Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitajain6388
  • 8Stories
  • 35Followers
  • 105Love
    0Views

Ankita jain

writer, poetess

  • Popular
  • Latest
  • Video
ed850823f67786f72688db039dabe470

Ankita jain

सपने संभवता का प्रतिक हैं।
लोग केवल उतना जानते और समझते हैं,
जितनी बुद्धि और समझ उनके पास है।
पर सपने देखने वाले केवल संभावना देखते हैं, रास्ते बनाते हैं
और निरंतर चलते रहते हैं।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका सपना क्या है???
पर इससे बड़ा फर्क पड़ता है कि आपके प्रयास कितने सच्चे हैं।
अपना सर्वोत्तम देना मत छोड़िए ये आपको जीत भी दिलायेगा
 और स्वयं पर गर्व करना भी सिखायेगा।
_अंकिता जैन 'अवनी'
लेखिका/कवयित्री
अशोकनगर मप्र

©Ankita jain #ankitajainavniquotes 
#ankitajainavniworld

#safar
ed850823f67786f72688db039dabe470

Ankita jain

कविता
      " मध्यमवर्ग के लोग "
छोटे-छोटे सपनों से
पलकों को सजाते,
छोटे-छोटे लम्हों को जीते जाते।
छोटी सी दुनिया हमारी
उसी में रमे- धमे रहते,
रास्ता चाहे कितना लंबा हो
अपनों के साथ से काट लेते।
सूरत चाहे कैसी भी हो हमारी
दिखावे का श्रृंगार हमें नहीं भाता है,
हम तो मध्यमवर्ग के लोग हैं,
जिंदगी जीना हमें बखूबी आता है।
सारा दिन हम भी काम करते
उन उच्च लोगों जैसे,
पर काम में अपनों को भुला दे,
हम नहीं हैं ऐसे।
हमारी दावतों में ज्यादा
इंतजाम नहीं होते,
बस अपने ही आते हैं
जो अपनेपन से रौनक बढ़ा देते हैं।
आमदनी अपनी ज्यादा नहीं होती,
लेकिन फिर भी संतोष से जिंदगी गुजरती।
यहां मेहनत से,
हर ख़्वाब सच हो जाता है,
हम मध्यमवर्ग के लोग हैं,
जिंदगी जीना हमें बखूबी आता है।

                 अंकिता जैन अवनी
              लेखिका/ कवयित्री
              अशोकनगर मप्र
   
         ‌‌

©Ankita jain #ankitajainavnipoem 
#ankitajainavniworld 
#middleclassfamily
ed850823f67786f72688db039dabe470

Ankita jain

हर चीज,हर बात हमारे दिमाग की ही उपज है।
अगर हम चाहें तो अपने दिमाग को अपना दोस्त बना सकते हैं और चाहें तो दुश्मन।
कहते हैं न कि शांत दिमाग समाधान दिखाता है और अशांत दिमाग केवल समस्याओं में उलझा रहता है।
माइंडसेट लॉजिकल होना जरूरी है।
हमें अपने विचारों पर ध्यान देने की जरूरत है।
हमें ये भी समझना चाहिए कि हमारी सोच क्या है? हमारी जिंदगी में हमारी प्राथमिकताएं, हमारे सपने, हमारी खुशी क्या है?
हम अक्सर उन योजनाओं को नजरंदाज कर देते हैं जो हमारे दिमाग में उपजे हैं पर दूसरों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है।
हम दूसरों से हर बार प्रभावित कैसे हो सकते हैं???
और हर बार खुद को दूसरों से तुलना कर-करके कम कैसे आंक सकते हैं???
भरोसा रखिए खुद पर, अपने विचारों, अपने सिद्धांतों, अपने वजूद और अपने माइंडसेट पर।
क्योंकि आपसे बेहतर आपकी खुशी कोई नहीं जानता।

_अंकिता जैन अवनी
अशोकनगर मप्र

©Ankita jain #ankitajainavniquotes 
#ankitajainavniworld
ed850823f67786f72688db039dabe470

Ankita jain

नवरात्रि के नौ दिन माता के नौ रूपों के बारे में जानने और समझने को मिलता है।
नवरात्रि का अर्थ केवल एक त्यौहार तक सीमित नहीं अपितु दुनिया को स्त्री के गौरव,उसके भीतर विराजमान असीमित शक्ति का भान कराना है।
जब भी मैं मां दुर्गा की मूर्ति को देखती हूं तो एक सवाल ज़हन में हमेशा आता है कि हम स्त्रियां स्वयं को कमजोर क्यों मानते हैं?
क्यों?हम अपनी उलझनों, अपनी मजबूरियों और अपनी निराशा के राक्षस को खुद पर हावी होने देते हैं।
हम अगर सही मायने में स्वयं को समझें तो हम उस हर मजबूरी से ज्यादा शक्तिशाली हैं जिसने हमारे कदमों को जकड़ कर रखा है।
हम अगर ठान लें तो मां दुर्गा की भांति अपनी हर निराशा के राक्षस का वध कर स्वयं को एक मजबूत शक्ति के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
नवरात्रि की नौ देवियां हर स्त्री के भीतर हैं जो हमें स्वयं का महत्व जानने और स्वयं को पहचानने में सहायक सिद्ध होती हैं।
जय माता दी, मातारानी सब पर अपनी कृपा बनाये रखें।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
_ अंकिता जैन अवनी
लेखिका/कवयित्री
अशोकनगर मप्र

©Ankita jain #ankitajainavniquotes 
#ankitajainavniworld

#navaratri
ed850823f67786f72688db039dabe470

Ankita jain

" नफ़रत बड़ी या प्यार "
प्यार ने बनाई दुनिया,
प्यार ने बनाया घर द्वार।
वहीं नफरत ने जलाई दुनिया,
और मिटाया संसार।
प्यार ने जहां दोस्त दिए,
वहीं नफरत ने छीने यार।
अब मैं आपसे पूछती हूं ,
बताएं ज़रा,
क्या है बड़ा,
नफ़रत या प्यार?
नफ़रत जहां झगड़े कराती,
वहीं अमन का संदेश देता प्यार।
नफ़रत जहां घाव देती,
वहां मरहम बनता प्यार।
अब मैं आपसे पूछती हूं
बताएं ज़रा,
क्या है बड़ा,
नफ़रत या प्यार?
ईश्वर की देन,
हमारी जिंदगी कितनी छोटी है,
हम स्वयं करें विचार।
याद रखें, 
जो देगें वही हमें लौटाएगा संसार।
अब आप ही बता दीजिए,
क्या है बड़ा,
नफ़रत या प्यार?
_अंकिता जैन अवनी
 अशोकनगर मप्र

©Ankita jain #ankitajainavnipoem
#love❤
ed850823f67786f72688db039dabe470

Ankita jain

"बहुत दिया"

भीड़ में अकेली थी मैं,
तूने अपने वजूद का आभास दिया,
जब हारकर गिरने लगी मैं,
तब तूने ही जीत का विश्वास दिया,
कैसे कह दूं कुछ नहीं दिया,
बहुत दिया तेरे प्यार ने,
बहुत दिया।
अंधेरे में चल रही थी मैं,
तूने ही प्रकाश दिया,
चुनौतियां डरा रही थी मुझे,
तूने ही ढढ़ास दिया,
कैसे कह दूं कुछ नहीं दिया,
बहुत दिया तेरे प्यार ने,
बहुत दिया।
कभी मेरी चिंताओं को
अवकाश दिया,
कभी मेरी जिंदगी में भर
उल्लास दिया,
कैसे कह दूं कुछ नहीं दिया,
बहुत दिया तेरे प्यार ने,
बहुत दिया।
शुक्रगुजार हूं मैं तेरी,
तूने मेरे हर दुख को 
भेज वनवास दिया,
शुक्रिया उस प्रेम का,
जिसने मेरे हृदय में वश,
इसे बना प्रेम निवास दिया,
कैसे कह दूं कुछ नहीं दिया,
बहुत दिया तेरे प्यार ने,
बहुत दिया।
_अंकिता जैन 'अवनी'
अशोकनगर मप्र
(लेखिका/ कवयित्री)

©Ankita jain #PoetInYou
ed850823f67786f72688db039dabe470

Ankita jain

सबाल- तुम्हारी जिंदगी का मकसद क्या है?
अंकिता का जवाब- पूरी तरह तो नहीं पता😔 
पर हां,
मुझे नहीं शामिल होना उस दौड़ में,
जहां लोग क्यों भाग रहें हैं? 🤔उन्हें ही नहीं पता।😇
😊🙏
अंकिता जैन 'अवनी'

©Ankita jain #ankitajainavniquotes

#avniworld
ed850823f67786f72688db039dabe470

Ankita jain

नन्हें-नन्हें कदम तुम्हारे,
प्यारी सी मुस्कान हैं,
मां-पापा की लाड़ो प्यारी,
हम सबकी तू जान हैं। #गुड़िया


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile