Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1002493349
  • 3Stories
  • 4Followers
  • 25Love
    0Views

साहित्य कुंज

  • Popular
  • Latest
  • Video
f38fa58054596ccf8a91fc03fe7d6a95

साहित्य कुंज

प्यार किसको बांटे .....

नफरत भरी दुनिया में , प्यार किसको बांटे।
प्यार से जिससे मिला , वही दौड़कर काटे।।
राहों में संभलते चला , मुश्किलों को काटा। 
वो हर जख्मों पर  , घाव  दे देकर के देखें।।
नफरतें भरी दुनिया में प्यार किसको बांटे..

आशियाना बना कर निगाहें किसको ताके।
अब सफ़र किसके साथ चल कर के बांटे।।
कुछ लम्हों की  यादों में , ग़ुम हो  कर देखेे।
आहटें ऐसी है , दिल के दरवाजे से झांके।।
नफरतें भरी दुनिया में प्यार किसको बांटे..

करवटें बदलती  रही , रात भोर  को झांके।
ख़्वाब हकीकत हो रात  उजालों में झांके।।
यश बेशुमार  चाहतों को , वक्त कैसे समेटे।
अकेले - पन की  जिंदगी , बार-बार  डांटे।।
नफरतें भरी दुनिया में प्यार किसको बांटे..

   यशवंत राय श्रेष्ठ (दुबौली गोरखपुर)
  स्वरचित व मौलिक  07/09/2020 प्यार किसको बांटे .....

नफरत भरी दुनिया में , प्यार किसको बांटे।
प्यार से जिससे मिला , वही दौड़कर काटे।।
राहों में संभलते चला , मुश्किलों को काटा। 
वो हर जख्मों पर  , घाव  दे देकर के देखें।।
नफरतें भरी दुनिया में प्यार किसको बांटे..

प्यार किसको बांटे ..... नफरत भरी दुनिया में , प्यार किसको बांटे। प्यार से जिससे मिला , वही दौड़कर काटे।। राहों में संभलते चला , मुश्किलों को काटा। वो हर जख्मों पर , घाव दे देकर के देखें।। नफरतें भरी दुनिया में प्यार किसको बांटे.. #shadesoflife

6 Love

f38fa58054596ccf8a91fc03fe7d6a95

साहित्य कुंज

क्षण भर यह जीवन.......

रेत के घरोदों को है , बार - बार  बिखरना।
अमृत से  जीवन को , बार-बार  संभालो।। 

लहरों जैसा है जीवन , लहराता  ही  रहेगा।
साहिल जैसे  किनारे  , दिखातें  ही  रहेगें।।
उम्मीदों का पंछी ,  पंख फड़फड़ाता रहेगा।
उफनते हुए ज्वारों में , गोते लगाता रहेगा।।
रेत के घरोदों  को है , बार - बार  बिखरना।
पल भर के जीवन को , बार-बार संभालो।।

खुली किताब सी ए जीवन खुल कर रहेगा।
राज़ छुपाने  की तिजोरी , कभी  न बनेगी।।
विरासत में तुमको जो कुछ भी हो मिलेगा।
मुकम्मल उसे सौंपने की जिम्मेदारी रहेगी।।
रेत के घरोदों  को है , बार - बार  बिखरना।
क्षण भर यह जीवन  बार - बार  संभालो।।

बिन पूछे "राय' की भरमार  मिलती रहेगी।
तराशी हुई हुनर तुम्हें कहीं भी न मिलेगी।।
"श्रेष्ठ" उम्मीदों का रहबर कहीं न मिलेगा।।
पसीनों में लतपत तुम्हें यश कीर्ति मिलेगी।
रेत के घरोदों को है , बार - बार  बिखरना।
क्षण भर यह जीवन , बार - बार संभालो।।

   यशवंत राय श्रेष्ठ  ( दुबौलि गोरखपुर )
   प्रमाणिक व मौलिक (27/08/2020) क्षण भर यह जीवन.......

रेत के घरोदों को है , बार - बार  बिखरना।
अमृत से  जीवन को , बार-बार  संभालो।। 

लहरों जैसा है जीवन , लहराता  ही  रहेगा।
साहिल जैसे  किनारे  , दिखातें  ही  रहेगें।।
उम्मीदों का पंछी ,  पंख फड़फड़ाता रहेगा।

क्षण भर यह जीवन....... रेत के घरोदों को है , बार - बार बिखरना। अमृत से जीवन को , बार-बार संभालो।। लहरों जैसा है जीवन , लहराता ही रहेगा। साहिल जैसे किनारे , दिखातें ही रहेगें।। उम्मीदों का पंछी , पंख फड़फड़ाता रहेगा। #findingyourself

4 Love

f38fa58054596ccf8a91fc03fe7d6a95

साहित्य कुंज

श्रीराम शरणम्........

तुम्हें समर्पित करता हूं,तेरा ही घर बार तुम्हें।
भर आंखों में नीर लिए ,भेंटू भर-भर अंकवार तुम्हें।।

सुनते सुनाते आया ही हूं,चौदह साल बनवास तुम्हें।
पांच सौ सालों से ज्यादा,किसने दिया है बनवास तुम्हें।।

इस धरा के तुम हो राजा,समर्पित सब संसार तुम्हें।
फिर से समर्पित करता हूं सनातन की सब लाज तुम्हें।।

यश मंगल हो तेरे  जैसा,फिर से लाना है रामराज तुम्हें।
सनातनी की रही विवशता, मिलकर सब ने किया प्रतिकार तुम्हें।।

जेष्ठ श्रेष्ठ सबके बंधु बांधव,करता हूं बारंबार जय जयकार तुम्हें।
तुम्हें समर्पित करता हूं, तेरा ही घर बार तुम्हें।।

       यशवंत राय श्रेष्ठ (दुबौली गोरखपुर) श्रीराम शरणम्........

तुम्हें समर्पित करता हूं,तेरा ही घर बार तुम्हें।
भर आंखों में नीर लिए ,भेंटू भर-भर अंकवार तुम्हें।।

सुनते सुनाते आया ही हूं,चौदह साल बनवास तुम्हें।
पांच सौ सालों से ज्यादा,किसने दिया है बनवास तुम्हें।।

श्रीराम शरणम्........ तुम्हें समर्पित करता हूं,तेरा ही घर बार तुम्हें। भर आंखों में नीर लिए ,भेंटू भर-भर अंकवार तुम्हें।। सुनते सुनाते आया ही हूं,चौदह साल बनवास तुम्हें। पांच सौ सालों से ज्यादा,किसने दिया है बनवास तुम्हें।। #shore

5 Love


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile