Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityashukla0261
  • 34Stories
  • 76Followers
  • 233Love
    0Views

Aditya Shukla

पानी सी फितरत है मेरी, हर सांचे में ढल जाता हूं, जिद भी बस इतनी है, अपनी राह खुद बनाता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

जिंदगी की तपिश को इस तरह से झेल रहे हैं,
बैठे कर बारूद में आग से खेल रहे हैं

(कोरोना योद्धाओं को समर्पित)

©Aditya Shukla #spark
f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

हम खुद हमसे ना रह पाए,
सारा तुम सा बनने में,
कितने दर्द छुपा बैठे हैं,
कोरे दिल के पन्ने में.
साथ तेरा तो ना मिल पाया, 
गिरने और सम्हलने में,
शायद दिल को सुकूं मिलेगा,
तन्हा तन्हा मरने में. #findingyourself
f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

काश के कुछ यूं हो, तू मुझे पुकारे और मैं तेरा
सरेआम हो जाऊँ
तेरे मेरे प्यार की जंग में
शांति का एलान हो जाऊँ
और कुछ ना हो पाऊँ तो बस इतना हो जाऊँ
कि मैं तेरे लबों की मुस्कान हो जाऊँ काश 

#indianapp

काश #indianapp

f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

मुश्किल वक़्त में मिली,
काम की कोई राय हो,
मेरे उसनींदे से जीवन में,
अदरक वाली चाय हो. #RIPHUMANITY
f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

संवेदना वो आपकी, ये प्यार है जो आपका,
विपत् काल में मिला, संसार है जो आपका, 
निश्छल मनोभाव से, सत्कार देखा आपका. 
क्रतज्ञ हैं हम आपके, आभार है जी आपका.

यूँ तो विपत् काल में, सहयोग सभी मांगते, 
बारी अपनी आने पर, सब अपनी राह मापते, 
राष्ट्रधर्म के पालन में,विश्वास मिला आपका, 
क्रतज्ञ हैं हम आपके, आभार है जी आपका.


जल्द विपत् काल से, ये देश निकल जाएगा, 
जो प्यार मिला आपसे,वो हमसे ना भुलाएगा,
हर कोरोना योद्धा को,सुव्यवहार मिला आपका, 
क्रतज्ञ हैं हम आपके, आभार है जी आपका. विपत् काल में कोरोना योद्धाओं की सेवा में समर्पित हर व्यक्ति को समर्पित.
🙏🙏🙏🙏

विपत् काल में कोरोना योद्धाओं की सेवा में समर्पित हर व्यक्ति को समर्पित. 🙏🙏🙏🙏 #विचार

f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

जो मेरी नजरों से बयान है
छुपाएं तो कैसे
आपकी मर्जी के मुताबिक
नज़र आएँ तो कैसे??

चला जो मुकदमा बेवफाई का अदालत मैं
मुद्दई भी उनका गवाही भी उनकी
मुख्तार भी उनका कचहरी भी उनकी
हम बेबसी को अपनी बताएँ तो कैसे

अरे कहते तो हम भी
बताते बहुत कुछ
दलीलें भी तुमको सुनाते बहुत कुछ
पर भरोसा हमारा मोहब्बत हमारी
यूँ इज़्ज़त तुम्हारी उछाले तो कैसे कैसे??

कैसे??

f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

उजालों मे ख्यालों के मैं अक्सर झूल जाता हूँ
तुम्हारी याद आते ही
मैं दुनिया भूल जाता हूँ.
🙏🙏 #alone
f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

कुछ इस तरह नजाकत से
मेरा हर ज़ख्म हरा कर गए
करीब आकर वो मेरे
मुस्करा कर गुजर गए #Dreams
f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

उसके लिए मैं सबसे लड़ सकता था
प्यार में उसके टूट कर बिखर सकता था
पर वो मुझ से दूर होना चाहती थी
तो मैं उस से दूर हो गया
इस से ज्यादा वफ़ा मैं क्या कर सकता था?? वफा

वफा

f153bedff9c7cc126f94b944e1124d5f

Aditya Shukla

उसके लिए मैं सबसे लड़ सकता था
प्यार में उसके टूट कर बिखर सकता था
पर वो मुझ से दूर होना चाहती थी
तो मैं उस से दूर हो गया
इस से ज्यादा वफ़ा मैं क्या कर सकता था?? वफा

वफा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile