Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajdeepparmar3812
  • 41Stories
  • 1.2KFollowers
  • 1.0KLove
    5.5KViews

Rajdeep Parmar

कर्म ही मेरी असली पहचान है वरना एक ही नाम के दुनिया में हजारों इंसान हैं 🙏🙏 झाँसी (बुंदेलखंड) उ० प्र०

https://www.facebook.com/rajdeepsingh.parmar.77

  • Popular
  • Latest
  • Video
ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

तू कृष्ण- सा सारथी मेरा
मैं अनभिज्ञ -सा पार्थ तेरा, 
प्रतिपक्ष से भयभीत नहीं
हे! सखा जब साथ हो तेरा।

©Rajdeep Parmar #Pyardosti
ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

नश्वर काया की चिंता नहीं है साहेब
हम तो अंतरात्मा का चिंतन करते हैं, 

जमाने से मिले जख्मों पे क्रंदन नहीं
हम तो जख्म सीने का मंथन करते हैं. 

आजकल गैरों से नहीं साहेब..... 
हम तो अपनो से ज्यादा सावधान रहते हैं, 

अगर मिल जाये जिससे मन मेरा
तो हम उसका ह्रदय से अभिनंदन करते हैं. 

जब फँस जाये मेरी भवँर में नौका
तब पार मेरे रघुनंदन ही करते हैं, 

ऐसे दीनदयाल रघुनंदन जी का.... 
हम सदा निज भावों से वंदन करते हैं। 

स्वरचित् ✍ राजदीप राजा
 🌷🙏🙏

©Rajdeep Parmar
ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

" जब हिंदी भाषा हमारे हिंदुस्तान की है धड़कन 
  तब फिर क्यों  पाशचात्य  अंग्रेजी का है चलन , 
  सरकारी काम- काज में अंग्रेजी का है प्रचलन
  तभी तो गाँव के किसानों को आती है अड़चन। "

✍- राजदीप राजा 
#राष्ट्रीय हिंदी दिवस् की सभी देशवासियों को
शुभकामनाएँ 🌷🌷🙏🙏

©Rajdeep Parmar
ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

" मेरा पिता "
--------------------------------
पिता वो घोँसला है
जो देता हमें हौसला है, 
पिता के बिना
बेटा अकेला है....😊
-------------------------------
पिता  संस्कारों का सरोवर है
जिससे बनता चरित्र मनोहर है, 
पिता की सीख
हमारे लिए अमूल्य धरोहर है। 
------------------------------------
पिता ही हमारा सच्चा मित्र
पिता महान सलाहकार है, 
पिता की डांट मे 
छुपा बड़ा ही अनोखा प्यार है. 
--------------------------------
पिता जब धूप में जलता है
तब जाकै  परिवार पलता है, 
बेटा हमारा अनुशासन मे रहे
इसलिए थोड़ा लाड़ कम करता है। 
--------------------------------------
पिता संघर्ष का ऐसा  सागर है
जो भर देता हमारा ज्ञान का गागर है
किसी का  प्रहार न चल सके
ऐसा पिता का साया हमारे ऊपर है. 
---------------------------------------
पिता हमारी वो ढाल है
जो करता हमारी देखभाल है, 
पिता का  प्यार बेमिसाल है
जिसको मिलता रहता खुशहाल है। 
-----------------------------------------
कहने को तो हमदर्द हजार हैं
पर दुनिया के सब झूठे इजहार हैं, 
कहीं धोखेवाज तो कहीं गद्दार हैं
पिता ही हमारे सबसे दिलदार हैं. 
--------------------------------------------
पिता की महिमा अपरंपार् है
पिता की छाया शीतलदार है, 
आज भाषद हैं "राजदीप सिंह"
पिता ही हमारा सच्चा प्यार है। 
--------------------------------------
✍.स्वरचित्- राजदीप राजा 🙏
**************************

©Rajdeep Parmar #AWritersStory
ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

" मेरे पिता "
पिता वो घोँसला है
जो देत हमें हौसला है, 
पिता के बिना
बेटा अकेला है....😊

पिता  संस्कारन को सरोवर है
जी से बनत चरित्र मनोहर है, 
पिता की सीख
हमाय लाने अमूल्य धरोहर है। 

पिता ही हमाव सच्चो मित्र
और महान सलाहकार है, 
पिता की डांट मे भी 
छुपो बड़ो अनोखो प्यार है. 

पिता जब धूप में जलता है
तब जाकै  परिवार पलता है, 
बेटा हमाव अनुशासन मे रय
ई से तनिक लाड़ कम करता है। 

पिता संघर्ष को ऐसो  सागर है
जो भर देत हमाव ज्ञान को गागर है
कोउ को वार न चलपे जू
पिता को साया हमाय ऊपर है. 

पिता हमाई वो ढाल है
जो करत हमाई देखभाल है, 
 पिता कौ  प्यार बेमिसाल है
जीखों मिलत सो होत खुशहाल है। 

कहबे खों तो हमदर्द हजार हैं
पर दुनिया के सब झूठे इजहार हैं, 
कितऊँ धोखेवाज तो कितऊँ गद्दार हैं
पिता ही हमाय सबसे दिलदार हैं. 

पिता की महिमा अपरंपार् है
जी की छाया शीतलदार है, 
आज भाषद हैं "राजदीप सिंह"
पिता ही हमाव सच्चो प्यार है। 

✍.स्वरचित्- राजदीप राजा 🙏

©Rajdeep Parmar #AWritersStory
ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

चाहे रहियो बुंदेलखंड में या बघेलखंड में
चाहे रहियो  लंदन -पेरिस या रुहेलखण्ड में
चाहे बसो  दुनिया के कौनऊ भूखंड में
अगर हो बुंदेलखंड के बासी  तुम प्यारे
तो बुन्देली खों बसाय रहियो अपने कंठ में
✍-#राजदीप राजा
# जय बुन्देली जय बुंदेलखंड 🚩
भारत माता की जय 🙏🙏

©Rajdeep Parmar 
  up93 झांसी वाले

up93 झांसी वाले #राजदीप

ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

" कभी -कभी हम खेल जीतने के लिए नहीं, 
हारने के लिए भी खेलते हैं जनाब..
ताकि पता चल सके कौन कितने गहरे पानी में है। "
🚩जय श्री राम🚩
✍-कुँवर🙏

©Rajdeep Parmar #OneSeason
ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

" मेरी प्यारी बहिना " 

हे! मेरी प्यारी सलोनी बहिना
तू है ममता का निर्मल झरना
                तेरे- मेरे पवित्र रिश्ते का 
               कोई मूल्य नहीं है बहिना, 

फूलों जैसी सी कोमलता तुझमे 
हो दया का सागर तुम....... 
          पिता की सबसे दुलारी बिटिया
           माँ की छाया हो तुम........

और आज का दिन बड़ा ख़ास है
इस रिश्ते में पवित्रता का वास है
                 मेरी बहिना तू पास रहे या दूर रहे
                 तेरा  भाई हमेशा तेरे आसपास है,, 

शिष्टों के लिए तुम फूल बन जाती हो
दुष्टों के लिए तुम त्रिशूल बन जाती हो
            दुराचारी पापी भी तुझ से घबरा जाये
             जब तू दुर्गा का स्वरूप बन जाती हो ,,, 

तेरी शक्ति का मुझ पर बड़ा प्रभाव है
तू सचमुच माँ भवानी का अवतार है
                अब दुष्टों से डरने की क्या बात है
               जब मैं तेरी ढाल तू मेरी तलवार है,,,, 

यह रक्षाबंधन बड़ा ही पावन त्योहार है
जो देता दिव्यरूपी रक्षासूत्र  हथियार है 
             दुनिया का यह अटूट बंधन दमदार है
            जो सदा भाई-बहनों में बढ़ाता प्यार है,,,,, 

हे! मेरी प्यारी सलोनी बहिना
तू है ममता का निर्मल झरना
                आज ये"राजदीप भैया " करता है
               तेरे चरण -कमलों की नमन वंदना । 
🙏🙏🙏 

स्वरचित्.✍- आपका प्रिय भाई
                -  राजदीप राजा😊
मेरी तरफ से पवित्र रक्षाबंधन त्योहार की
आपको और आपके समस्त परिवार वालों को
बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं
चरण स्पर्श पहुंचे जू 🙏🙏🙏
आपका दिन मंगलमय हो 🙌
 










‌

©Rajdeep Parmar
ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

मेरी तरफ से पवित्र रक्षाबंधन त्योहार की
सभी बहिनो- भाईयों एवंं स्वजनों को 
बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं
सादर प्रणाम पहुंचे जू 🙏🙏🙏
आपका दिन मंगलमय हो 🙌
 










‌




मेरी तरफ से पवित्र रक्षाबंधन त्योहार की
सभी बहिनो- भाईयों एवंं स्वजनों को 
बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं
सादर प्रणाम पहुंचे जू 🙏🙏🙏
आपका दिन मंगलमय हो 🙌
 










‌

©Rajdeep Parmar #rakshabandhan
ed33ce3b07be81466132991f51496f1e

Rajdeep Parmar

मेरी तरफ से पवित्र रक्षाबंधन त्योहार की
आपको और आपके समस्त परिवार वालों को
बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं
चरण स्पर्श पहुंचे जू 🙏🙏🙏
आपका दिन मंगलमय हो 🙌

©Rajdeep Parmar #rakshabandhan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile