Nojoto: Largest Storytelling Platform
atulrana5254
  • 29Stories
  • 68Followers
  • 116Love
    0Views

Atul Rana

  • Popular
  • Latest
  • Video
efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

*जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है, जो मुसाफिर थे*

*वो रास नहीं आये, जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।*

efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

*मिली जो फुर्सत तो आएंगे और पियेंगे ज़रूर ....*.

*सुना है तुम चाय बनाती हो तो गलियां महक उठती हैं !*

efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये

दिवाली की शुभकामनाएं

efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

ए रब मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहिन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
अगर वो कभी हो अँधेरे में तो उसका हमसफ़र उसके साथ रहे।
सदा उसके प्यार का दिया मेरी बहिन की राँहो में जला रहे
उन दोनों की जोड़ी हमेशा बरक़रार रहे
उस ऊपर वाले की दुआओं का हाथ सदा उनके सर पे बना रहे।

efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

*मुझ पर दोस्तों का प्यार,*  
*यूँ ही उधार रहने दो।*
*बड़ा हसीन है ये कर्ज़,* 
*मुझे कर्ज़दार रहने दो।*

efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ;
मेरी आंखें एक दस्तक दे देती हैं;
दुःख ये नहीं, वो दरवाजा बंद कर देते हैं;
खुशी ये है, वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं!
 😆😆

efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

कितना अधुराy😓 लगता हैं,
जब #बादल💭 हो और #बारिश💦ना हो,
#जिंदगी👦 हो और ⓟya₹ 👫 न हो 
जब #ऑखेँ👀हो, और #ख्वाब😍ऩ हो 
जब कोई अपना हो😘,और पास न होँ😘
efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

*खर्च कर दिया है खुद को पूरा तुम पर,*

*और तुम अब भी कहते हो की हिसाब अधूरा है।*💝

efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

यदि एक बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है तो डरे नहीं,
*क्योंकि*
आप एक गहरी खाई को दो छोटी छलांग लगाकर पार नहीं कर सकते ।

efd37d6708da53cae214cbfa934b8cb6

Atul Rana

इतना आसान नही होता,
अपने लिए जिंदगी जी पाना.....
आप अपनों को भी खटकने लगते हैं,
*जब आप अपने लिए जीने लगते है.....!!!!!*

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile