Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubham1964
  • 30Stories
  • 82Followers
  • 212Love
    0Views

SHUBHAM

कलमकार हूं, कलमों से खेलता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

चलै चलै पैर जलै है, हो भैया
फिर भी चलै हियौ, हो भैया.
हमरा सब के समझे वाला कोय नय है,
सब अपने-आप में मगरूर रहय है हो भैया,
हमै सब देश के किसान-मजदूर हियैय हो भैया।

दिल्ली के दिलवाला, हमही सब बनैलियैय,
सूरत के सूरतिया में, आपन हाथ बटैलियय।
फिर भी काहे सब से कमजोर हियैय हो भैया,
हमै सब देश के किसान, मजदूर हियैय हो भैया।

देशवा के जीडीपी हमरे पर टिकल रहे हय,
ई अमीर और अर्थव्यवस्था हमरे से चले हय।
ई रोडवा, मकनमा जे सगरो दिखे हय,
हमरे सब के खून-पसीनमा से, ई सब बनल हय।
तभियो हम्मर सब के इज्जत बड़ी दूर दिखै है हो भैया,
हमै सब देश के, किसान मजदूर हियैय हो भैया।

हर बार चुनावा में हम्मर सब के मुद्दा उठैय हय,
चौक-चौराहा और चैनलबो पर दिखे हय।
हर पार्टी के घोषणा-पत्र भी बनैय हय,
नेतबा सब हाथ जोड़ी, उ घड़ी आगे झुके हय।
तइयो पाँच साल तक ध्यान न धरे है हो भैया,
हम देश के किसान मजदूर हियैय हो भैया।

देश के आत्मनिर्भर बनाबेला बात, अभी चलब करैय हय
बीस, बारह जीरो वाला मामला हमरा कुछ न बुझबै हय।
एक बात हम्मर सब के, सभी याद रखिहे,
हमरा पीछे छोड़, देश कहीयो आत्मनिर्भर न बन पइहें।
तपती दुपहरिया में नंगे पांव न सब चल पैतय,
मोदीजी के वादा में कोई मरहम न दिखै हय। 
भुखल, प्यासल पूरे देश नापे के मजबूर हियय हो भैया,
हमै सब देश के आत्मनिर्भर बनवे वाला किसान-मजदूर हियै हो भैया।
                     ~शुभम् कुमार...✒️

f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

न जाने देश को किसकी नजर लग गई। आफत कम होने का नाम नहीं ले रही।
"मदारी" के साथ आज "डफलीवाले" भी चले गए।
😢😢😢
#RIP
💐💐💐💐
f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

#वो मुझे अपना जान बताती है...

वो इठलाती है, बलखाती है..
थोड़ा ज्यादा ही पगलाती है।
कुछ ऐसे है नाटक उसके..
बस प्यार-प्यार चिल्लाती है।
खुद हंसती, मुझे हंसाती है..
मैं रूठूँ तो वो मनाती है।
जैसी भी हो, मेरी रानी है..
मुझे अपना जान बताती है।
नखरे उसके पूछो ही मत..
कुछ ज्यादा ही मुँह फूलाती है।
कभी थोड़ी सी जब बात न हो..
बिन खाए ही सो जाती है।
मैं रानी हूँ तेरे दिल की..
अपना राजा मुझे बताती है।
वादे की बड़ी पक्की है..
बड़ा सच्चा प्यार निभाती है।
जीवनभर संग चलूंगी तेरे..
कहकर मुझपे सारा हक जताती है।
जैसी भी हो, मेरी रानी है..
मुझे अपना जान बताती है।
                           -शुभम्...✒

f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

#वो मुझे अपना जान बताती है...

वो इठलाती है, बलखाती है..
थोड़ा ज्यादा ही पगलाती है।
कुछ ऐसे है नाटक उसके..
बस प्यार-प्यार चिल्लाती है।
खुद हंसती, मुझे हंसाती है..
मैं रूठूँ तो वो मनाती है।
जैसी भी हो, मेरी रानी है..
मुझे अपना जान बताती है।
नखरे उसके पूछो ही मत..
कुछ ज्यादा ही मुँह फूलाती है।
कभी थोड़ी सी जब बात न हो..
बिन खाए ही सो जाती है।
मैं रानी हूँ तेरे दिल की..
अपना राजा मुझे बताती है।
वादे की बड़ी पक्की है..
बड़ा सच्चा प्यार निभाती है।
जीवनभर संग चलूंगी तेरे..
कहकर मुझपे सारा हक जताती है।
जैसी भी हो, मेरी रानी है..
मुझे अपना जान बताती है।
                       -शुभम्...✒

f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

खुशियों से भरी बेटी देता है,
उसकी हथेली में जन्नत समेटे देता है.
तुम्हें मिल गई है तो जरा सहेज कर रखना,
खुदा किस्मतवालों को बेटी देता है.

f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

जो इश्क है हमसे,
तो तुम इजहार क्यूँ नहीं करते.
क्या कहा..खतरों के खिलाड़ी हो,
तो तुम प्यार क्यूँ नहीं करते.

f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

खाक चाहत थी उसे मुझसे,
बस उसमें एक कला थी..
रोने पर हंसाने की..
रूठने पर मनाने की..
मीठी बातें कर फंसाने की..
और कमबख्त मैं, 
उसकी इस कला को मोहब्बत समझ बैठा।

f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

माना होंगे लाख चाहने वाले उसके, पर वो तो मेरी दीवानी है।
सारे बाजीराव ही बन खड़े तो मैं क्या करूँ..??
वो तो मेरी मस्तानी है।

f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

किसी की हंसी का कायल होना पड़ता है,
किसी की नज़रों से घायल होने पड़ता है।
ये कोई आसान काम नही है मेरे दोस्त,
मोहब्बत के लिए इंसान को पागल होना पड़ता है।
                ~शुभम्..🖋️

f441448178c88503ef565822c8ec7b48

SHUBHAM

मुस्कुराने की आदत है, इसलिए मुस्कुरा लेता हूँ,
थोड़ी शौकीन हूँ शायरी है, दो-चार लाइनें गुनगुना लेता हूँ।
उसे जाना था छोड़ कर, तो वो चली गई, मेरा क्या...?
बस यही सोच सोचकर दिल को बहला लेता हूँ।
                          ~शुभम्..🖋️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile