Nojoto: Largest Storytelling Platform
poetramashankar9323
  • 27Stories
  • 83Followers
  • 195Love
    500Views

Poet Ramashankar

instagram.com@poetramashankar ramashankarpatel18@gmail.com 8435033419

https://www.readapoetry.com/2019/09/Ramashankar-Patel-Kavita-Hindi-Love-Story-Char-Baj-Gaye-Hai-Neend-Abtk-Nahi-Aai-Hai.html.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

21 12111 2 11 21 21 2 12= 24

गैर इरादतन, लो इक और शाम हो गयी
मुझ पे लगी तोहमतें भी नीलाम हो गयी 

मैं तो अब, तन्हाइयों से इश्क़ करता हूं,
मेरी  रातें तो  यूं  ही बदनाम  हो गयी।

भंवर में डूब जाना ,  महज किस्सा नही
मेरी कस्ती तो अब गैरों के नाम हो गयी

बदनामियों की भीड़ थी, मेरे कुनबे में,
मैकदे से गुजरा  तो सरेआम हो गयी।

मेरी फकीरी को तुम लफ्ज दे रहे  हो
मेरी हस्ती तो, अब "राम" नाम हो गयी।

©Poet Ramashankar #moonlight
ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

अब अंधेरा घिर जाए तो जुगुनू नहीं आते
अगर नींद न आए , तो सपने  नही आते

एक अरसे से खाली पड़ा है कमरा मेरा, 
सुना है, दौलत न हो तो अपने नही आते।

उनका भी दावा है, जिंदगी भर साथ चलने का
जो शाम ढल जाए, तो मिलने नहीं आते।

मुफ़लिसी में सपनों के घरोंदे भी टूट जाते हैं
मुद्दा-ए-बहस ये है कि , रहने नहीं आते।


 ✍️poetramashankar

ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

जब वो हंसती है तो हंसते हैं
 ये नदियाँ , झरने ये पेड़ सारे
जब वो मुस्कुराती है तो 
साथ उसके  मुस्काती हैं ये दीवारें
उसका वो हाथों से चेहरे को छिपाना
जैसे चाँद का बादल में छिप जाना
उसका चेहरे से हाथ को हटाना जैसे
धीरे से चाँद का बादल से निकल जाना


@poetramashankar #MorningTea
ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

दिल में अब किताबों का , घर हुआ तो है
आंखों से दिल तक का, सफर हुआ तो है

हिज्र,आशिक़ी,शराब मैं सब जनता हूँ
उसे इश्क़ करने का, असर हुआ तो है।

जिसके शाख से उड़ गए होंगे परिंदे भी
जंगल में ऐसा भी, शजर हुआ तो है।

खबर लाओ कि चाय पर बुलाया है उसने
सुना है प्यालो मे भी, जहर हुआ तो है।



  ✍️@poetramashankar

ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

मन सहमा-सहमा लगता है,
दिन रातों में ढल जाता हैं,,,
अंजुल में पानी भर भी लो,
वो धीरे धीरे बह जाता है।
आंखों की चौखट से ताल्लुक
जिन सपनों का रहता है,
लड़ने की जिद अपनी है पर
डर अपनो का रहता है।

✍️poetramashankar

ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

आंखों से दिल तक का सफर,हुआ तो है
दिल में अब किताबों का घर, हुआ तो है।

हिज्र,आशिक़ी,शराब मैं सब जानता हूँ
उसे इश्क़ करने का असर, हुआ तो है।

जिसके शाख से उड़ गए होंगे परिंदे भी
जंगल में ऐसा भी शजर, हुआ तो है।

  ✍️@poetramashankar #Blacktree
ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

यूँ तो हम आशिक़ न थे किसी जमाने में,
फिर भी पीते चले आये हैं पैमाने में
उल्फत का असर बाकी है तस्सवुर भी है
वर्ना क्यों रौनकें बची होती मयखाने में।

✍️#poetramashankar #Life
ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

ऐ पवन मेरे गांव जब जाना
थोड़ी सी धूल उड़ाए लाना
बचपन की संजोयी यादें ,
अपने साथ बहाये लाना।

माँ के सूखे लब को छूकर
हल्की मुस्कान बिखेरे आना
मेरे वाले कमरे में जाकर
बस उसकी खुशबू लेते आना


बचपन के यारों से मिलना
उनके साथ नदी तक जाना
उनसे थोड़ा झगड़ा करना
पर सारा प्यार समेटे लाना।

वर्षा वाले दिन को तुम
जान बूझकर गीला हो जाना
फिर कागज़ की नाव बनाना
वो अल्हड़ अहसास चुराए लाना

मेरे घर वालों से मिलना
उनसे मुझको खुश बतलाना
सबको खुशियां दे कर के
मेरे पास तुम वापस आना।

✍️@poetramashankar #Stars&Me
ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

भूल गए 
धूल उड़ी
फूल खिले 
रज न मिटी
याद मिटी
हंस के चले
वो न मिले 
थक गए 
रो दिए
जो कह न सके
बोल दिए
फिर से चले
राह वही
जो साथ चले
राही नही
नई वहम
ली जनम
मुस्कान नई 
छा गई
खुल के चले 
दौड़ पड़े
चल न सके
गिर पड़े
दर्द हुआ 
आह भरी
हाथ दिया 
थाम लो
कोई न था 
पास में
तब मेरी 
नज़र बढ़ी
सिर्फ आंख दो
पलट पड़ी
मुझ पर 
हाथ से 
संकेत कर
हंस पड़ी
फिर बढ़ गई।


✍️@poetramashankar #alonesoul
ef1dc68ef88311cdc4886537dfcf3b5b

Poet Ramashankar

पहाड़ो से गिरती  सितम ढाती  ये हिदायतें,
आज क्यूं? विचारों के साये दे रहे हैं हिदायतें,
ये असफलता अभी मुझे कितना सज़ा देगी
मारकर मुझको खुद रिहा हो जाएंगी हिदायतें।


✍️poetramashankar #reading
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile