Nojoto: Largest Storytelling Platform
kartikchadha8283
  • 21Stories
  • 27Followers
  • 67Love
    0Views

kartik chadha

  • Popular
  • Latest
  • Video
f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

Garm 
chai
ki 
pyali #Happy_holi
f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

बिखरोगे नहीं 
तो निखरोगे कैसे

f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

It wasn't you or me
Or either of us
Just an unfortunate event
Of lovers to liars #rain
f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

उमीद की किरण तलाशते, 
पहलुओं को सुलझाते सुलझाते,
एक दिन दर्द से तुम भी तिलमिलओगे।
मोहब्बत के रास्ते चलते चलते,
तुम भी एक दिन थक जाओगे।
तकलीफ़ की आह में ही सही, 
तुम भी जरुर कदम उठाओगे।
भुलोगे दर्द के जख्म या उसे ही भूल जाओगे।
जिंदगी की नाव पार करते करते,
अन्त मे केवल समझौता ही पाओगे।

¤roasted___life¤

f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

life 
from 
scatter 
to
settle

f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

वो बातें बन्द हो गई। 
वो रातें चन्द हो गई,
वो आंखें नम हो गई।
मेरे जीने का मकसद,
उसके वो आखिरी पल थे।
लेकिन अचानक उसकी
सांसे कुछ कम पड गई।
बताने की हिम्मत शायद वो जुटा ना सकी,
छुपाने की भी लाख कोशिशें की,
लेकिन नजरें चुराना ना सीख पाई।
Brain tumour से तो लड भी जाती, 
लेकिन पता नही जानबूज के ही हार गई ।
मानो मुझे दुखी करने का, 
वो आखिरी दाव खेल गई।
हर बार की तरह इस बार भी रूठा 
लेकिन इस बार वो मनाकर नही गई।

f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

We are required only to that extent, 
as others required in our life

©® roasted___life™ Requirement

Requirement

f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

ख़ुद को खोजने लगा, कितने दूर हूँ जा पाया,
उनके अल्फ़ाज़ सुनकर, लगा हूँ कुछ शायद छू पाया।
चलना पड़ेगा कुछ कदम और, मंज़िल है अभी कोसों दूर,
बिश्वास बहुत है खुदपर फिर भी जाने दिल है घबराया।

©®roasted___life खोज

खोज

f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

विकास 
इंग्लिश में कहें तो Development
जो दिखती है पर कभी समझ में नही आती,
जो बिकती है लेकिन ख़रीदारी समझ मे नही आती,
जो बढ़ती तो है पर बढ़ती नजर नही आती।

हज़ारों फिरते है इसी develoment की आस में,
पर development के नाम पे एक गुल्लक मिलती है।
जिसकी चाबी तो है, लेकिन खुलती नही है।

Development के नाम पर,
पेड़ों से ज्यादा आज गाड़ियां दिखती है।
हर चौराहे पे हुडनगियों की सेना दिखती है।
सोच के बजाए हर गली मोहल्ले के poster में बिकती है।
Solution के बजाय question raising में दिखती है।
आज घरों के बजाय केवल ईमारतें दिखती है।
सफलता सिर्फ BP डिप्रेशन में मिलती है।
आज शादियाँ पैसा ख़र्च करके होती है।
करप्शन की कमाई में लोगों की खूब आस होती है।
माँ बाप से ज्यादा उस पराई लड़की की चलती है।
आस्था एक गन के रूप में USE होती है।
समाचार में भी रेप गुंडागर्दी की गप चार मिलती है।

दिखती है पर समझ में नही आती,
बिकती है पर औकात नजर नही आती,
ये विकास की धारा बढती तो है,
पर बढ़ती नजर नही आती।

©®roasted___life™ विकास की धारा

विकास की धारा

f0a68db198ddc659283b898594b6e151

kartik chadha

Scatter to settle scatter to settle

scatter to settle #Quote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile