Nojoto: Largest Storytelling Platform
81997150337129899
  • 41Stories
  • 9Followers
  • 297Love
    0Views

Ms. 5tranger

कुछ इस तरह दुनिया के रंग बदलते हैं कभी मौसम तो कभी इंसान बदलते हैं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

शायद ऐसा भी एक जहां होगा,
जहां अंग्रेजी की तपिश में
धूमिल नहीं होगी हिंदी की गरिमा,
हवा में वहां की बसेंगी
अलंकार,छंद और रसों की शोभा,
संस्कृत की जड़ों से बंधी हुई है
शायद उसका भी अरमान होगा
स्वछंदता से अपनी पहचान 
राष्ट्र तक सीमित न रखकर
विश्वव्यापी करने का।

©Ms. 5tranger #हिंदीदिवस #हिंदी #follow #लव
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

मुलाकातों का सफर ख्वाबों तक ही रहे तो बेहतर है,
हकीकत में मिलने वालों को दुनिया बदनाम बहुत करती है।

©Ms. 5tranger #follow #Hindi #hindi_poetry #nojohindi #mulakat
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

वादे करता था जो
साथ जीने,मरने के
'समाज' नाम की दीवार
सामने आते ही
उसने राहें बदल लीं

©Ms. 5tranger #fakelove#followme
#quotes#wade
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

मुद्दतों इंतजार के बाद भी
हमें अधूरा साथ ही मिला
और खुशनसीब निकले वो
जिन्होंने तुम्हे पा लिया 
जिंदगी भर के लिए 
मात्र समान जाति के कारण

©Ms. 5tranger #जाति 
#followme #Love #yourquote 
#true #truelove
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

जो लूटता है देश को
उससे पूछता नहीं कोई सवाल है,
जो तैनात देश सेवा के लिए
सर कटवाने को सरहद पर
उसकी बहादुरी के सबूतों 
के लिए देश में होता बवाल है।

भरते तो समाज में सब
देशभक्ति का दंभ है,
पर बोलने में राष्ट्रभाषा
आधों को आती शरम है।

स्वतंत्रता तो मिल गई देश को
उन फिरंगियों के जाल से,
पर कब मिलेगी आजादी 
खुद के लोगों से? 
और वर्चस्व होगा इंसानियत का
यही मेरा सवाल है।

©Ms. 5tranger #IndependenceDay 
#merabharatmahan #supportme #follow
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

प्रेम में पड़ी एक स्त्री डरती है 
अपने प्रेम के सामाजिक होने से
क्योंकि अगर ऐसा हो जाए तो
सबसे पहले उसे करार दिया जाता है चरित्रहीन
और बंद कर दिया जाता है चहारदीवारी में
वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने
नफरतों से भरी इस दुनिया में
प्रेम की डगर में अपने कदम बढ़ाए।

©Ms. 5tranger #Prem #loveshayari #Hindi #hindiquotes 
#followme 
#pleasesupport
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

ऐ चांद तू यूं अकेले ना आया कर,
कभी मेरे प्रियतम का पैगाम भी लाया कर।

माना पसंद है मुझे अकेले बैठ कर तेरा दीदार करना,
पर तुम क्या जानो क्या होता है इंतजार करना।
छुप छुप कर बादलों में यूं मुझे ना चिढ़ाया कर,
ऐ चांद तू यूं अकेले ना आया कर।

तू तो चलता ही रहता है जाने किसकी तलाश में,
रोज करती हूं इंतजार तेरा उसके पैगाम की आस में।
कर कर के यूं अठखेलियां तू मुझे ना डराया कर,
ऐ चांद तू यूं अकेले ना आया कर।

हर करवाचौथ के व्रत को मुकम्मल करते हो,
हर किसी के मन की अरदास पूरी करते हो।
मुझे कभी झूठी दिलासा ही दे जाया कर,
ऐ चांद तू यूं अकेले ना आया कर।

चाहती हूं उसका हांथ थामकर संग में तेरा दीदार करना,
चांदनी रात में बैठकर फिर मोहब्बत का इजहार करना।
कभी तो बिना कहे मेरा दिल - ए- हाल समझ जाया कर,
ऐ चांद तू यूं अकेले ना आया कर।

सीखा है कहा से मुस्कुराकर, तूने साजिशें छुपाना
मेरा पैगाम ना पहुंचा कर दिन रात तड़पाना।
कभी तो इस बेबस दिल पर रहम खाया कर,
ऐ चांद तू यूं अकेले ना आया कर।

©Ms. 5tranger #Moon 
#follow
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

जिन्हें एक बार तलब लग जाए
खामोशियों के साथ जीने की
फिर उनको जरूरत नहीं होती लफ्जों की
अपने जज्बात बयां करने के लिए।

©Ms. 5tranger #Khamoshi
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

आज रात फिर से मैंने सपने में तुम्हारा आना देखा 
अफसोस की हमेशा की तरह तुम्हारा चेहरा नहीं देखा
क्यों आते हो ऐसे ख्वाबों में चेहरा छुपाकर 
शायद तुमने मेरी आंखों में इंतजार गहरा नहीं देखा।

हरकतों में वही अल्हड़पन और बातों में वही बचपना था
शायद,तुमको कुछ कहना था पर जाने किस बात का डर था
फिर भी मैंने तुम्हारा, मुझ पर हक जताना देखा 
खुद को तुम्हारी बाहों के आगोश में समा जाना देखा।

वो बातों का दौर, हवा का झोंका और तुम्हारा साथ 
चांदनी रात, तुम्हारे हांथो में कैद अपना हांथ
कुछ पल के लिए वक़्त का भी ठहर जाना देखा 
इससे सुंदर ना मैंने जिंदगी का फसाना देखा।

अभी तो कुछ सुनना था,कुछ सुनाना था,
कुछ पूछना था और कुछ बताना था 
पर क्या करते अब तुम्हे भी तो जाना था 
नम आंखों से फिर हमने तुम्हारा जाना देखा 
आज रात फिर से मैंने सपने में तुम्हारा आना देखा।

©Ms. 5tranger #सपना
ee6cb48f01db9387ad15ca199ec95adf

Ms. 5tranger

वो शब्द नहीं हैं पास मेरे
जो लिखूं दास्तान इस रिश्ते के
कांटों भरा जीवन भी सहज लगे
अगर साथ चलो इन फरिश्तों (दोस्तों) के।

 # Friendship day

©Ms. 5tranger #FriendshipDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile