वैसे तो मैं महफिलों में दिल के ख्याल ही बतलाता हूं,
चलो आज ये भी सुन लो,
मैं अपनी एक सच्ची घटना सुनाता हूं।
उस दिन मथुरा में फिर रूबरू हुए उससे,
दिल्ली की महफिल में नैन मिले थे जिससे।
पता नहीं हमें देख क्यूं वो शरमाई थी,
जैसे लगा हमसे ही मिलने आई थी।
बोली एक काम से मथुरा आई थी। #story#Popular#Trending#New#sayari#geetesh_poetry#geeteshvar
Geeteshvar Chaudhary
.
यार तू तो कहती थी,
तुझे मुझसे बेहतर कोई चीज न लगी।
और अब क्या हुआ तुझे,
तूने अब अपनी पसंद ही बदल ली।
और वो पल मुझे आज जान से प्यारा है।
जिस दिन मुझे तुझ जैसी,
अब क्या ही नाम दूं तुझे... #story#Popular#Trending#New#geetesh_poetry#geeteshvar
ये ढलती हुई शाम,
ऊपर से तेरा वो नाम।
कुछ वो बातें अनकही सी,
उनमें भी खलती तेरी कमी सी।
वो तेरा तब जान जान कहना,
अब मेरा यूं तन्हा तन्हा रहना।
तेरी वो हमेशा साथ निभाने वाली बातें,
आज ये मेरी रंज भरी हुई रातें.......... #Quote#evening#SAD#geetesh_poetry#geeteshvar