Nojoto: Largest Storytelling Platform
shaliniupadhyay2497
  • 21Stories
  • 25Followers
  • 149Love
    0Views

Shalini Upadhyay

Artist

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

एक तुम्हारे नाम पर रुक जाते हैं हर ख्वाब मेरी आंखों के,
 मैं हर रोज़ उन ख्वाबों की ताबीर ढूंढती हूं ..
कब तक तलाशू तुमको ख्वाबों के भरोसे,
 मै अब किस्मत की रेखाओं में तुम्हारा नाम ढूंढती हूं.. 
तुम्हारी आंखों में मैं अपने लिए प्यार ढूंढती हूं,
 जो सुकून दे मुझे तुम्हारी बातों में वो अल्फाज ढूंढती हूं..
@शालिनी उपाध्याय

©Shalini Upadhyay #poetries
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

Pyar quotes in Hindi "
गर करूं सवाल तो जवाब दोगे
या खामोशियों में फिर कुछ पल गुज़ार दोगे..,
रुत, फिजाएं, मौसम बदलते गए साल दर साल,
कहो किस-किस पल का हिसाब दोगे...!

"
© Shalini Upadhyay

©Shalini Upadhyay
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

आज़मा ले जिंदगी, कौन सा पहली दफा है..
 न तू हारी, न हम हारे, ये ही सच्ची वफाएं हैं ,
कह दो हवाओं से यूं आंधियों से न डराएं,
हमने तूफानों में भी दिए जलाएं हैं ।
                                                       @शालिनी उपाध्याय #
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

बहुत लंबा सफर रहा, यहां तक आने में.. . जैसे रात नहीं कटती, किसी के जाने से.. 
कौन कहता है
 ये तुम्हारे बस की बात नहीं,
 तुम हौसला तो करो,
तकदीर बदल जाती है 
महज़ सोच बदल जाने से ..

©शालिनी उपाध्याय #
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

ऐसे वक्त भी कभी-कभी ही आते हैं,
जब खुद से खुद को ढूंढने हम लग जाते हैं आदत तो बहुत है भूलने की हमको 
एक तुमको ही भूल कर 
ढूंढने हम लग जाते हैं ..
     © Shalini Upadhyay #
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

करो कुछ ऐसा कि नाम रह जाए,
 इस धरा का कर्ज़ थोड़ा माफ हो जाए,
 देख लो उन घरों को जहां चिराग नहीं, 
शायद इंसान का इंसान पर ईमान रह जाए,
अपनी आत्मकथाओं के रचयिता, 
रचो कुछ ऐसा कि इतिहास बन जाए।
© शालिनी उपाध्याय #salute_to_martyrs #nationfirst #warriors
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

कुछ तो गलतफहमियां होनी भी चाहिए,
वरना 
चेहरे और दिल में अंतर बहुत होता है...
©Shalini Upadhyay #
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

कितने खत लिख चुकी हूं,
प्रिये तुम्हारे नाम से!
 तुम पढ़ते भी हो या रख देते हो?
 फिर पढ़ने के नाम पे....
 © Shalini Upadhyay #diaries
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

अंधेरा है ....... गुज़र जाएगा
वक्त है........... संभल जाएगा
 सीखा यही है बचपन से
ये वक्त भी निकल जाएगा...

संजो लो इस पल को,
अपनों का साथ है,
कल यही काम आएगा....
©Shalini Upadhyay #stayhome_staysafe #lockdown2020
f2217c6f4071879906877280daded327

Shalini Upadhyay

आज पूछेंगे दिल से ..
बड़ी सख्त जान हो,
           इतनी बार टूटे 
               पर टूटे नहीं हो !!
©Shalini Upadhyay #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile