Nojoto: Largest Storytelling Platform
raushanrajput6771
  • 121Stories
  • 764Followers
  • 1.3KLove
    4.5KViews

Raushan Rajput

insta id vbraushan

https://www.youtube.com/user/vbroshan1

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput

जय छठी मैया

जय छठी मैया #Shayari

f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput

#jaishreekrishna 
कृष्ण ही सार है

#jaishreekrishna कृष्ण ही सार है

f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput

f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput

अश्रु जल निर्झर बहे जब कष्ट किसी को होय

लाख जतन  करले  कोई  रोक सके  ना कोय

जिसपर बीते  वो ही जाने  कितनी  पीड़ा होय

कर्म का ही सब खेल बताए मर्म ना जाने कोय

©Raushan Rajput
f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput


सोलह सृंगार 

तुम सोलह सृंगार करना मैं तुम्हे अपलक निहारूँगा।ऋषभ अपनी नयी
 नवेली पत्नी के सिरहाने उसके गेसुओं को संवारते हुये कहता।शायद 
ये शब्द उसकी पत्नी निशि को अंदर से प्रफुल्लित कर देती है।निशि भी
 ऋषभ का हाथ अपने हाथ मे लेकर बड़े ही प्यार से कहती है।मेरा सजना
 सवरना अगर आपको इतना ही प्रिय है तो मेरे नाथ मैं सजूंग ठीक उसी 
तरह जैसे आपको पसंद हो।मुझे भी अच्छा लगेगा जब मैं सज संवर कर
 आपके सिराहने आकर लेटूंगी और आप मुझे यूँही अपलक निहारते हुये
 मेरी लटों के साथ अठखेलियां करेंगे।मैं भी आपके प्रेम में निशब्द 
निर्विकार अपनी सुध बुध खोकर आपको अपने आलिंगन में भर लुंगी।
आह कितना मनमोहक ये पल जब ऋषभ और निशि दोनों एक दूसरे
 से इतनी प्यारी बातों को अंजाम दे रहा था

आगे जारी है

©Raushan Rajput
f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput

खुद थे सवार टोकरी में यमुना की धार में
हाथ पिता के तभी ना डगमगाये मूसलाधार मे

कहते है अगर साथ हो कान्हा का सफर में
कट जाएंगे विपदा सभी  जो आये डगर में

एक वही हैं अनेक वही हैं यत्र ओ सर्वत्र वही हैं
साधना हो या हो प्रार्थना कोई सबका मंत्र वही हैं

उनकी रची दुनियां है उनकी रची लीला है सारी
करबद्ध करो याचना तो हर लेंगे पीड़ा वो तुम्हारी

कान्हा की भक्ति में तुम बस भाव को रखना
हो डगर फिर कैसा भी कान्हा का काम है चलाना

खुद को कभी डरने नही देना है तुम्हे किसी हार में
हरि हैं साथ तो कभी डूबने ना देंगे तुम्हे मजधार में
खुद थे सवार टोकरी....................................

©Raushan Rajput
  #Devotional #kanha #series
f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput

वादा करो की तुम भी सनम मुझको
मेरी तरह ही प्यार करोगी।

मुमकिन है तभी अब मिलना मेरा तुमको
मुझसे तुम जब ये इकरार करोगी।।

मेरी भी चाहत है सनम की तुमको भी 
मेरी यादों की हिचकियां आयें।

तुम भी कहो वैसे ही मुझसे प्यार है तूमको
हो जाऊँगा तेरा अगर ये इजहार करोगी।।

©Raushan Rajput
f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput

जब रचते हैं लीला  राम  फिर तू होता क्यूँ परेशान

चलाये जब दुनियां  राम  फिर तू होता क्यूँ परेशान 

हमारा काम है  चलना  चलाये  वो  रास्ते  जिसपर 

रचे जो खुद ही सारा धाम फिर तू होता क्यूँ परेशान

©Raushan Rajput
f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput

ना झूठ बोलता हूँ मैं ना झूठे वादे मेरे
चाँद पर गया चन्द्रयान अब फलक हैं मेरे 

तू जो कहे जानू तो अब चाँद भी आयेगा
सोलह सत्रह क्यूँ  तारे भी हजार आयेगा

विक्की कौसल है लायर बेबी झूठा उसका वादा है
मुझमे है चन्द्रयान सा फायर मेरा सच्चा वादा है

चाँद तारों को क्यूँ कहूँ की तू रुक जा जरा 
मेरा है इश्क मुकम्मल अब सब कुछ है पूरा

ना झूठ बोलता हूँ मैं ना झूठे वादे मेरे
चाँद पर गया चन्द्रयान अब फलक हैं मेरे

तू जो कहे जानू तो अब चाँद भी आयेगा
सोलह सत्रह क्यूँ  तारे भी हजार आयेगा

©Raushan Rajput
  #तेरे वास्ते

#तेरे वास्ते #Poetry

f20080f3df7a7c37b01e2a81e529ae53

Raushan Rajput

दर पे तेरे देखो आया
धूप और दिये जलाया
                    सर को भी पटका मैं भोले
                    अब तो मेरी सुध तू लेले
कब तलक भटकूँ मैं दानी
अब तो हर लो मेरी परेशानी
                   कोई भी दर ना मैंने छोड़ा
                   सुबह और शाम मैं दौड़ा
जिसने भी जहाँ जहाँ कहा मुझको 
ढूंढने  हर  जगह  गया  मैं   तुझको
                  अब तो मेरी सुन लो अर्जी नाथ मेरे
                  हार कर सब कुछ मैं हूँ आया द्वार तेरे
दर पे तेरे देखो आया
धूप और दिये जलाया
                    सर को भी पटका मैं भोले
                    अब तो मेरी सुध तू लेले

©Raushan Rajput
  #Devotional #Poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile