Nojoto: Largest Storytelling Platform
siddharthadan1659
  • 109Stories
  • 168Followers
  • 1.9KLove
    905Views

kalam_shabd_ki

Siddharth Dan, M.tech, MIAZ, PhD Scholar, NITJ

https://instagram.com/kalam_shabd_ki?igshid=ZGUzMzM3NWJiOQ==

  • Popular
  • Latest
  • Video
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

White किसी महफ़िल में लुटे हैं हम भी,
किसी कहानी में झूठे हैं हम भी।
समझो मत कि बस हम ही बिखरे हैं,
इस सफर में तुम भी कहीं टूटे हो।
कदर भले ना हो आज तुम्हें हमारी,
मगर इस दौड़ में हम भी पीछे नहीं हैं।

- मेरी कलम

©kalam_shabd_ki #Sad_Status
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

कुछ शिकवे-गिले से लगते हो,  
तुम कहो तो सारे मिटा दूँ क्या। 

दिल में छुपा है दर्द गहरा,  
तुम कहो तो, तुमसे छिपाऊँ क्या ।

तुम्हें लगता है मेरी मोहब्बत कम है,  
तुम कहो तो हर दिन जताऊँ क्या। 

पर अफसोस, तुम कुछ भी कहते नहीं,  
साथ होने का वादा, पर कभी रहते नहीं।  
दिल में हैं अनगिनत सवाल,  
तुम कहो तो सभी बताऊँ क्या। 

तुम शायद मुझे कभी समझ न पाओ,  
एक बार कह कर तो देखो,  
तुम्हें समझाऊँ क्या।

- मेरी कलम








.

©kalam_shabd_ki
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

ज़िंदगी की राह पर कभी नींद भी आती थी,
आज सोने का दिल भी नहीं करता,

छोटी-छोटी बातों पर आंसू बह जाते थे,
अब तो रोने की भी इच्छा नहीं रहती,
कभी खुद को सब कुछ दे देना चाहता था,
अब खोने की भी चाहत नहीं रह गई,

पहले शब्द भी कम पड़ते थे कहने को,
अब मुँह खोलने का मन भी नहीं करता,
कड़वे पल मीठे यादों में मिल जाते थे,
अब सोचने की भी फुर्सत नहीं मिलती।

- मेरी कलम









.

©kalam_shabd_ki
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

एक वक्त गुजरा है, एक गुजारना बाकी है,  
कुछ बिगड़ गया है, कुछ सुधारना बाकी है।  

सपनों की चादर में, कुछ धुंधले हैं निशान,  
कुछ अधूरे ख्वाबों का, अब भी इंतज़ार बाकी है।  

मंज़िल की राह में, कुछ कांटे चुभे थे,  
पर अब भी हौंसलों का सफर सवारना बाकी है।  

जो गिरते उठते थे, वो भी सबक बन गए,  
मगर सीख का पन्ना अभी पूरा भरना बाकी है।  

कुछ बातें दिल में दबी रह गईं,  
कुछ बातें कहने का हक़ अब भी बाकी है।  

एक वक्त गुजरा है, एक गुजारना बाकी है,  
कुछ बिगड़ गया है, कुछ सुधारना बाकी है।

- मेरी कलम

©kalam_shabd_ki
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

White People often claim ignorance out of selfishness, but in doing so, they miss out on something valuable.
















.

©kalam_shabd_ki #sad_shayari
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

White People often claim
ignorance out of selfishness,
but in doing so,
they miss out on something valuable.












.

©kalam_shabd_ki #love_shayari
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

White गलत न होते हुए भी गलत ठहराया गया,
सही होकर भी सही को साबित ना कर पाया गया।
यह जिन्दगी का एक अजीब सा अफसाना लगा,
गलत हो जाना ही आसान, सही होना कठिन लगा।
-मेरी कलम

©kalam_shabd_ki #Romantic
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

White काश एक बहन होती

आपदा विपदा की हरण करने वाली,
हंसी के पीछे छिपी मुस्कान को देख पाती।
कभी किसी भीड़ में खो जाता तो,
वो मुझे जरूर तलाशती।

हद से ज्यादा लड़कर थक कर,
उसकी गोद में सो जाता।
अपनी न सही, काश फिर भी,
एक बहन होती, जो मुझे अपना मान जाती।

हर दर्द, हर पीड़ा में,
उसके शब्दों का सहारा पाता।
काश कि एक बहन होती,
जो हर मुश्किल में साथ निभाती।

उसकी स्नेह भरी डांट में,
ममता की मिठास पाता।
रात के अंधेरे में भी,
उसके आंचल की छांव पाता।

हर ख़ुशी, हर ग़म में,
उसके साथ का एहसास पाता।
काश कि एक बहन होती,
जो हर पल मेरी सूरत सजाती।

जीवन की इस तन्हाई में,
उसके प्यार का दीप जलता।
हर दिन को रोशन करता,
उसका स्नेह भरा चेहरा।

काश कि एक बहन होती,
जो मेरे दिल की हर बात समझ जाती।
हर मोड़ पर, हर कदम पर,
मेरे साथ, मेरी परछाईं बन जाती।

-मेरी कलम

©kalam_shabd_ki #sad_shayari
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

जब-जब सोचता हूँ कि वो बदल गई होगी,
हर बार खुद को हताश पाता हूँ।
बात करने का मुझे भी शौक नहीं,
पर दिल को हमेशा वीरान पाता हूँ।
कम्बख्त इस मन को कैसे समझाऊं,
मोहब्बत से बड़ा आत्मसम्मान है।
हर बार टकराकर स्वाभिमान से,
खुद को यूं ही बेइज्जत पाता हूँ।
-मेरी कलम

©kalam_shabd_ki #HumTum
effc47f99a11324237798248417ebbb2

kalam_shabd_ki

एक वक्त था जब प्यार इंसान से करता था,  
और रोज़ मौत का भीख मांगता था।  
आज मोहब्बत उनसे हैं जिनकी अंत ही प्रारम्भ हैं,  
मैं मौत से डरता हूँ क्योंकि उनसे मिलना इतना मुश्किल है।
-मेरी कलम

©kalam_shabd_ki #mahashivratri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile