Nojoto: Largest Storytelling Platform
vardaan1919
  • 33Stories
  • 17Followers
  • 255Love
    0Views

Rahul sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

जीवन का हर लम्हा, मैने ख़ुशी से गुजारा था।
अपने दम पर ही मैने, अपनी जिंदगी को संवारा था।
निकला था कुछ सपनो को लेकर एक छोटे से गाँव से।
हाँसिल की हर वो मंजिल,और पहचान बनाई अपने नाम से।
पर एक वक्त आया ऐसा, जब लोग मुझसे जलने लगे।
धीरे धीरे मेरे सपने, खत्म से होने लगे।
पर मैं हारा नही फिर भी,और वक्त से लड़ना पड़ा।
पर जब लड़ न सका परिस्थितियों से,
तब फन्दे पर लटकना पड़ा।    
#shushant_ki_awaj                                        
By Rahul Sharma... #shushant_ki_awaj #shushant_singh_rajput
f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

वाह रे! इंसान,
जब तू मंदिर के अंदर जाता है,और भगवान के पैर छूता है, तो उस वक्त तुझे लगता है कि भगवान तुझे देख रहे है,तुझे सुन रहे है। बड़ा सीधा बन जाता है तू उस वक्त।
और जब तू मंदिर के बाहर होता है और दिन भर अन्याय,पाप,अहंकार करता है
तब तुझे रत्ती भर ख्याल नही आता, कि उस वक्त भी भगवान तुझे देख रहे है।
👿
                              By Rahul Sharma... #इंसानियत #motivetional
f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

माँ-बाप कोई कसर नही छोड़ते, अपनी औलाद को अच्छा बनाने में।
😢
लेकिन कुछ औलाद भी कोई कसर नही छोड़ती,
अपने माँ-बाप को नीचा दिखाने में।
                          By Rahul Sharma... #motivetional #parents #maabaap #suvicharindia
f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

दोस्तो,
माँ-बाप के अलावा ऐसा कोई संसार मे दूसरा है ही नही, जो आपकी हर परिस्थितियों में साथ दे।
क्योकि जब तक उनमें साँस है, वो आपको दुखी देख ही नही सकते।
 इसलिए आप दिन भर जहाँ भी रहे, कुछ भी करे।
पर शाम को दो पल अपने माँ-बाप के साथ जरूर बिताना।
हो सके तो उनके पैर दबा देना।
सच में उनकी उम्र बढ़ जाएगी यार।
                     By Rahul Sharma... #motivetion #india #maabaap
f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

मेरे प्यारे मित्रो,
 आपने अपने बीते दिनों में क्या किया,किसके दिल को चोट पहुँचाया, किसे धोखा दिया और कितने साल तुमने बर्बाद कर दिए।
इसकी चिंता करना छोड़ दो।
और आज से ही संकल्प लो,
कि अब जितने भी साल मेरे बर्बाद हुए है
अब इसके आगे एक साल भी बर्बाद नही होने देंगे।
“जब लगन सच्ची होती है, तो ईश्वर भी साथ देता है”

                          By Rahul Sharma... #motivation with vardaan sharma #india

#Motivation with vardaan sharma #India #अनुभव

f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

देखिए दोस्तो,अगर आपको जिंदगी में सफल होना है, तो 
दुसरो के अंदर कमियाँ निकालना बन्द कर दीजिये।
और खुद के अंदर कमी निकालना शुरू कर दो।
क्योकि तुम्हारे हिस्से की परीक्षा तुम्हे खुद देनी होगी
दूसरा नही देगा।
                     By Rahul Sharma... #motivetion #indiathought #india
f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

अपना बना कर, कुछ दिन में बेगाना बना दिया।
😢
और जब भर गया दिल, तो मजबूरी का बहाना बना लिया। #devotional
f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

😢😢😢
शुरू शरू में जब आपको प्यार होता है।
तो उस समय आप चाहे जैसे भी हों, गलत या बुरे।
सामने वाला फिर भी तुम्हे बहोत चाहेगा।
पर साहब, जिस दिन सामने वाले का दिल तुमसे भर गया।
उसी दिन वो आप मे कमी ढूंढने लगेगा।
की यार उसकी तो शादी हो चुकी है, उसका तो बच्चा हैं,  और यही सोचकर किसी दूसरे से प्यार करने लगेगा।
और फिर आप जियो या चाहे मरो उसे घंटा फर्क नही पड़ेगा।
😢😢😢
f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

No Tobacco Day  गलत आदतों की तरफ हम लोग बहोत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं।
क्योकि उनको करने में हमे कोई मेहनत नही पड़ती।
नशा और धूम्रपान आपके शरीर को दिन रात मौत के मुँह में घसीटता जा रहा है।
अपने लिये ना सही कम से कम अपनो के लिए जियो।
                          By Rahul Sharma... #No_Tobacco_Day #nojoto #motivetion
f4ed96a3690bda7604bee7db22381391

Rahul sharma

जब इंसान का दिल कही और लग जाता है।
तो आपके रोने और तड़पने से उसे रत्ती भर भी फर्क नही पड़ता।
क्योकि कल तक जिसकी खुशी आप मे थी।
आज किसी और में है।
😢😢😢

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile