्तित्व की इमारत 
इस पर स्थापित की जा सकती है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love_shayari #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

"एक बूंद + एक रुपया + एक सेकंड"
के सदुपयोग के सिद्धांत का 
अनुसरण करने वाले महान 
पुरूष के लिये सफलता 
एक "वफादार पत्नी" की तरह
आजीवन साथ निभाती है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #DropinOcean #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

India quotes  यदि हमें 2047 तक भारत को Superpower बनाना है
तो इसके लिये हमें भारतीय युवाओं की Power को बचाना होगा
जो Sex Education और Financial Education के अभाव में
इधर उधर कुसंग और आलस्य में बिखर रही है
और इसके लिये हम सिर्फ सरकार पर निर्भर नही रह सकते है
हमें भी इसके लिये प्रयास करना होगा
मेरी दृष्टि में इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास हो सकता है 
"Responsible visionary Parenting" का...👍

माता- पिता को अपने बच्चो के लिये Roll मॉडल बनना होगा उन्हें जीवन से जुड़े सभी संवेदनशील पहलुओं की जानकारी एक सच्चे मित्र की भांति  देनी होगी साथ ही भविष्य की चुनौतियो को ध्यान में रखते हुए अपने अनुभवों की सलाह व 
ज़रूरी Life skills का ज्ञान भी नियमित रूप से देना होगा
इस प्रकार मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक रूप से सशक्त जो संताने होगी वे ऊर्जा और उत्साह से भरपूर होंगी। पर्याप्त कौशल व अपनी रुचि का ज्ञान भी तब उन्हें होगा  वास्तव में ऐसी युवा पीढ़ी ही भारत को SuperPower बनाने में सक्षम होगी....

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love #india
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

"पवित्र भारत महा अभियान" एक आशा है 
एक विश्वास है और एक दृढ़ आस्था है
जो सिर्फ आदर्शवादी दृष्टिकोण पर आधारित न होकर 
सुधारवादी दृष्टिकोण पर आधारित है क्योंकि 
सतत सुधार ही हमें उच्च आदर्शों के नज़दीक ले जाते है 
अतः आप जहाँ भी है जिस भी स्थान या समय पर यह पढ़ रहे है 
वहीं से अपने जीवन में "सिर्फ एक कमी" को सुधारने पर 
काम कीजिये और अपने आस पास  Positivity का प्रसार कीजिये

इस महान अभियान का नेतृत्व करने के लिये
बस इसी शुरुआती कदम की आवश्यकता है
अतः बिना देरी किये "आज और अभी" से प्रारम्भ कीजिये

Never Forget
You Are The Leader of
पवित्र भारत महा अभियान...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #sunflower #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

White बड़े भाग्यशाली है वे
जिन्हें किसी का सच्चा 
नि:स्वार्थ प्रेम मिलता है 
ये प्रेमी वास्तव में ऐसे दानी है
जो राजा या रानी की तरह 
अपना जीवन भी प्रेम में अर्पित कर देते है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love_shayari #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

सालों की मेहनत लगती है
एक सुन्दर और मजबूत शरीर बनाने में
लेकिन कुछ बुरी आदतें ही उसे
चंद महीनों में खोखला कर सकती है
इसलिये अच्छा खाइए 
अच्छा सोचिए 
और अच्छा कीजिये
कम से कम हम 
थोड़ा प्रयास तो कर ही सकते है 
इस दिशा में...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

White महामूर्ख है वे लोग
जो दूसरों के दुःख को देखकर आनंद लेते है
उन्हें लगता है कि 
सुख सम्पती तो उनके बाप की जागीर है
जो उन्हें हमेशा के लिये विरासत में मिली है
जबकि यह सत्य नही है क्यूँकि
इस धरती पर एक भी मनुष्य ऐसा नही है
जिसके घर परिवार में म्रत्यु न हुई हो 
अर्थात दुःख किसी न किसी रूप में
आप तक पहुँचने का रास्ता ढूँढ़ ही लेता है
अतः अपने सुख के दिनों में व शांतिकाल में 
विनम्रता से जीते हुए अन्यों के दुःख के प्रति 
"समानुभूति" रखने का प्रयास कीजिये
वास्तव में यह आपके जीवन में आने वाले दुःखों से 
सहज निपटने की तैयारी है 
किसी पर कोई एहसान नही...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #sad_quotes #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

यदि तुम मुझें बुरा भला
कहकर खुश होते हो
अगर मेरा उपहास करने से तुम्हें
वाकई अच्छा लगता है
तो तुम्हें यह करते रहना चाहिये
क्यूँकि तुम्हारी खुशी ही मेरी खुशी है
और किसी न किसी माध्यम से
"परोपकार" करना मेरा धर्म भी है 
इसमें यह भी एक तरीका सम्भव है ...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #fakesmile #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

एक बूढ़े मस्तिष्क की पहचान है
कि वह उम्र बढ़ने के साथ स्वयम को बूढ़ा
समझने की आदत विकसित कर लेता है
जबकि एक युवा मस्तिष्क की पहचान है 
कि समय बढ़ने के साथ साथ वह जानता है
कि उसके "गुण और अधिक युवा" होते जा रहे है
यही अंतर है एक सामान्य मानसिकता 
और अद्भुत परिवर्तन लाने वाली मानसिकता में...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #happypromiseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile