Nojoto: Largest Storytelling Platform
seemasingh5629
  • 404Stories
  • 141Followers
  • 6.0KLove
    19.8KViews

SEEMA SINGH

साहित्य समाज का प्रतिबिम्ब है💐

  • Popular
  • Latest
  • Video
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

White दवा होती है कड़वी ही ।
पर...
करती हर रोग का निदान ।।
भले ही....
वास्तविकता लगे बुरी ।
पर...
जीवन बना देती आसान ।।

🍁💐🪻💐🍁

©SEEMA SINGH dva
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

White समझ आ ही जाती है,,
प्यार में खामोशी भी ।
और कुछ जो बीच आया,,
फिर......
सुनाई न दे आगोशी भी ।।
प्यार को.....
प्यार ही रहने दो ।
तब्दील जो कहीं हुआ,,
फिर सदा रहे खामोशी ही ।।

🌺🪷🪻🪷🌺

©SEEMA SINGH love
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

White मौन रहना सदा ही,,
रोना बिखरना बस मन ही मन ।
सारे जवाब समय देगा,,
आने दो वो पल वो छन ।।
कर्तव्यपूर्ति हो जीवन में,,
स्वप्न बनेगा फिर दर्पन ।
कोई नहीं है किसी का कहीं,,
एकाकी है सबका जीवन ।।

🌺🪷💐🪷🌺

©SEEMA SINGH #summer_vacation
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

White हर पल साथ हो तुम मेरे,,
धड़कन में तुम बसते हो ।
जितनी सांसे चलती मेरी,,
सबमें तुम ही रहते हो ।।
एहसासों में, बातों में,,
बस कुछ तुम तो कहते हो ।
कहकर भी सब कह ना पाऊं,,
भावुक मन बन बहते हो ।।
जीवन भर का प्रेम यूं देकर
एहसासों से बांध लिये हो,,
अपना बना के रखना हर पल,,
प्रियतम तुम ही सबसे प्रिय हो ।।

🌺❤️💖❤️🌺

©SEEMA SINGH #Couple
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

लगा सिन्दूर चुटकी भर ,,
चूमा था जब माथा मेरा ।
तेरी बनी थी पूरी मैं ,,
ये जीवन हो गया तेरा ।।
भावुक थे बहुत ही हम,,
डूबे एक दूजे में फिर ।
स्नेहिल हृदय बसा रखना,,
रहूं बाहों में तेरे घिर ।।
पति, प्रियतम, दोस्त सब कुछ ,,
अब बने हो तुम मेरे ।
हर सांस में साथ रहना ,,
मेरी जिन्दगी हो ना बिन तेरे ।।
जो एहसास ना मिले कभी,,
वो सदा से ही मिले तुझसे ।
मुझे छोड़ कभी ना जाना तुम,,
मेरी जान भी बसती तुझमें ।।

💐🪷❤️🪷💐

©SEEMA SINGH Lovelife
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

White तुझे है कसम.....
 ना तू मुझसे रूठे ।
सांसों के रहते....
ये बन्धन ना टूटे ।।
स्नेहिल हृदय में...
है तुझको बसाया...।
जुदा थी जो खुशियां...
उन्हें मैंने पाया ।।
मेरे दिल में रहना तू यूं ही सदा...
वो रातें....
 वो बातें वो तेरा सहारा,,
तू मेरा जहां......।।

💐🪷❤️🪷💐

©SEEMA SINGH #emotional_shayari
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

White जब मैं बुलाऊं तब आना,,
जो मन करे तुम्हारा ।
तुम बुलाओ तो मैं आऊं,,
जो मन करे हमारा ।।
बिना मन....
 ना मैं आऊं ना तुम आना ।।
स्नेहिल मन में रहना तुम,,
वहां से कभी ना जाना ।।
सच कहना....
और सुनना भी सच ।
क्योंकि हमें प्रेम है,,
ये ना कोई बहाना ।।

🪷❤️💖❤️🪷

©SEEMA SINGH #Hope
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

White तुम्हारी यादों से ही,,
शीतल हो मन मेरा.....।
तेरे लिए ही है,,
अब हर अर्पन मेरा.....।।
तुम्हारी खुशी पर अपनी,,
हर खुशियां वार दूं ।
इतना भाते हो तुम मुझे कि,,
जी करे बलाएं उतार दूं ।।

💐🪷🪻🪷💐

©SEEMA SINGH #Moon
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

White प्यार करूंगी मैं तुमसे ,,
बेइंतहा.....
उम्र भर ।
खुशबू तुम्हारी रहेगी सदा,,
मुझमें बसी....
चाहे टूट जाऊं,,
या फिर..
बिखर जाऊं सूखकर ।।
शामों-सहर,,
बीत रहे...
एक तुम्हें महसूस कर ।।
रहना मेरे हृदय में,,
प्यार से...
तुम उम्र भर ।।

💐💖❤️💖💐

©SEEMA SINGH #flowers
f07a8627b60e8fa75c51166517e127c0

SEEMA SINGH

White तेरे प्यार के बिना ,,
 कुछ भी नहीं हूं मैं.....।
तेरे इन्तजार के बिना ,,
कुछ करती नहीं हूं मैं......।।
एक पल को सही,,
सामने आ जाओ तुम....।
मेरी जान तेरे बिना,,
कुछ भी नहीं हूं मैं....।।

🪷💖❤️💖🪷

©SEEMA SINGH shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile