Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9137207810
  • 56Stories
  • 200Followers
  • 1.0KLove
    4.5KViews

Abhi

सायर

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

मेरी उदासी को पागलपन
मत कहो यारो 
ये वो तोफा है 
जो मुझे उस बेबफा की
मोहब्बत से मिला है

©Abhi
  #love
f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

 टूटते तारो का परवाह 
जिस तरह आकाश नही करता 
उसी तरह छूटते रिस्तो का परवाह 
तुम भी ना करना प्रिया

©khamoshiyan
  #SAD
f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

 उस गली से भी अक्सर
अकेले गुजरा हु में
जिस गलीमें महबूब के हाथो में
हाथ रखकर चलने की
इल्तजा थी

©khamoshiyan
  अधूरे ख्वाब 💔

अधूरे ख्वाब 💔 #Shayari

f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

आजाओ ना 
कुछ इस तरह से लड़े हम आज
वो कल याद आए 
कुछ ऐसा बनजाए पल ये
जो हमेशा याद रेहजाए
थोड़ी देर बाद तो पराया 
हो ही जाएगी तु
पर कभी याद आएगी इस पल की
तो आखों में आशू आजाए

©sayar_abhi
  #SAD
f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

आज जिस आंखो में मेरे लिए
नफरत भरा है ना 
कल उसी आखों में मेरे लिए 
प्यार का अरमान भरा होगा 
पर उस अरमान को पढ़ने के 
लिए में जिंदा रहूंगा कहा

©sayar_abhi
  #SAD
f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

बहुत दिन होगए
इस दरमियान ना उनसे कोई 
संदेश आया ना मेने ही भेजना 
जरूरी समझा 
सायद वो खुश है अपनी दुनिया में
और मे उनको सताऊ
ये जरूरी नहीं समझा

©sayar_abhi
  #sad
f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

एक बार सोचो तो जरा दिल से 
मुझसे तो पिछा छुटजाएगी आप की
पर मेरी इश्क से पिछा 
छुड़ावोगी कैसे 
जरा पूछो ना खुद की दिल से 
जहा अभी भी मेरा नाम लिखा है
उस नामको मिटाओगी कैसे
हां जानता हूं आपके दोस्त बहुत है
 आप उनके साथ खुश रहोगे हमेशा
पर कभी ना कभी मेरी याद आयेगी 
तो साथ में आशू भी तो आएगी
उन आशू को दुनिया की भीड़ में
छुपासकोगी कैसे

©sayar_abhi
  #sayari
f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

हम अनजान बनके आए थे 
तेरी सेहरो में
अब अनजान ही बनके लौट रहे 
है खुदकी ही गलियों में
बस छोड़ रहे तो कुछ यादें
है और जख्म जिंदगी की 
हर बार गिरा हु यहां में 
खुद की ही निगाहों में

©sayar_abhi
  #सायरी
f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

में हमदर्दी ही नही मांगरहा आप से
हमदर्दी के साथ साथ 
आप की नाराजगी भी मांगरहा हूं
क्योंकि रिश्ता मजबूत वो होता है
जहा हमदर्दी और नाराजगी दोनो 
होता है

©sayar_anzan
  #love
f30133ca2254fe146c0e8770b5e441f4

Abhi

हम यू ही राख हुवे किसी की 
मोहब्बत के लिए 
और सुना हूं वो केहेती है 
किसी और के हो गए हम

©sayar_anzan
  #Sad💔

Sad💔 #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile