Nojoto: Largest Storytelling Platform
priti2200229858362
  • 31Stories
  • 16Followers
  • 357Love
    933Views

Priti

मैं एक लेखक हूं और मैं आपके लिए लायी हूं बहुत रुचिकर शायरी जो आप सबको बहुत पसंद आएगी

https://youtube.com/@voice-preet

  • Popular
  • Latest
  • Video
f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

उसे जाने की जल्दी थी
तो मैं आँखों ही आँखों में,
जहाँ तक छोड़ सकता था
वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

©Priti
  #ramadan जाने की जल्दी थी

#ramadan जाने की जल्दी थी

f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।
Ek Ye Khwahish Ki Koi Zakhm Na Dekhe Dil Ka,
Ek Ye Hasrat Ke Koi Dekhne Wala To Hota.

©Priti
  #BudhhaPurnima एक है ख़ुवायश

#BudhhaPurnima एक है ख़ुवायश

f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

तलाश उसकी करो जो किसी के पास न हो,
भुला दो उसे जिस पर विश्वास न हो,
हम तो अपने ग़मों पर भी हँस पड़ते हैं,
वो इसलिए कि सामने वाला उदास न हो।

©Priti
  #dilkibaat तलाश करो

#dilkibaat तलाश करो

f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

दिल से महसूस कर सकते हैं उस दर्द को,
जो तेरी कलम ने एक-एक करके तराशा है।
दिल से महसूस कर सकते हैं उस दर्द को,
जो तेरी कलाम ने एक करके तराशा है।

©Priti
  #Likho दिल से महसूस कर

#Likho दिल से महसूस कर

f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

वीनस करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं,
वरना कागजों पर लफ्जों के जनाजे बढ़ जाते हैं।
शुक्र करो के हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं,
वरना कागज़ों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठाते।

©Priti
  #alone विनाश करो की हम

#alone विनाश करो की हम

f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

ये सच है कि हम प्रतिबद्ध हैं,
क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है,
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं,
दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है।
ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं,
क्यों कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पता है,
आंख में आंसू तो हम छुपा सकते हैं,
दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चलता है।

©Priti
  #Likho ये सच है कि

#Likho ये सच है कि

f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

#HappyStorytelling भजन
f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा करार रिश्ते में,
कैसे कह दूँ कि लेन नहीं आता।
बहुत दर्द है ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कहूं कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।

©Priti
  #Leave बहुत दर्द है ए जान

#Leave बहुत दर्द है ए जान

f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम,
तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।

©Priti
  #Flower धारकते हुआ दिल का

#Flower धारकते हुआ दिल का

f2450772df2f97814619867522cedc90

Priti

साकी को गिला है कि उसकी बिकती शराब नहीं,
और एक आंख में होश में नहीं आती।
साकी को गिला है के उसकी बिकती नहीं शराब,
और एक तेरी आंखें हैं होश में आने नहीं देती।

©Priti
  #alone साकी को गिला

#alone साकी को गिला

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile