Nojoto: Largest Storytelling Platform
aviralvishwakarm8504
  • 9Stories
  • 107Followers
  • 41Love
    232Views

Aviral Vishwakarma

  • Popular
  • Latest
  • Video
ede6a159c72a471fffddf3f99abf65f5

Aviral Vishwakarma

एक अरसा कटा है कैसे तसव्वुर में उनके
राख यादों की अब सीने में दबी मिलती है
ये कैसा इश्क़ हुआ है मुझे तन्हाई से
की अब कोई छोड़ के जाए तो खुशी मिलती

©Aviral Vishwakarma #OneSeason
ede6a159c72a471fffddf3f99abf65f5

Aviral Vishwakarma

सुनो.....

#Technology

सुनो..... #Technology #बात

ede6a159c72a471fffddf3f99abf65f5

Aviral Vishwakarma

#Safar2020
ede6a159c72a471fffddf3f99abf65f5

Aviral Vishwakarma

सुनो...
ये मेरे कमरे की पीली दीवार मुझे घूरती रहती है आज कल,
जैसे सब जानती हो मेरे बारे में
और मन ही मन चिढा रही हो मेरे मन के सूनेपन को,
वैसे मेरे कमरे के कोनों में उन पीली दीवारों में सिमटा हुआ थोड़ा सन्नाटा भी पड़ा रहता था
पर आज कल वो भी अक्सर मेरे इर्द गिर्द ही रहता है
जैसे वो भी मुझमें अपना घर बनाना चाहता हो
पता है..कल कुछ अनकही बातें और उदास से एहसासों से मुलाकात हुई, सब तुम्हारी राह देख रहें है
अक्सर मेरे आस पास चहकती रहने वाली उम्मीद ने शायद आज कल उम्मीद छोड़ सी दी है तुम्हारे आने की
बस खिड़की में लगे पर्दे की सिलवटों के बीच खिड़की के उस पर से आती परछाई न जाने हर बार तुम सी क्यों लगती है

©Aviral Vishwakarma #wetogether
ede6a159c72a471fffddf3f99abf65f5

Aviral Vishwakarma

कुछ साथी सफर में छूट गए
कुछ अपने हमसे रूठ गए
जीवन की जटिल राह में उलझ
न जाने कितने सपने टूट गए

कुछ लोग मिले अनजाने से
कुछ, कुछ जाने पहचाने से
रिश्तों के ताने बाने में
कुछ अपने थे बेगानों से

कुछ पाठ नेह का पढ़ा गए
कुछ हाथ सफर में छुड़ा गए
कुछ चेहरे की मुस्कान बने
मुझे प्रतिपल हंसना सीखा गए

सांसें अविरल जिनकी यादों संग चलती थी वो रूठ गए
राहें क्या बदल गई उनकी हम खुद ही खुद में टूट गए
चलते चलते इन राहों में न जाने कब महसूस हुआ
कुछ अपने हमसे रूठ गए कुछ साथी सफर में छूट गए

............अविरल (@vi) सच्चाई जीवन की

सच्चाई जीवन की #अनुभव

ede6a159c72a471fffddf3f99abf65f5

Aviral Vishwakarma

तुम द्वार हृदय के खोलो ना,जो कुछ है दिल में बोलो ना

क्यों नयन सजल हों बैठे हैं, इन अंतर्मन के प्रश्नों से,
प्रत्येक अनुत्तरित प्रश्नों का,मैं समझ सकूं वो हल दो ना,
तुम द्वार हृदय के खोलो ना,जो कुछ है दिल में बोलो ना

नयनों में जो छलक रहा है वो अनुराग पढूं मैं कैसे ?
अपनेपन की उम्मीदों पर अविरल प्रेम गढूं मैं कैसे ?
द्वन्दों से जो पार करा दे, ऐसी राह सरल दे दो ना
तुम द्वार हृदय के खोलो ना,जो कुछ है दिल में बोलो ना

ये तिमिर तुम्हारा बंधक है,तुम स्वयं प्रकाशित दीप बनो
आँखों में घुले इन सपनों को मत बहने दो तुम सीप बनो
बूंदे मोती बन चमकेगी, बस तुम मनमीत बना लो ना
तुम द्वार हृदय के खोलो ना,जो कुछ है दिल में बोलो ना

इश्क,मोहब्बत,प्यार,वफ़ा ये सब अनबूझ पहेली है
इसे ढोना हो तो भार लगे,गर जीना हो तो सहेली है
मैं सहचर तेरा हो न सका,तुम अनुचर मुझे बना लो ना
तुम द्वार हृदय के खोलो ना,जो कुछ है दिल मे बोलो ना

......अविरल (@vi) प्रतिउत्तर

प्रतिउत्तर #अनुभव

ede6a159c72a471fffddf3f99abf65f5

Aviral Vishwakarma

मां के प्यार के एहसास के लिए किसी एक दिन को निश्चित करना शायद सही तो नही होगा क्योकि एक यही माँ का वात्सल्य प्रेम ही तो है जो प्रति क्षण प्रति पल हमारें हृदय में जीवंत रहता है
पर शायद जीवन मे बढ़ती व्यस्तता हमें यहां तक ले आई है कि माँ के प्रेम के लिए हमें एक निश्चित दिन की आवश्यकता पड़ गई
और उसके लिए क्या लिखूं जिसने मुझे लिखा...
बस इतना ही की....

तेरी आन बनूं तेरी शान बनूँ, तेरे चेहरे की मुस्कान बनूँ
तेरी ममता की छांव तले, मैं एक भला इंसान बनूँ
तेरी गोद मे सर रखकर ऐ माँ, जीवन का सुकूं मैं पा जाऊँ
तेरे चरणों की रज लेकर माँ, अविरल बढ़ता सम्मान बनूँ  माँ

माँ

ede6a159c72a471fffddf3f99abf65f5

Aviral Vishwakarma

उनके दीदार का एक और मौका खो दिया मैने
ये कमबख्त किस्मत को हमसे दुश्मनी क्यों है
एक अरसा हो गया उन्हें करीब से महसूस किए
और हम सोचते हैं कि सीने में कुछ कमी क्यों है.....
शहर में वो आये और हम शहर से दूर रहे
इस इत्तेफ़ाक़ से वाकिफ हुए हमी क्यों हैं
उन्हें एहसास नही है तो कोई बात नही
मेरी आँखों मे फिर उनके लिए नमी क्यो है
यूँ अविरल कब तलक तुम राह तकोगे उनकी
वो अब भी इतने मेरे दिल से अजनबी क्यों हैं दूरियां....

दूरियां....

ede6a159c72a471fffddf3f99abf65f5

Aviral Vishwakarma

हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हो

हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हो


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile